अजयगढ आंगनबाडी कार्यकर्ता की अनन्तिम सूची जारी चयन के विरूद्ध दावे/आपत्तियां 02 अक्टूबर तक
उन्होंने बताया कि आंगनबाडी केन्द्र पाण्डेयपुरवा में श्रीमती पार्वती कोंदर एवं वार्ड नम्बर 07 नगर परिषद अजयगढ में श्रीमती श्याम बाई कोंदर का आंगनबाडी कार्यकर्ता के पद चयन किया गया है। पदों के चयन के विरूद्ध दावे/आपत्तियां दिनांक 26 सितंबर से 02 अक्टूबर 2018 तक कार्यालयीन समय में परियोजना एकीकृत बाल विकास परियोजना, अजयगढ जिला पन्ना में लिए जाएंगे। नियत तिथि के पश्चात् प्राप्त अभ्यावेदन मान्य नही होंगे।
समाचार क्रमांक 356-3044
Comments
Post a Comment