Posts

Showing posts from May 22, 2018

कलेक्टर ने सुनी 183 आवेदकों की समस्याएं

Image
पन्ना 22 मई 18/आमजन की समस्याओं को अधिकारियांे द्वारा सीधे सुनने एवं उनके त्वरित निराकरण के उद्देश्य की पूर्ति के लिए शासन द्वारा सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को विकासखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य आयोजित की जाती है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में 183 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर श्री खत्री के निर्देशन में आॅनलाईन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर भी दर्ज किया जा रहा है। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा बैठक में इन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाती है।     जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों से आए आवेदकांे ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। जिला स्तर...

मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलन आज आईटीआई काॅलेज पन्ना में शिविरों का लाभ उठाएं युवा-कलेक्टर

Image
पन्ना 22 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि वर्ष 2018-19 में विकासखण्ड स्तर पर ’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलनों’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत तीसरा  विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन आई.टी.आई. काॅलेज पन्ना में 23 मई को प्रातः 8 बजे से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में युवाओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर गुणवत्तायुक्त ऋण प्रकरण तैयार कराए जाएंगे। ऋण प्रकरण के स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया जाएगा। सम्मेलन में उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन, रोजगार मेले का आयोजन, सफल उद्यमियों का परिचय एवं विषय विशेषज्ञों से परिचय कराकर मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी फ्लेक्स बेनर/ब्राॅशर पर दर्शाने तथा संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन प्रदर्शनी के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री खत्री ने पन्ना विकासखण्ड के युवाओं एवं स्वरोजगार हेतु इच्छुक सभी व्यक्तियों से अधिक से अधिक संख्या में इस स्वरोजगार सम्मेलन में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है। समाचार क्रमांक 242-1440

खिलाड़ियों के लिए खेलवृत्ति आवेदन 5 जून तक

Image
पन्ना 22 मई 18/     जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि खेलवृत्ति का उद्देश्य राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पदक विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत कर प्रदेश के खेल और युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, खेल संघ संस्थाओ एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के खिलाडियों को प्रोत्साहित करना है।     उन्होंने बताया कि खेलवृत्ति वाले वर्ष में 01 अप्रैल 2018 को खिलाडी की आयु 19 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए तथा खिलाडी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। खेलवृत्ति वाले वर्ष मंे आवेदन की विगत वर्ष के 01 अप्रैल से वर्तमान वर्ष के 31 मार्च अर्थात वित्तीय वर्ष की खेल उपलब्धियों की गणना की जाएगी। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय महिला एवं ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण/रजत/कांस्य/पदक प्राप्त किया हो, वरीयता राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करने वाले खिलाडियों को दी जाएगी। खेलवृत्ति खेल और युवा कल्याण विभाग म0प्र0 शासन द्वारा मान्यता प्राप्त खेलों में ही दी जाएगी।     उन्होंने ब...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 22 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि श्री विमल पाठक निवासी भैंसवाही तहसील अमानगंज को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। यह राशि श्री विमल के उपचार के लिए चिरायु मेडिकल काॅलेज एण्ड होस्पिटल भैंसखेडी भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 244-1442

अभियुक्त अजयपाल पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित

पन्ना 22 मई 18/थाना कोतवाली जिला पन्ना के सत्र प्रकरण क्र. 26/80 धारा 392, 397 ता.हि. दण्डिक अपील/रिविजन प्रकरण क्रमांक एचसीए 1512/80 में अभियुक्त अजयपाल आरख पिता रामचरण आरख उम्र 23 साल निवासी गोखरही थाना तिदवारी जिला बांदा उत्तरप्रदेश को शेष सजा भुगताने हेतु लगातार गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।     प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने अभियुक्त अजयपाल आरख पिता रामचरण आरख उम्र 23 साल निवासी गोखरही थाना तिदवारी जिला बांदा उत्तरप्रदेश को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये की ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 245-1443

नगरीय निकायों/पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण प्रशिक्षण 26 मई को आयोजित करने के निर्देश

Image
पन्ना 22 मई 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन पन्ना ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यपलन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं खण्ड पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण वर्ष 2018 के कार्यक्रम का अवलोकन करें। जिसमें दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए प्राधिकृत कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण एवं उन्हें आवश्यक सामग्री प्रदाय करना तथा दावा आपत्ति केन्द्रों के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त अधिकारियों का प्रशिक्षण 24 मई से 28 मई के मध्य आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।     उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक जनपद एवं नगरीय निकाय कार्यालय में 26 मई 2018 को दोपहर 12 बजे से प्रशिक्षण आयोजित किए जाएं। नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारियों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने हेतु तत्काल निर्देश जारी करें। इस कार्यालय द्वारा पूर्व में मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की गयी थी जिन्हें भी प्रशिक्षण दिनांक, स्थान एवं समय की सूचना व्यक्तिशः तामील कराकर प्रशिक्षण आयोजित करें। आयोजित प्रशिक्षण के फो...

नेशनल लोक अदालत संबंधी बैठक 26 मई को

Image
पन्ना 22 मई 18/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 14 जुलाई 2018 को सम्पूर्ण प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।     उन्होंने बताया है कि लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों को रखे जाने एवं निराकरण के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में 26 मई को दोपहर 2 बजे से नवीन न्यायालय परिसर एडीआर सेंटर पन्ना में बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 247-1445

जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी जांच की सुविधा

Image
पन्ना 22 मई 18/सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय पन्ना ने बताया है कि जिला चिकित्सालय पन्ना में सोनोग्राफी जांच की सुविधा प्रारंभ की गयी है। जिसमें सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ. अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जांच की जाएगी। प्रत्येक दूसरे एवं चैथे रविवार को डाॅ. नीतू बजाज सोनोलाॅजिस्ट द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला चिकित्सालय के मेटरनिटी वार्ड के सोनोग्राफी कक्ष में जांच की जाएगी। जांच के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 9 बजे प्रभारी मेटरनिटी वार्ड द्वारा किया जाएगा। समाचार क्रमांक 248-1446

विक्रय में दुरूपयोग रोकने भण्डारित चना, मसूर एवं सरसों की निकासी पर रोक

Image
पन्ना 22 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा रबी विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन उपार्जन योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए जिले में पदस्थ सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भण्डारण संबंधी लेखों, रिकार्ड एवं दस्तावेजों के परीक्षण के लिए अधिकृत कर दिया गया है। इसके साथ ही परीक्षण अवधि तक चना, मसूर एवं सरसों (कृषकों के भण्डारित चना, मसूर एवं सरसों को छोड़कर) की निकासी पर रोक लगा दी गयी है। अतिआवश्यक होेने पर कलेक्टर की पूर्व अनुमति के बाद भण्डारित स्कंध की निकासी की जा सकेगी।     समय-समय पर व्यापारियों द्वारा समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत मंडियों के माध्यम से विक्रय में दुरूपयोग की घटनाएं ध्यान में लायी गयी है। इस संबंध में कलेक्टर श्री खत्री ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सघन मानीटरिंग करते हुए ऐसे व्यापारियों द्वारा कृषकों के हितों के विरूद्ध की जा रही गतिविधियों को अनिवार्य रूप से रोकने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 249-1447

पंजीयन 31 मई तक

Image
पन्ना 22 मई 18/आनंदम विभाग द्वारा निर्धारित कलेण्डर के अनुसार अगले जून माह में आयोजित होने वाले शिविरों के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की है। पंजीयन कार्य 31 मई तक किया जायेगा।     आनंद शिविरों में भाग लेने के लिए शासकीय सेवक (प्रतिभागी) अपने नियंत्रण अधिकारी की अनुमति उपरांत संस्थान की बेवसाइट ूूू.ंदंदकेंदेजींदउचण्पद पर पंजीयन शुल्क 500 रूपये ऑनलाईन जमा करना होगा। शासकीय सेवकों को परिपूर्ण जीवन जीने की विद्या सिखाने के लिए राज्य आनन्दम संस्थान द्वारा तीन संस्थाए आर्ट ऑफ लिविंग बैंगलोर, ईसा फाउण्डेशन कोयम्बटूर और आई.ओ. एफसी पंचगनी पुणे के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। समाचार क्रमांक 250-1448

स्टेण्डिंग कमेटी गठित बैठक 30 मई को

पन्ना 22 मई 18/राज्य निर्वाचन आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार नगरीय निकाय पन्ना की मतदाता सूची तैयार किए जाने का कार्य किया जाना है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना की अध्यक्षता में स्टेण्डिंग कमेटी गठित की गयी है। गठित कमेटी में अध्यक्ष नगरपालिका परिषद पन्ना, उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद पन्ना, समस्त पार्षद नगरपालिका परिषद पन्ना, मण्डल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला पन्ना, मण्डल अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला पन्ना, मण्डल अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला पन्ना तथा मण्डल अध्यक्ष समाजवादी पार्टी जिला पन्ना को अशासकीय सदस्य के रूप में रखा गया है। इसी प्रकार समिति में तहसीलदार पन्ना, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद पन्ना को शासकीय सदस्य के रूप में रखा गया है।     अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया है कि स्टेण्डिंग कमेटी म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार नगरीय क्षेत्र पन्ना की मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित कार्यो को सम्पादित करेगी। स्टेडिंग कमेटी की प्रथम बैठक 30 मई 2018 को दोपहर 2 बजे कार्यालय न...

मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण-2018 प्रेक्षक एवं सम्पर्क अधिकारी नियुक्त

Image
पन्ना 22 मई 18/मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा श्री राजासिंह परिहार सेवानिवृत्त रा.प्र.से. 146 वायसराय पार्क बावडिया कला भोपाल को पन्ना जिले में नगरीय निकायों/पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2018 के पर्यवेक्षण के लिए पे्रक्षक नियुक्त किया गया है। इनका मोबाइल नम्बर 9406621016 है। श्री परिहार दिनांक 23 मई 2018 से 28 मई 2018 तक जिले के भ्रमण पर रहेंगे। कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा प्रेक्षक श्री परिहार के साथ श्री विमल श्रीवास्तव सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना को सम्पर्क अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। समाचार क्रमांक 252-1450

जनसुनवाई-मौके पर मिला भवन प्रमाण पत्र

Image
पन्ना 22 मई 18/पन्ना नगर के आगरा मोहल्ला के निवासी श्री शहजाद खाॅं द्वारा आगरा मोहल्ला स्थित उनके पिता श्री पीर खाॅं के नाम से दर्ज भवन का प्रमाण पत्र प्रदाय करने के लिए जनसुनवाई में आवेदन किया गया था। जिसका तत्काल निराकरण करते हुए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान ही कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा आवेदक के साथ आयी उनकी पत्नी को भवन प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। समाचार क्रमांक 253-1451

’’हम छू लेंगे आसमां’’ के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में बैठक आयोजित जिले के विद्यार्थी योजना का अधिकाधिक लाभ उठाएं-कलेक्टर

Image
पन्ना 22 मई 18/प्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना ’’हम छू लेंगे आसमां’’ को जिले में प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किए जाने के संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में कैरियर काउन्सलर्स एवं अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यो एवं जिला शिक्षा अधिकारी को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।     बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों एवं जिले के विद्यार्थियों से इस योजना में सक्रिय सहभागिता की अपील करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से 22 से 30 मई तक छत्रसाल महाविद्यालय एवं आर.पी. उत्कृष्ट उमावि पन्ना में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए पैनल गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पैनल में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों/काउन्सलर्स को शामिल किया जाए। नियुक्त किए गए अधिकारी नियत तिथि एवं समय पर विभिन्न केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। काउन्सिलिंग प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का रिकार्ड भी संधारित किया जाए। उन्होंने विद्यार्थियों के फीडबैक आॅनल...

पांच केन्द्रों में बनाए जा रहे आरटीई के तहत प्रवेशित बच्चों के आधार नये केन्द्र 25 मई से होंगे प्रारंभ नवीन आधार पंजीयन पूरी तरह निःशुल्क है

Image
पन्ना 22 मई 18/अशासकीय शालाओं में आरटीई (शिक्षा का अधिकार) के तहत प्रवेशित बच्चों के आधार बनाने एवं सत्यापन का कार्य जिले के 5 केन्द्रों से सम्पादित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया है कि इन केन्द्रों में लोक सेवा केन्द्र अजयगढ़, तहसील कार्यालय पन्ना एवं सिमरिया तथा जनपद कार्यालय शाहनगर एवं पवई शामिल हैं।     उन्होंने बताया कि इनके अलावा देवेन्द्रनगर, गुनौर, अमानगंज एवं रैपुरा के केन्द्रों का संचालन भी 25 मई 2018 से प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों के आधार पंजीयन के संबंध में शासन द्वारा शुल्क निर्धारित कर दी गयी है। जिसके अनुसार नवीन आधार पंजीयन के लिए कोई शुल्क देय नही होगा। जबकि आधार में डेमोग्राफिक संशोधन तथा बायोमेट्रिक अपडेशन, डेमोग्राफिक एवं बायोमेट्रिक अपडेशन के लिए 25-25 रूपये की शुल्क निर्धारित की गयी है। इसी तरह आधार कलर प्रिंट आउट (ए-4) के लिए 20 रूपये, आधार ब्लैक एण्ड व्हाइट प्रिंट हाउस (ए-4) के लिए 10 रूपये तथा आधार पीव्हीसी कार्ड प्रिंट के लिए 30 रूपये की शुल्क ...