विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में एडीजे श्री माखनलाल झोड, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग श्रीमती वंदना सिंह, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती ज्योति पाण्डे, वि.सहा.अधि. मुहम्मद जीलानी, सुश्री अंजलि उदेनिया (एसडी पुलिस), महिला चिकित्सक डाॅ. श्रीमती स्मृति गुप्ता, विधिक सलाहकार एवं समाज सेवी आशीष कुमार बोस द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गयी।
कार्यशाला में कानून की परिभाषा एवं महिलाओं के हित में लागू कानूनों की जानकारी, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, महिलाओं के हितार्थ कानून के पालन में पुलिस विभाग की भूमिका, घरेलू हिंसा अधिनियम जानकारी दी गयी। इसके साथ-साथ राजस्व संबंधी कानून एवं राजस्व न्यायालय, विभिन्न बीमारियों के दौरान महिलाओं को आने वाली समस्या से निराकरण, विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता एवं प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित खबरों के विरूद्ध की जाने वाली शिकायत की सम्पूर्ण प्रक्रिया संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर प्र्रतिभागियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री झोड द्वारा कार्यशाला की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को विधि कानूनी जानकारी दी गयी। द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री आमोद आर्य द्वारा कार्यशाला के विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए इस महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं लाभकारी बताया।
कार्यशाला में समाज सेवी श्रीमती आशा गुप्ता, श्रीमती मंगला भाले, श्रीमती रूप नगायच द्वारा भी अपने उद्बोधन दिए गए। कार्यशाला का संचालन आशीष बोस द्वारा एवं आभार प्रदर्शन संजय श्रीवास्तव सचिव राज्य महिला आयोग द्वारा किया गया। कार्यशाला मेें आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा/ऊषा कार्यकर्ताएं, मनहर गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राएं प्रतिभागी के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर हा.से. स्कूल से व्याख्याता श्रीमती किरण पाण्डे, श्रीमती कटारे, श्री गोस्वामी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह राजपूत सहित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 370-3058
Comments
Post a Comment