Posts

Showing posts from July 7, 2018

बीकानेरी स्वाद वाले पापड़ सुनीता बना रहीं पन्ना में

Image
पन्ना 07 जुलाई 18/बीकानेरी स्वाद वाले पापड़ का जायका पसंद लोगांे को बड़े रास आते हैं। अब पन्ना के लोगों को इनका स्वाद लेने कही बाहर जाने की जरूरत नही है क्योंकि ग्राम पंचायत पुराना पन्ना निवासी श्रीमती सुनीता दुबे के पापड़ गृह उद्योग में बीकानेरी स्वाद वाले पापड़ बनने लगे हैं।     सुनीता बताती हैं कि मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार की गृहणी हूॅं। मुझे एक बार बीकानेर की यात्रा का अवसर मिला। मुझे वहां के पापड़ बडे पसंद आए। इसके बाद मैंने अपने पति से स्वयं का पापड उद्योग स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की। जिसके बाद मेरे पति ने जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग पन्ना मंे सम्पर्क किया। उद्योग विभाग की प्रधानमंत्री रोजगारसृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत मुझे भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा पन्ना द्वारा 15 लाख रूपये का ऋण प्राप्त हुआ। जिसकी मदद से मैंने अपने पति के साथ मिलकर पापड उद्योग के लिए मशीनें स्थापित की। विभाग की ओर से मुझे आरसेटी संस्थान द्वारा पापड निर्माण के संबंध में प्रशिक्षण भी दिलाया गया। जिसके बाद मैं और मेरे पति बीकानेर के पापड उद्योग के भ्रमण के लिए भी गए और बीकानेरी स्वाद के ...

उत्पीडिता को राहत राशि मंजूर

पन्ना 07 जुलाई 18/मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण नियम के तहत एक उत्पीडिता को 21250 रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया है कि श्रीमती कलमत गौड निवासी देवेन्द्रनगर को 21 हजार 250 रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। समाचार क्रमांक 84-2018

व्हीव्हीपीएटी मशीन प्राप्त करने अधिकारियों के दायित्व में संशोधन

Image
पन्ना 07 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार जिले को बीईएल कम्पनी बैगलुरू से नवीन एम-3 माॅडल की वीवीपीएटी मशीनें 10 जुलाई को बैगलुरू स्थित कम्पनी से प्राप्त की जाना है। कम्पनी के स्टोर रूम से मशीन प्राप्त करने के लिए जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए अधिकारियों के दायित्व में परिवर्तन किया गया है। जिसके अनुसार अब श्री लाजुरिस केरकेट्टा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना एवं श्री दीपेन्द्र कुशवाहा सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग पवई को बैगलुरू से वीवीपीएटी मशीनें प्राप्त कर जिला स्तरीय वेयर हाउस पन्ना में सुरक्षित जमा करने का दायित्व सौंपा गया है। समाचार क्रमांक 84-2018

किसान¨ं क¨ किया जाएगा रूपे के.सी.सी. कार्ड का वितरण

पन्ना 07 जुलाई 18/संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान¨ं क¨ आगामी दिनों में रूपे के.सी.सी. कार्ड का वितरण किया जायेगा। सहकारिता विभाग द्वारा समितिय¨ं के माध्यम से किसान¨ं के घर तक कार्ड पहुँचाने की व्यवस्था की जाएगी। अब तक 6 लाख 50 हजार रूपे के.सी.सी. कार्ड जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक¨ं द्वारा वितरित किये गये हैं। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग द्वारा किसानों को केसीसी कार्ड का वितरण अगले 15 दिन में करने के निर्देश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 85-2019

आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा परिणाम

पन्ना 07 जुलाई 18/श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश हेतु 20 मई को परीक्षा आयोजित हुई थी। इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है। जिसे श्रमोदय विद्यालय की वेबसाइट ूूूण्ेीतंउवकंलंअपकलंसंलण्उचण्हवअण्पद  पर देखा जा सकता है। समाचार क्रमांक 86-2020

मध्यप्रदेश शहरी विकास महोत्सव मुख्यमंत्रीजी द्वारा नजरबाग स्टेडियम विकास कार्य का किया गया ई-शिलान्यास प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अन्तर्गत (बीएलसी) आवासों का हुआ ई-भूमिपूजन

Image
पन्ना 07 जुलाई 18/मध्यप्रदेश शहरी विकास महोत्सव के अन्तर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा सागर के बामोरा से मध्यप्रदेश के समस्त नगरीय निकायों के साथ-साथ नगरपालिका परिषद पन्ना के भी विकास कार्यो का ई-शिलान्यास/ई-भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका पन्ना अन्तर्गत मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना के योजना के तहत 3.07 करोड की राशि से नगर के नजरबाग खेल मैदान के विकास कार्य का ई-शिलान्यास किया गया। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (बीएलसी) के अन्तर्गत 180 नवीन आवासों के निर्माण का ई-शुभारंभ/भूमिपूजन किया गया। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आवास योजना के हितग्राहियों को उनके सपनों के आवास के निर्माण हेतु प्रतीक स्वरूप स्वर्ण एवं रजत ईट, दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के हितग्राहियों को चैक तथा सरल बिजली बिल/मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना 2018 के 11 हितग्राहियों के लगभग 55 हजार रूपये के बिल माफ करते हुए योजना के प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए।     कार्यक्रम का स्थ...

मास्टर ट्रेनर्स एवं तकनीकी प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण 13 को भोपाल में

Image
पन्ना 07 जुलाई 18/विधानसभा निर्वाचन 2018 सेवा निर्वाचक पोर्टल, ईटीपीबीएल तथा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी हेतु जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं तकनीकी प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण 13 जुलाई 2018 को कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के सभागार कक्ष में आयोजित की जानी है।     कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि जिले के मास्टर ट्रेनर एवं तकनीकी अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए नामांकित किया गया है। जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डाॅ. आर.एम. दत्ता सहायक प्राध्यापक शा. छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, डाॅ. जे.के. वर्मा सहायक प्राध्यापक शा. छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना तथा डाॅ. पी.के. मिश्रा सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय पवई प्रशिक्षण में भाग लेंगे। इसी प्रकार तकनीकी अधिकारी श्री प्रभू विश्नोई सहायक यंत्री लो.स्वा.यां. मैकेनिकल पन्ना, श्री विमल श्रीवास्तव सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना तथा श्री धीरज चैधरी सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।     कलेक्टर ने नामांकित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं त...

व्हीव्हीपीएटी मशीन प्राप्त करने एवं ईव्हीएम ट्रेकिंग सिस्टम में फीडिंग हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे

Image
पन्ना 07 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा जिले को बीईएल कम्पनी बैगलुरू से नवीन एम-3 माडल के व्हीव्हीपीएटी मशीनें 10 जुलाई 2018 बैगलुरू स्थित कम्पनी के स्टोर रूम से प्रदाय की जाएगी। आयोग के निर्देशों के परिपेक्ष्य में व्हीव्हीपीएटी मशीने प्राप्त करने एवं ईव्हीएम ट्रेकिंग सिस्टम में फीडिंग हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।     उन्होंने बताया कि कुलदीप सिंह महाप्रबंधक म0प्र0 जल निगम जिला कार्यालय पन्ना एवं रोहित मालवीय सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना को बैगलुरू से व्हीव्हीपीएटी प्राप्त कर जिला स्तरीय वेयर हाउस में सुरक्षित जमा कराने का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार विमल श्रीवास्तव सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना, मुनेन्द्र कुमार गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन संभाग पन्ना तथा आर.आर. खान उपयंत्री को ईव्हीएम ट्रेकिंग सिस्टम में फीडिंग एवं आयोग को रिर्पोट भेजने का दायित्व सौंपा गया है। समाचार क्रमांक 75-2009

शिक्षा स्थाई समिति की बैठक 8 जुलाई को

Image
पन्ना 07 जुलाई 18/जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव स्थाई शिक्षा समिति जिला पंचायत पन्ना ने बताया है कि सभापति श्री माधवेन्द्र सिंह परमार की अध्यक्षता में शिक्षा स्थाई समिति की बैठक 8 जुलाई 2018 को अपरांह 12 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जा रही है। उन्होंने सभी शासकीय/अशासकीय सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 76-2010

हीरों की नीलामी 24 जुलाई से

Image
पन्ना 07 जुलाई 18/जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 251 नग हीरो की नीलामी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित हीरा कार्यालय में की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि नीलामी 24 जुलाई 2018 से प्रारंभ होकर कुल हीरो की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोडकर चालू रहेगा। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा तत्पश्चात उनकी बोली की जाएगी। इसमें उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 251 हीरे जिनका कुल वजन लगभग 202.87 कैरेट है। इनकी अनुमानित राशि लगभग 27 लाख 15 हजार 883 रूपये है। इच्छुक बोलीदार 5 हजार रूपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य होगी।     उन्होंने बताया कि पन्ना शहर सतना (पश्चिम मध्य रेल) से 72 कि.मी. तथा हरपालपुर से 124 कि.मी. एवं छतरपुर से 72 कि.मी. पर स्थित है। इन सभी स्थानों से पन्ना के लिए नियमित एवं अच्छी बसें चलती हैं। पन्ना खजुराहो से 48 कि.मी. पर स्थित है। ख...

आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक 9 जुलाई को

Image
पन्ना 07 जुलाई 18/आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में 9 जुलाई 2018 को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। जिसमें आत्मा अन्तर्गत वर्ष 2017-18 में आयोजित गतिविधियों की समीक्षा एवं वर्ष 2018-19 के प्रस्तावित कार्यक्रमों का निर्धारण भोपाल से प्राप्त टेन्टेटिव अलोकेशन के अनुरूप हेतु चर्चा की जाएगी। उप संचालक सह परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास पन्ना ने सभी संबंधितों से बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 78-2012

संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री जाटव 12 को आएंगे पन्ना संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र की अध्यक्षता में होगी बैठक एवं कार्यशाला

पन्ना 07 जुलाई 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश जाटव 12 जुलाई 2018 को पन्ना आएंगे। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री जाटव 12 जुलाई को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक की समीक्षा करेंगे। बैठक में कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी जिला परियोजना समन्वयक, प्राचार्य डाईट (समस्त फेकल्टी) समस्त बीआरसीसी/बीएसी/एपीसी उपस्थित रहंेगे।     उन्होंने बताया कि इसी दिन संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री जाटव की अध्यक्षता में डाईट पन्ना में दोपहर 12.30 से 2 बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, प्राचार्य डाईट (समस्त फेकल्टी) समस्त बीआरसीसी/बीएसी, समस्त जनशिक्षक, समस्त एपीसी (बेसलाईन दक्षता उन्नयन शाला सिद्धि का क्रियान्वयन) उपस्थित रहेंगे। उन्होंने समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया है कि 12 जुलाई 2018 को किसी भी बीएसी/सीएसी का अवकाश बिना वरिष्ठ कार्यालय की अनुमति से स्वीकृत न करें। समीक्षा...

लापरवाहों को मिला कारण बताओ सूचना पत्र सात दिवस में सूचना पत्र का जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 07 जुलाई 18/प्राचार्य शास. उमावि. हरदी जिला पन्ना द्वारा 3 जुलाई 2018 को शा.प्रा. शाला गुछारा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शा.प्रा.शा. गुछारा में ताला बंद पाया गया। श्रीमती गोमती देवी कोरी सहायक शिक्षक एवं श्रीमती अनुपम त्रिपाठी अध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.प्रा. शाला गुछारा संकुल शा.उमावि. हरदी अनुपस्थित पायी गयी। इसी प्रकार शा.प्रा.शा. भैरहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शाला बंद पायी गयी। श्री मुलक राज सोनी सहायक अध्यापक शा.प्रा.शा. भैरहा संकुल शा.उमावि. हरदी अनुपस्थित पाए गए। इनके द्वारा अपने पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरती गयी है। इनका यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है। इन सभी को एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोके जाने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया है।     उन्होंने बताया कि इन सभी को कारण बताओ सूचना पत्र का जबाव 7 दिवस के भीतर सप्रमाण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। नियत समयावधि में जवाब प्राप्त न होने की स्थिति यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। जिसके लि...

नेशनल लोक अदालत संबंधी प्रेस कान्फ्रेसिंग 10 जुलाई को

Image
पन्ना 07 जुलाई 18/जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के मार्गदर्शन में 14 जुलाई 2018 को सम्पूर्ण जिले मंे नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए एवं व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 10 जुलाई को शाम 4 बजे से नवीन न्यायालय परिसर एडीआर सेंटर पन्ना में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कोष्टा की अध्यक्षता में प्रेस कान्फ्रेसिंग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी पत्रकार एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से प्रेस कान्फ्रेसिंग में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 81-2015

पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से कोई शुल्क न लेने के निर्देश

पन्ना 07 जुलाई 18/जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन उप सचिव स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में अध्ययनरत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जाएगा। उन्होंने जिले के समस्त शासकीय शालाओं के प्राचार्यो को निर्देश दिए हैं कि पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क न लिया जाए। समाचार क्रमांक 82-2016