Posts

Showing posts from January 8, 2018

मंत्री सुश्री मेहदेले ने दी उपचार सहायता जनसुनवाई में प्राप्त हुआ था आवेदन

Image
पन्ना 08 जनवरी 18/सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जेल विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 15 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी ने बताया है कि ग्राम इमलिया निवासी कुशलेन्द्र यादव के उपचार के लिए 15 हजार रूपये की सहायता राशि दी है।     उल्लेखनीय है कि आवेदक द्वारा जनसुनवाई में अपनी पुत्री के इलाज के लिए उपचार सहायता हेतु आवेदन किया गया था। जिस पर सुनवाई करते हुए मंत्री सुश्री मेहदेले द्वारा आवेदक को 15 हजार रूपये की उपचार सहायती दी गई है। समाचार क्रमांक 69-69

एकलव्य शिक्षा विकास योजना अन्तर्गत दी गयी छात्रवृत्ति पात्र विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 25 मार्च तक

Image
पन्ना 08 जनवरी 18/प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित उत्तर वन मण्डल पन्ना ने बताया है कि वनोपज संघ भोपाल द्वारा एकलव्य शिक्षा विकास योजना माह नवंबर 2010 से प्रारंभ की गयी थी। योजना का उद्देश्य वन क्षेत्रों में निवास करने वाले तेन्दूपत्ता संग्राहकों के बच्चों की शिक्षा हेतु ऐसी व्यवस्था करना है जिससे उनके होनहार बच्चे धनाभाव के कारण उच्च शिक्षा से वंचित न होने पाएं। इसी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में जिला यूनियन उत्तर वनमंडल पन्ना के अन्तर्गत चयनित 53 छात्र/छात्राओं को राशि 4 लाख 86 हजार 851 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गयी है।      उन्होंने कहा है कि जिन तेन्दूपत्ता संग्रहकों, फडमुंशियों एवं प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधकों के बच्चों ने पिछली कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किए हो वर्ष 2016-17 शिक्षा सत्र के परिणामों के आधार पर पात्र विद्यार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते हैं। वर्ष 2017-18 हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप में संबंधी प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों द्वारा 25 मार्च 2018 तक प्राप्त...

पपीता पौध प्रबंधन पर वैज्ञानिकों की तकनीकी सलाह

Image
पन्ना 08 जनवरी 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅं. बी. एस. किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक, डाॅं. आर. के. जायसवाल एवं डाॅ. आर. पी. सिंह वैज्ञानिकों द्वारा ग्राम तारा में पपीता उत्पादक कृषक श्री रावेन्द्र गर्ग के प्रक्षेत्र पर पपीता पौधों का अवलोकन किया गया। वैज्ञानिकों ने अवलोकन के दौरान कृषक को पपीता उत्पादन तकनीकी सलाह के तहत एक-एक थाला में केवल एक ही पौधा रखें और पौधे के प्रति थाला में गोबर खाद 5 कि. ग्रा., यूरियाॅ 100 ग्राम, सिंगल सुपर फास्फेट 250 ग्राम एवं म्यूरेट आप पोटाष 100 ग्राम सभी को मिलाकर डालने के बाद गुडाई कर मिट्टी में मिला दें और पौधे के आसपास मिट्टी चढाकर सिंचाई करें जिससे सीधे तना को पानी न लगे अन्यथा पौध में जड़ गलन बीमारी हो सकती है। पपीता पौधे में पीला मोजेक विषाणु रोग भी देखा गया। यह सफेद मख्खी द्वारा फैलने वाला विषाणुजनित रोग है। इसमें पत्तियाॅ पीली पड़ जाती है और ऊपर से सिकुड जाती है जिससे पौधें की बढवार फूल एवं फलन बुरी तरह प्रभावित होता है। इस रोग के प्रबंधन में सफेद मक्खी को नियंत्रण करने के लिये इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एस.एल. दवा 80 मिलीलीटर या डायमेथेएट 30 ई...

मद्य निषेध संकल्प दिवस 30 जनवरी को

Image
पन्ना 08 जनवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी के अवसर पर मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं तथा समाज के सभी वर्गो में बढती हुई मद्यपान एवं मादक पदार्थ/द्रव्यों के सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए इनसे होने वाले दुष्परिणामों से युवाओं और समाज को अवगत कराया जाकर उन्हें नशा छोडने के लिए प्रेरित किया जाना है। इसी परिपे्रक्ष्य में इस दिवस पर स्वैच्छा से मादक पदार्थ/द्रव्यों तथा मदिरा पान त्यागने हेतु संकल्प दिलाना एवं संकल्प लेने वालों से संकल्प पत्र भवाने का कार्य भी किया जाना इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है।           उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रम निर्धारित करें जिससे विद्यालय, महाविद्यालय, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, स्थानीय निकाय एवं स्वैच्छिक संस्थाए तथा स्थानीय समाज सेवी सम्मिलित हो सकें। इस अवसर पर सेमीनार, वर्कशाप, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिताएं एवं नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृति...

सैनिक सम्मेलन आज छतरपुर में

Image
पन्ना 08 जनवरी 18/पन्ना एवं छतरपुर जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं आश्रितजनों के लिए 9 जनवरी 2018 को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर के परिसर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा तथा रोजगार हेतु आवष्यक जानकारी व परामर्ष दिया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर मधुकर जोषी ने सैनिक सम्मेलन में संबंधितजनांे से वांछित दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहने की अपील की है। जिन भूतपूर्व सैनिकों ने अब तक आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पीपीओ, डिस्चार्ज बुक, वोटर आईडी, पैन कार्ड, मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी तथा अन्य जानकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा नहीं कराई है, वे सैनिक सम्मेलन में षामिल होकर अपना दस्तावेज जमा करा सकते हैं। समाचार क्रमांक 72-72

कलेक्टर ने किया आदतन अपराधी को जिला बदर

Image
पन्ना 08 जनवरी 18/पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन अनुसार आरोपी बिल्लू उर्फ प्रवीण सिंह पिता रामबाबू सिंह ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पुरूषोत्तमपुर थाना कोतवाली पन्ना वर्ष 2005 से आपराधिक कृत्यों में लिप्त होकर लोगांे के साथ मारपीट, गुण्डागर्दी, छलपकट, अवैध शस्त्र रखना, एक्सीडेन्टल लूट जैसे जघन्य अपराध घटित कर चुका है। जिससे आमजनता में काफी भय व्याप्त है। अनावेदक के विरूद्ध समय-समय पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किए गए। अनावेदक के विरूद्ध आपराधिक प्रवृत्तियों एवं गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गयी किन्तु अनावेदक की गतिविधियों में कोई सुधार नही आया है।      जिला मजिस्ट्रेट श्री मनोज खत्री ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 5 (क), (ख) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिल्लू उर्फ प्रवीण सिंह पिता रामबाबू सिंह ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पुरूषोत्तमपुर थाना कोतवाली पन्ना को जिला बदर के आदेश दिए हैं। आदेश तामीली होने के दिनांक से 24 घंटे के भीतर पन्ना जिले की सम्...

कलेक्टर ने ली पटवारी, सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक अनुपस्थितों को नोटिस जारी

Image
  पन्ना 08 जनवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा संबंधित राजस्व अनुभाग एवं विकासखण्ड के पटवारी, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों की संयुक्त समीक्षा की जा रही है। इसी कडी में गत दिवस जनपद पंचायत पन्ना परिसर में कलेक्टर श्री खत्री की अध्यक्षता में अनुभाग पन्ना के पटवारियों एवं जनपद पन्ना के सचिवांे तथा रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने राजस्व विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की वर्तमान गतिविधियों एवं समसामयिक विषयों पर चर्चा करते हुए विभिन्न निर्देश दिए। उनके द्वारा प्रथम दृष्टया पात्र पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन, नलजल योजना, आनन्दम कार्यक्रम, पंचायत भवन की पुताई, व्लेज प्रोफाइल अपडेशन, पीएम आवास, नरेगा, नामांतरण, नशामुक्ति आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक पंचायत भवन की पुताई कराएं। सभी गांवों की व्लेज प्रोफाइल तैयार एवं अद्यतन रखें। आनन्दम अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामवासियों को भी शा...

कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा समाधान एक दिवस का भलीभांति संचालन सुनिश्चित हो, तैयारी प्रारंभ करें-कलेक्टर मौसम के अनुरूप एनआरसी में उपलब्ध कराएं गरम पानी-कलेक्टर

Image
पन्ना 08 जनवरी 2018/सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एनआरसी केन्द्रों की नियमित मानीटरिंग करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मौसम के अनुरूप पोषण पुनर्वास केन्द्रों में गरम पानी उपलब्ध कराएं। खाना मीनू के अनुसार एवं गुणवत्तापूर्ण मिले। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरपंचों की बैठक लेकर उन्हें भी कुपोषण मुक्ति के इस अभियान में जोडें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। बैठक में उनके द्वारा सीएम हेल्पलाईन, समाधान एक दिवस, दस्तक अभियान, फसल बीमा, सघन मिशन इन्द्रधनुष, नलजल योजना, सौभाग्य योजना, श्रमोदय, आवासीय विद्यालय योजना, खाद्यान्न पात्रता पर्ची वितरण, अन्त्योदय मेले, मुख्यमंत्री विवाह योजना आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को विभिन्न दिशानिर्देश दिए गए।      बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लोेक सेवा गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत अधिसूचित सेवाएं लोक सेवा केन्द्रांे के माध्यम से ही उपलब्ध कराई जाएं। शासन के निर्देशानुसार आगामी दिनांे में समाधा...

सामूहिक सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को सभी शालाओं में सूर्य नमस्कार का विधिवत आयोजन कराएं-कलेक्टर

Image
  पन्ना 08 जनवरी 2018/जिले के सभी शासकीय तथा अशासकीय शालाओं में 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कहा कि सभी शालाओं में सूर्य नमस्कार का आयोजन कराए। इसका मुख्य कार्यक्रम हर वर्ष की भांति उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि तथा अधिकारीगण विद्यार्थियों के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल होंगे। इसमें आसपास के विद्यालयों के बच्चे भी शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री जी के संदेश प्रसारण के लिए रेडियो एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था पहले से कर लें। प्रदेशभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अनुसार ही जिले में सूर्य नमस्कार का विधिवत आयोजन कराएं। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए स्वल्पाहार एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था कराएं। उन्होंने इस दिन स्वामी विवेकानन्द जी पर केन्द्रित पे्ररणादायी शैक्षिक/सांस्कृतिक आयोजन करने के निर्देश दिए।   बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी शालाओें में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जी की जयंत...

गरिमा और उल्लास से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस - कलेक्टर

Image
Add caption पन्ना 08 जनवरी 18/कलेक्ट्रेट सभागार में आयेाजित बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय गौरव का दिन है, यह पूरे जिले में गरिमा और उल्लास के साथ मनाया जायेगा। मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान में आयोजित होगा सभी अधिकारी सौपे गये दायित्व के अनुसार सभी तैयारियां करें। इसमें छोटी-छोटी बातांे का भी पूरा ध्यान रखे। समारोह में लाउड स्पीकर तथा माइक्रोफोन की व्यवस्था अच्छी रखे, समारोह में आकर्षक परेड तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पूरी तैयारी करें। जिले के साथ-साथ तहसील तथा ग्राम पंचायतों में भी समारोह पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाये। इस दौरान ध्वज संहिता का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए। सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन करें। गणतंत्र दिवस की संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए भारत पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने समारोह की तैयारियां तय समय-सीमा में पूरी करने के निर्देश दिए।      कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तर...