मंत्री सुश्री मेहदेले ने दी उपचार सहायता जनसुनवाई में प्राप्त हुआ था आवेदन

पन्ना 08 जनवरी 18/सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जेल विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 15 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी ने बताया है कि ग्राम इमलिया निवासी कुशलेन्द्र यादव के उपचार के लिए 15 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। उल्लेखनीय है कि आवेदक द्वारा जनसुनवाई में अपनी पुत्री के इलाज के लिए उपचार सहायता हेतु आवेदन किया गया था। जिस पर सुनवाई करते हुए मंत्री सुश्री मेहदेले द्वारा आवेदक को 15 हजार रूपये की उपचार सहायती दी गई है। समाचार क्रमांक 69-69