प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर बिजली योजना सौभाग्य का शुभारंभ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं-मंत्री सुश्री महदेले योजना का प्रचार-प्रसार कर शत प्रतिशत लोगों को लाभ दें-कलेक्टर

पन्ना 08 फरवरी 18/जिला मुख्यालय की सीमा से लगी ग्राम पंचायत जनकपुर के ग्राम पंचायत भवन परिसर में प्रदेश की पीएचई मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले द्वारा प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर बिजली योजना सौभाग्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। ग्राम पंचायत जनकपुर में आयोजित प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर बिजली योजना सौभाग्य का शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंत्री सुश्री महदेले, कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, नगरपालिका पन्ना अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा के साथ अन्य विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से माॅ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर मंत्री सुश्री महदेले ने कार्यक्रम में उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं। इन सभी योजनाओं का लाभ आप लोगों को उठाना चाहिए। जिन लोगों के कच्चे मकान थे उन्हें अब शासन की योजना से पक्के मकान बनाने का अवसर दिय...