मंत्री सुश्री महदेले ने किया माध्यमिक शाला भवन सिलधरा का लोकार्पण शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय है, बिना किसी भेद के बच्चों को शिक्षा का हक प्रदाय करें-मंत्री सुश्री महदेले

पन्ना 20 सितंबर 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा गुरूवार को माध्यमिक शाला भवन सिलधरा का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जैसे प्राथमिक शाला से माध्यमिक शाला मंे उन्नयन की सौगात सिलधरा और आसपास के गांव को मिली है। वैसे ही माध्यमिक शाला से हाईस्कूल में उन्नयन के प्रयास भी किए जाएंगे। इससे आसपास के गांव में पढने वाले बच्चों की शिक्षा निर्विघ्न रूप से पूरी हो सकेगी। शासन द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग में समानता लाने के उद्देश्य से अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। उनमें से मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना बहुत ही महत्वपूर्ण एवं बहुआयामी है। जिसमें पंजीकृत परिवारों के बच्चों की उच्च शिक्षा तक की पढाई निःशुल्क कराने का प्रावधान किया गया है। क्षेत्रवासी इस योजना में पंजीयन कराएं और शाला उन्नयन का लाभ लेते हुए अपने बच्चों की पूरी पढाई निःशुल्क कराएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय है, बच्चों को बेटा-बेटी में भेद किए बिना शिक्षा का अधिकार प्रदाय करने की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह, अध्यक्ष को....