Posts

Showing posts from September 20, 2018

मंत्री सुश्री महदेले ने किया माध्यमिक शाला भवन सिलधरा का लोकार्पण शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय है, बिना किसी भेद के बच्चों को शिक्षा का हक प्रदाय करें-मंत्री सुश्री महदेले

Image
पन्ना 20 सितंबर 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा गुरूवार को माध्यमिक शाला भवन सिलधरा का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जैसे प्राथमिक शाला से माध्यमिक शाला मंे उन्नयन की सौगात सिलधरा और आसपास के गांव को मिली है। वैसे ही माध्यमिक शाला से हाईस्कूल में उन्नयन के प्रयास भी किए जाएंगे। इससे आसपास के गांव में पढने वाले बच्चों की शिक्षा निर्विघ्न रूप से पूरी हो सकेगी। शासन द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग में समानता लाने के उद्देश्य से अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। उनमें से मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना बहुत ही महत्वपूर्ण एवं बहुआयामी है। जिसमें पंजीकृत परिवारों के बच्चों की उच्च शिक्षा तक की पढाई निःशुल्क कराने का प्रावधान किया गया है। क्षेत्रवासी इस योजना में पंजीयन कराएं और शाला उन्नयन का लाभ लेते हुए अपने बच्चों की पूरी पढाई निःशुल्क कराएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय है, बच्चों को बेटा-बेटी में भेद किए बिना शिक्षा का अधिकार प्रदाय करने की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह, अध्यक्ष को....

कलेक्टर श्री खत्री ने लिया विसर्जन स्थलांे का जायजा कहा करें पुख्ता इंतजाम बस स्टैण्ड में निर्मित शौचालय शीघ्र चालू करने तथा कैटल कैचर लगाने के निर्देश दिए

Image
पन्ना 20 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा गुरूवार की सुबह आगामी त्यौहारों की तैयारियों का जायजा लेते हुए मूर्ति एवं ताजियां विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विसर्जन स्थलों कमला बाई ताल, दहलान ताल एवं यादवेन्द्र क्लब के नीचे धरम सागर तालाब के चैपरा पहुंचकर मौका निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं तहसीलदार पन्ना को इन विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही होमगार्ड के सैनानी तथा तैराकों की व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी निर्देशों का कडाई से पालन किया जाए।     इसके बाद कलेक्टर श्री खत्री द्वारा स्थानीय बस स्टैण्ड पहुंचकर आवारा पशुओं की समस्या तथा सार्वजनिक शौचालय की समस्या का निरीक्षण किया गया। शौचालय का उपयोग अब तक प्रारंभ न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने बस स्टैण्ड में निर्मित नये सुलभ कम्पलेक्स को शीघ्र शुरू करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को दिए। साथ ही उन्होंने बस स्टैण्ड क्षेत्र में आवारा पशुओं के प्रवेश से हो रही परेशानी और असुविधा से बच...

पहाडीखेडा वासियों का जल संकट हुआ दूर मंत्री सुश्री महदेले ने 231.70 लाख की ग्रामीण जल प्रदाय योजना का किया शिलान्यास क्षेत्रवासियों को मिली और नई सौगातें

Image
पन्ना 20 सितंबर 18/पन्ना जिले का पहाडीखेडा क्षेत्र लम्बे समय से पानी की समस्या से जूझ रहा था। अब उनका यह जल संकट दूर होने जा रहा है। पहाडीखेडा मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा पहाडीखेडा ग्रामीण जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया गया। योजना की लागत 2 करोड 31 लाख 70 हजार है। यह वाटर ट्रीटमेंट आधारित प्रदेश की गिनी चुनी योजनाओं में से एक होगी।     पहाडीखेडा ग्रामीण जल प्रदाय योजना के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर मंत्री सुश्री महदेले ने कहा कि आज पहाडीखेडा वासियों से किया गया वादा मूर्तरूप ले रहा है। पहले भी इस क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध कराने के प्रयास कई बार किए गए लेकिन स्थाई व्यवस्था नही हो पा रही थी। लेकिन नजदीक में ही पानी का स्त्रोत मिलने पर इस दिशा में अगला कदम बढाया गया। केवल पानी मिलना ही पर्याप्त नही था। लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल सके इसके लिए जल शोधन यंत्र की व्यवस्था की गयी। योजना का कार्य शीघ्र पूरा होगा और पहाडीखेडा के हर घर में पेयजल पहुंचेगा। जिसके बाद नजदीक के गांव में भी पेयजल ...

प्रशिक्षण केन्द्र संशोधित

Image
पन्ना 20 सितंबर 18/विधानसभा निर्वाचन 2018 के प्रारंभिक मतकर्मी प्रशिक्षण हेतु कार्यालयीन आदेश दिनांक 15 सितंबर 2018 के द्वारा बीआरसी अजयगढ निर्धारित किया गया था, अपरिहार्य कारणों से प्रशिक्षण केन्द्र में संशोधन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि पूर्व में प्रशिक्षण केन्द्र बीआरसी अजयगढ था जिसे संशोधित करते हुए प्रशिक्षण केन्द्र शा. कन्या उमावि अजयगढ निर्धारित किया गया है तथा तिथि एवं समय यथावत रहेगा। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि संबंधित प्रशिक्षणार्थी संशोधित प्रशिक्षण केन्द्र में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। समाचार क्रमांक 259-2947

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 27 को

Image
पन्ना 20 सितंबर 18/संयुक्त कलेक्टर पन्ना ने बताया है कि कमिश्नर सागर संभाग सागर द्वारा पत्र में दिए गए निर्देशों के पालन में 27 सितंबर 2018 को दोपहर 01 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कमिश्नर सागर संभाग सागर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एजेण्डानुसार जानकारी 21 सितंबर 2018 तक आवश्यक रूप से भिजवाएं एवं नियत दिनांक एवं समय पर बैठक में सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 260-2948

श्री जुगल किशोर जी मंदिर की दीवार मरम्मत हेतु राशि स्वीकृत

Image
पन्ना 20 सितंबर 18/कार्यालय कलेक्टर (धर्मार्थ) पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री जुगल किशोर जी मंदिर पन्ना समिति के प्रस्ताव अनुसार मंदिर श्री जुगल किशोर जी पन्ना की दीवार मरम्मत हेतु 3 लाख 99 हजार रूपये की स्वीकृति दी गयी है। पुरातत्व विभाग की गाईडलाईन अनुसार चूना गची का प्राक्कलन तैयार किया जाकर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना द्वारा 3 लाख 99 हजार रूपये की तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गयी है।     कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने प्रदत्त तकनीकी स्वीकृति क्र. 185 दिनांक 7 अगस्त 2018 द्वारा रूपये 3.99 लाख के अनुक्रम में जुगल किशोर मंदिर खाते की राशि से श्री जुगल किशोर जी मंदिर पन्ना की दीवार मरम्मत जीर्णोद्धार कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति शर्तो के अधीन प्रदान की है। श्री जुगल किशोर मंदिर पन्ना समिति को कार्य एजेन्सी बनाया गया है। उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्य स्वीकृत मानचित्र तकनीकी स्वीकृति प्रदत्त प्राक्कलन के अनुसार निर्धारित स्थल पर ही करना होगा। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार का परिवर्तन/संशोधन बिना इस कार्यालय की पूर्व अनुमति से नही किया जा सकेग...

जनशिक्षक को नोटिस जारी तीन दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 20 सितंबर 18/तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पन्ना ने बताया है कि श्री रमेश प्रसाद यादव जनशिक्षक शा.उमावि पहाडीखेरा पदेन बीएलओ पर्यवेक्षक मतदान केन्द्र क्र. 279-289 द्वारा निर्वाचन संबंधी कार्य मतदाता सूची के डोर-टू-डोर सत्यापन एवं द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि 31 जुलाई से 7 सितंबर 2018 के दौरान अपने प्रभार वाले मतदान केन्द्रों से वांछित सूचनाओं एवं दावा/आपत्तियों के संकलन कर कार्यालय में प्रस्तुत किए जाने में जान-बूझ कर उदासीनता एवं लापरवाही बरती गयी है। श्री यादव को कार्यालयीन आदेश के माध्यम से विनिर्दिष्ट मतदान केन्द्रांे हेतु बीएलओ पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाकर प्रदीय दायित्व निर्वहन हेतु निर्देशित किया गया था, आपके द्वारा विहित कार्य का संतोषजनक क्रियान्वयन नही किया गया है। निर्वाचन नामावली के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि के दौरान श्री यादव अपने प्रभार वाले मतदान केन्द्रांे से विभिन्न वांछित सूचनाएं इस कार्यालय द्वारा तलब की गयी थी, जिसमें जानबूझ कर लापरवाही एवं पदीय निष्ठा के वितरित कार्य किया गया है। श्री यादव द्वारा किया गया यह कृत्य निर्वाचन कार्य...

दिव्यांग मतदाताआंे को सुविधा उपलब्ध कराने डीएमसीएई कमेटी गठित

Image
पन्ना 20 सितंबर 18/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुगल एवं सुविधापूर्ण मतदान की थीम के अन्तर्गत जिले में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के अवसर पर सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित समस्त कार्यवाहियां सम्पादित/माॅनीटनिंग कराने हेतु क्पेजतपबज स्मअमस डंदंहमउमदज ब्वउउपजजमम वित ।बबमेेपइसम म्समबजपवद (डी.एम.सी.ए.ई) कमेटी गठित  की गयी है।     गठित कमेटी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला पन्ना अध्यक्ष रहेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, रिटर्निंग आॅफिसर 58-पवई/59-गुनौर/60-पन्ना, सहायक रिटर्निंग आॅफिसर 58-पवई/59-गुनौर/60-पन्ना को कमेटी में सदस्य बनाए गए हैं। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग पन्ना को सदस्य/सचिव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, सहायक संचालक जनसम्पर्क एवं जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला पन्ना को कमेटी में सदस्य का दायित्व सौंपा गया है...

जे.सी.बी. मशीन को राजसात करने के आदेश

Image
पन्ना 20 सितंबर 18/खनिज अधिकारी पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि थाना प्रभारी अजयगढ द्वारा 28 जून 2018 को भ्रमण के दौरान ग्राम जिगनी नहर रोड पर डम्प के पास का निरीक्षण किया गया। मौके पर मशीन जे.सी.बी. नम्बर यूपी 90 टी. 6263 को जप्त कर चैकी चंदौरा में खडा किया गया। वाहन की जांच खनिज निरीक्षक से कराई गयी।     कलेक्टर न्यायालय जिला पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 (1) के अनुसार अनाधिकृत उत्खनन एवं परिवहन के लिए शस्ति प्रथमवार, द्वितीयवार, तृतीयवार, व चतुर्थवार अधिरोपित किए जाने का लेख है। नियम 53 (2) में विहित प्रावधान अनुसार अवैध परिवहन/उत्खनन के प्रकरणों में खनिज का राजसात किए जाने का लेख किया गया है साथ ही म0प्र0 शासन खनिज साधन विभाग मंत्रालय के पत्रानुसार नदियों से रेत उत्खनन के दौरान मशीनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। खनिज अधिकारी पन्ना द्वारा म0प्र0 गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53(3) के अनुसार जप्त औजार, मशीन वाहन को राजसात किए जाने की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है। प्रतिवेदन के आधार पर प्रकरण दर्ज क...

वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2018 तक वन एवं वन्यप्राणियों से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन

पन्ना 20 सितंबर 18/प्रतिवर्ष पूरे भारत वर्ष में एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जाता है। इस अवसर पर वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति सामान्य जनता, छात्र-छात्राओं में जागृति एवं रूचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से पन्ना टाईगर रिजर्व द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व एस.के. भदौरिया ने सभी प्राचार्य समस्त महाविद्यालय पन्ना, प्राचार्य/प्रधानाध्यापक समस्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/केन्द्रीय विद्यालय पन्ना/माध्यमिक शाला पन्ना, प्राचार्य डीएव्ही स्कूल मझगवां एवं प्राचार्य नवोदय विद्यालय रखखिरिया से कहा है कि अपने विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर प्रथम पांच स्थानों पर आने वाले प्रतियोगियों के नाम 28 सितंबर 2018 तक कार्यालय क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व पन्ना को भेजना सुनिश्चित करें। विद्यालय स्तर पर प्रथम पांच स्थान पाने वाले छात्रों को वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर की अवधि में प्रतिदिन दोपहर बाद 3 बजे से निःशुल्क पार्क भ्रमण कराया जाएगा। जिन छात्रों के नाम 28 सितंबर 2018 तक प्राप्त नही हो...

कल्दा क्षेत्रवासियों ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस-2018

Image
पन्ना 20 सितंबर 18/राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन रिलायंस फाउंडेशन पन्ना द्वारा प्र्रोत्साहित समिति भारत माता ग्राम कृषक समिति भुर्जी, कल्दा, पवई, पन्ना द्वारा किया गया। जिसमें 20 ग्राम कृषक समितियों के लगभग 900 लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर परम्पारिक खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें मटकीफोड, कबड्डी, जलेबी दौड, नींबू चम्मच, बालीबाल आदि खेलांे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री यूपीए गहरवार, विशिष्ट अतिथि श्री अजय चैरसिया व थाना प्रभारी कल्दा द्वारा शिक्षा, स्वच्छता, नशाबंदी, वन संरक्षण हेतु अपनी समझाईश दी तथा रिलायंस फाउंडेशन पन्ना की प्रशंसा की गयी। आयोजित खेलों मंे कबड्डी में बडी खमरिया प्रथम, झिरिया द्वितीय, बालीबाल में महुआडोल प्रथम, झिरिया द्वितीय अन्य पुरस्कार वितरण में बीओडी श्रीमती कोषा बाई, श्रीमती निराशा बाई, श्रीमती ममता बाई ने सहयोग किया। समाचार क्रमांक 266-2954

आगामी विधानसभा चुनाव 2018 सभास्थल एवं हेलीपेड स्थलों का चयन संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत करें- उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Image
पन्ना 20 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के अन्तर्गत विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा सम्पूर्ण जिले में रैलियां एवं सभाएं की जाएंगी तथा विभिन्न राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारी हेलीकाप्टर से जिले में आमसभा एवं रैली हेतु आएंगे। जिसके लिए सभा स्थल एवं हेलीपेड का चयन किया जाना आवश्यक है।     उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभास्थल एवं रैली मार्ग के साथ-साथ हेलीपेड स्थलों का चयन कर उसकी सूची इस कार्यालय को प्रस्तुत करें। उन्होंने स्थल का चयन सुरक्षा मानकों के अनुसार किया जाए। हेलीपेड स्थल के पास बडे वृक्ष, विद्युत लाईन तो नही हैं, सभास्थल पर सुरक्षा करने हेतु पर्याप्त स्थान है अथवा नही। कितनी संख्या में जनता उपस्थित रह सकती है, माईक आदि लगाने से जनजीवन प्रभावित तो नही होगा। अस्पताल के पास यदि हो तो ऐसे स्थान को चिन्हित न किया जावे। रैली के दौरान आवागमन बाधित तो नही होगा। एम्बूलेन्स अथवा अत्यावश्यक सेवाओं के वाहन निर्बाध रूप से निकल सकेंगे अथवा नही इसका विशेष ध्यान ...

नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा नेशनल पब्लिक स्कूल पन्ना में खेलकूद कार्यक्रम आयोजित

Image
पन्ना 20 सितंबर 18/नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा 20 सितंबर 2018 को खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर दौड, 200 मीटर दौड, ऊंचीकूद, लम्बीकूद, तबा फैक का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में आर.एस. सिंगरौल प्राचार्य, अधीर कुमार खरे, आर.एन. गर्ग, श्रीधर त्रिपाठी,  रोहित खरे, शमीम सिदिदकी, कुमारी सिद्दिकी खान, शीतल यादव, कुमारी कीर्तिका बोस, कुमारी गजाला परवीन, श्रीमति अनामिका, धीरेन्द्र गुप्ता आदि शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।     प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक वर्ग की 100 मीटर दौड में प्रथम स्थान सेवेन्द्र कुशवाहा, द्वितीय - सौरभ सिंह, तृतीय- भइया राजा, 100 मी0 दौड बालिका वर्ग में प्रथम- स्थान दिव्या बागरी, द्वितीय स्थान चाहना सेन, तृतीय -स्थान स्नेहा साहू, 200 मी0 दौड बालक वर्ग प्रथम स्थान अजय प्रताप सिंह, द्वितीय -स्थान शैलेन्द्र तिवारी तृतीय-अभिषेक बढई, 200 मीटर दौड बालिका वर्ग प्रथम- श्रृष्टि तिवारी, द्वितीय-स्नेहा साहू, तृतीय-रोशनी लोधी। ऊंची कूद बालक वर्ग प्रथम -स्थान अभिषेक बडई, द्वितीय -नीरज बालमिक, तृतीय- भाईया राजा, ऊंची कूद बालिका वर्ग स्नेहा साह...

पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संगठन द्वारा प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित आॅनलाईन पंजीयन 30 सितंबर तक

Image
पन्ना 20 सितंबर 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र विष्णु त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत कक्षा 7 से 10वीं तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे।     आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं का विषय बेहतर पर्यावरण के लिए तेल बचत निर्धारित है। इन प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता कक्षा 7 से 10वीं तक के लिए चित्रकला प्रतियोगिता 2 समूह में आयोजित होगी। प्रथम समूह में कक्षा कक्षा 5 से 7 तक तथा द्वितीय समूह में कक्षा 8 से 10वीं तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रतियोगिता के लिए आॅनलाईन पंजीयन किया जा सकेगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी ूूूण्चबतंबवउचमजपजपवदण्वतह पर 30 सितंबर 2018 तक पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा वैयक्तिक प्रश्नोत्तरी के लिए 13 से 17 वर्ष आयु समूह के बच्चों के लिए आॅनलाईन प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। इ...

दिव्यांग छात्र/छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना प्री-मैट्रिक के आवेदन 30 सितंबर तक एवं पोस्ट मैट्रिक के आवेदन 30 अक्टूबर तक

Image
पन्ना 20 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि विगत वर्ष की भांति इस वित्तीय वर्ष 2018-19 में भी जिले के शासकीय/अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों में अध्यययनरत दिव्यांग छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति के प्रकरण दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद) पर आॅनलाईन भेजा जाना है।     उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्र/छात्राओं द्वारा प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टाॅप क्लास स्कालरशिप के आवेदन आॅनलाईन करने हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर दिनांक 23 जुलाई 2018 से पंजीयन होना प्रारंभ हो चुका है। जिसके अन्तर्गत प्री-मैट्रिक के आवेदन 30 सितंबर एवं पोस्ट मैट्रिक के आवेदन 30 अक्टूबर 2018 अंतिम तिथि शासन द्वारा निर्धारित है। वर्ष 2018-19 में जिले के अधिक से अधिक पात्र दिव्यांग छात्र/छात्राओं को भारत सरकार की छात्रवृत्ति योजना से लाभांवित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। छात्रवृत्ति योजना की गाईड लाईन, पात्रता की शर्ते, छात्रवृत्ति की राशि एवं अन्य आवश्यक शर्ते भारत सरकार दिव्यांग ...