मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण

पन्ना 18 जुलाई 18/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पन्ना जिले के विधान सभा क्षेत्रों 58-पवई, 59-गुनौर तथा 60-पन्ना में नवीन मतदान केन्द्रों, भवन जीर्ण-शीर्ण होने से भवन परिवर्तन, भवन के नाम में परिवर्तन तथा अनुभागों के अंतरण के लिए मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। यह स्वीकृति लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के अन्तर्गत प्रदान की गयी है। इस संबंध मंे जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि आयोग द्वारा दिए गए अनुमोदन अनुसार पवई-58 विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केन्द्र ठेपा 198 का ग्राम परिवर्तन किया गया है तथा चकरभटा 198 को मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार महगवां तिलिया 228 को महगवां घाट 228, महगवां छक्का 232 को महगवां सरकार 232 मतदान केन्द्र में परिवर्तित किया गया है। विधान सभा क्षेत्र गुनौर-59 के मतदान केन्द्र 176 शा.क.उमावि देवेन्द्रनगर को 176 शासकीय प्राथमिक शाला रेमजीसागर देवेन्द्रनगर के भवन में परिवर्तन किया गया है। विधान सभा क्षेत्र पन्ना-60 के 18-मा.शा. भापतपुर कुर्मियान कमरा नं. 01...