Posts

Showing posts from July 18, 2018

मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण

Image
पन्ना 18 जुलाई 18/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पन्ना जिले के विधान सभा क्षेत्रों 58-पवई, 59-गुनौर तथा 60-पन्ना में नवीन मतदान केन्द्रों, भवन जीर्ण-शीर्ण होने से भवन परिवर्तन, भवन के नाम में परिवर्तन तथा अनुभागों के अंतरण के लिए मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। यह स्वीकृति लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के अन्तर्गत प्रदान की गयी है। इस संबंध मंे जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि आयोग द्वारा दिए गए अनुमोदन अनुसार पवई-58 विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केन्द्र ठेपा 198 का ग्राम परिवर्तन किया गया है तथा चकरभटा 198 को मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार महगवां तिलिया 228 को महगवां घाट 228, महगवां छक्का 232 को महगवां सरकार 232 मतदान केन्द्र में परिवर्तित किया गया है। विधान सभा क्षेत्र गुनौर-59 के मतदान केन्द्र 176 शा.क.उमावि देवेन्द्रनगर को 176 शासकीय प्राथमिक शाला रेमजीसागर देवेन्द्रनगर के भवन में परिवर्तन किया गया है। विधान सभा क्षेत्र पन्ना-60 के 18-मा.शा. भापतपुर कुर्मियान कमरा नं. 01...

विधानसभा स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त

Image
पन्ना 18 जुलाई 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों  के अन्तर्गत बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर किए गए सर्वेक्षण के दौरान प्राप्त फार्मो को ईआरओ नेट पर फीड कराया गया है। किन्तु ईआरओ प्रोसेस नही करने के कारण बहुत अधिक संख्या में फार्म ईआरओ नेट पर लंबित दर्शित हो रहे हैं। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 31 जुलाई 2018 को होना है इसके पूर्व मतदाता सूची का इन्टीगे्रशन, कन्ट्रोल टेबिल का अपडेशन एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही की जाना है। कार्यवाही दिनांक 19 जुलाई 2018 तक पूर्ण होना अनिवार्य है। ईआरओ नेट पर ईरोल अपडेशन तक की कार्यवाही हेतु तहसीलदारों को विधानसभा स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि श्री संजय दुबे तहसीलदार पवई को विधानसभा पवई के नोडल अधिकारी, श्री लाखन सिंह चैधरी तहसीलदार देवेन्द्रनगर को विधानसभा क्षेत्र गुनौर के नोडल अधिकारी तथा डाॅ. बबीता राठौर तहसीलदार पन्ना को विधानसभा क्षेत्र पन्ना के नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि विधानसभा क्षेत्र के नोडल अधिकारी अन्य तहसील...

राईस मिल स्थापित कर रेखा ने बढ़ाया व्यवसाय

Image
पन्ना 18 जुलाई 18/पन्ना जिले का तहसील मुख्यालय देवेन्द्रनगर जिले में धान की फसल पैदा करने वाला प्रमुख क्षेत्र माना जाता है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए देवेन्द्रनगर निवासी श्रीमती रेखा जैन शासन की स्वरोजगार योजना की मदद से राईस मिल स्थापित कर अपना व्यवसाय बढा अच्छा लाभ कमा रही हैं। उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ लेकर यह राईस मिल स्थापित की है। जिससे उन्हें सभी खर्चो एवं लोन की किश्त जमा करने के बाद लगभग 30 से 35 हजार रूपये की आमदनी आसानी से होने लगी है। वेसे तो श्रीमती रेखा घर के ही कामकाज देखती थी और उनके पति छोटे स्तर पर धान दराई का कार्य करते थे। रेखा बताती है कि मैं इस व्यवसाय को बढाने में उनका सहयोग करना चाहती थी। मेरे पति के दोस्त ने हमें शासन द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी। जिसके बाद हम जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गए। जहां से हमें खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अन्तर्गत चलाई जा रही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की जानकारी मिली। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की मदद से राईस मिल के लिए ऋ...

जिले में अब तक 182.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 18 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 182.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 159.4 मि.मी., गुनौर में 116.2 मि.मी., पवई में 178.5 मि.मी., शाहनगर में 206.0 मि.मी. तथा अजयगढ में 252.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 409.3 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 419.8 मि.मी., गुनौर में 382.4 मि.मी., पवई में 430.0 मि.मी., शाहनगर में 531.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 282.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 18 जून को जिले की औसत वर्षा 10.8 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 0.2 मि.मी., गुनौर में 5.0 मि.मी., पवई में 6.0 मि.मी., शाहनगर में 38.4 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 4.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 221-2155

ईसीआईएल इंजीनियर 21 को करेंगे ईव्हीएम का सुधार कार्य

Image
पन्ना 18 जुलाई 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि ईसीआईएल इंजीनियर 21 जुलाई 2018 से मशीनों के सुधार का कार्य करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पूर्व निर्देशों के अनुसार विभागीय श्रमिक तैनात करें एवं विभागीय श्रमिकों के साथ जो मेट लगाया जाए उसे कडे़ निर्देश देवें कि इंजीनियर के निर्देशों का तत्परता से पालन करें। जब तक इंजीनियर कार्य करेंगे वे उपस्थित रहकर मशीनें निकालने एवं वापिस रखने का कार्य करेंगे। सौंपे गए दायित्वों का पालन करना सुनिश्चित करें एवं नवीन संयुक्त जिला कार्यालय भवन इन्द्रपुरी कालोनी में दिनांक 21 जुलाई 2018 से कार्य समाप्ति तक निरंतर उपस्थित रहकर कार्य करेंगे। समाचार क्रमांक 222-2156

सहारिया, बैगा एवं भारिया विशेष आदिम जनजाति के उम्मीदवारों की पटवारी पद पर सीधी भर्ती आवेदन 28 जुलाई तक

Image
पन्ना 18 जुलाई 18/मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग भोपाल के आदेश तथा आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा सहारिया, बैगा एवं भारिया विशेष आदिम जनजातियों के उम्मीदवारों को राजस्व विभाग के पटवारी पद पर बिना परीक्षा के सीधी भर्ती की जाएगी। अधीक्षक भू-अभिलेख पन्ना ने बताया है कि पटवारी के 143 (महिला भूतपूर्व सैनिक व निःशक्तजनों हेतु आरक्षण निम्नानुसार लागू होगा) पदों पर भर्ती की जाना है।     उन्होंने बताया कि वर्तमान नियम अनुसार अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए, परन्तु मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेण्डरी (10$2 पद्धति से) उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, ऐसे उम्मीदवारों को चयन उपरांत 5 वर्ष के भीतर स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। एमपी आॅनलाईन कियोस्क के माध्यम से आॅनलाईन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपी आॅनलाईन का पोर्टल शुक्ल 70 रूपये तथा रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से उच वदसपदमण्हवअण्पद पर लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क 40 रूपये निर्धारित है।     उन्होंने बताया कि शासन द्वारा मध्यप्र...

एलएनटी मशीन होगी राजसात

Image
पन्ना 18 जुलाई 18/न्यायालय कलेक्टर जिला पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिज अधिकारी पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया है कि कलेक्टर महोदय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ़, तहसीलदार अजयगढ़ एवं नायब तहसीलदार अजयगढ द्वारा संयुक्त रूप से राजस्व टीम के साथ ग्राम रामनई तहसील अजयगढ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर जीता पिता बद्री लोध के खेत में अवैध उत्खनन पाया गया तथा स्थल पर अवैध रूप से बालू उत्खनन करते हुए मशीन एलएनटी टव्स्टव् ब्वदेजतनबजपवद म्ुनपउमदज छनउइमत टब्म् 210ठभ्00050292 पायी गयी। मशीन आपरेटर पुलिस को देखकर मशीन छोडकर भाग गया। मशीन को पुलिस चैकी चंदौरा तहसील अजयगढ की अभिरक्षा में खडा किया गया है। मशीन मालिक अनुराग शुक्ला द्वारा खनिज विभाग में उपस्थित होकर मशीन/वाहन के समस्त दस्तावेज प्रस्तुत किए। अनावेदकगणों द्वारा अन्य ऐसे कोई दस्तावेज पेश नही किए गए जिससे उनकी मशीन से अवैध उत्खनन न किए जाने की पुष्टि हो सके।     प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 (1) के अनुसार अनाधिकृत उत्खनन एवं परिवहन के लिए शस्ति प्रथमवार, द्वितीयवार...

अनुपस्थित संविदा उपयंत्री एक दिवस अवैतनिक

Image
पन्ना 18 जुलाई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जनपद पंचायत पन्ना के मडला कलस्टर में 13 जुलाई 2018 को कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में विभिन्न ग्राम पंचायतों की विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें पूर्व सूचना के उपरांत भी श्री सतीश कुमार समेले संविदा उपयंत्री जनपद पंचायत पन्ना अनुपस्थित पाए गए।     उन्होंने बताया कि श्री समेले द्वारा अनुपस्थिति के संबंध में न तो कोई पूर्व सूचना दी गयी और न ही अवकाश प्राप्त किया गया। अनाधिकृत अनुपस्थिति के आधार पर उपयंत्री जनपद पंचायत पन्ना श्री समेले का एक दिवस दिनांक 13 जुलाई 2018 अकार्य दिवस घोषित करते हुए अवैतनिक किया गया है। समाचार क्रमांक 225-2159

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Image
पन्ना 18 जुलाई 18/जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में 18 जुलाई को डायमण्ड पब्लिक स्कूल पन्ना में श्री रवि कुमार बौरासी न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला न्यायालय पन्ना के मुख्य आतिथ्य में एवं श्रीमती पूजा पाठक बौरासी, श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी पन्ना, विद्यालय प्रबंधक श्री सेवकलाल कुशवाहा, शिक्षक-शिक्षिकायें, विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सहभागिता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर एवं विद्यालयीन बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया जाकर किया गया।     शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री बौरासी ने बच्चों से सरल-सहज शब्दों के माध्यम से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि ’भारत में विधि का शासन है’, जो स्थान धार्मिक ग्रन्थों में ’गीता’ का है, वही स्थान विधियों में ’भारत का संविधान’ का है। श्री बौरासी ने कहा कि कुछ घंटों के विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से हम आपकों पूर्णरूपेण विधिक सा...

वैज्ञानिकों द्वारा कम वर्षा की स्थिति में कृषकों के लिए समसामयिकी सलाह

Image
पन्ना 18 जुलाई 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना में डाॅ0 बी. एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डाॅ0 आर0 के0 जायसवाल एवं श्री डी0 पी0 सिंह द्वारा कृषकों को कम वर्षा की स्थिति में तकनीकी सलाह दी गयी। डाॅ. किरार ने बताया कि धान, सोयाबीन, उड़द, अरहर, मूंग एवं ज्वार आदि की उन्नत किस्मों को फफूंदनाशक दवा थायरम (75 डब्लू, पी,) 2 ग्राम तथा कार्बेन्डिाजिम (50 डब्लू पी) दवा 1 ग्राम दोनों की मिलाकर 3 ग्राम दवा प्रति किलोग्राम बीज या कार्बोक्सीन (37 प्रतिशत) थायरम (37 प्रतिशत) दवा 2 ग्राम प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से उपचार कर बुवाई करें।     उन्होंने बताया कि जैविक फफूंदनाशक दवा ट्रायकोडर्मा विरडी 10 मिली प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से उपचारित करें। सोयाबीन, उड़द या मूंग को सफेद मक्खी, तना मक्खी एवं पीला मोजेक की समस्या से बचाव हेतु कीटनाशक दवा थायोमेथोक्जाम (30 एफ. एस.) दवा 10 मिली./कि.ग्रा. बीज या इमिडाक्लोप्रिड 48 एफ. एस. दवा 1.25 मिली. प्रति कि.ग्राम बीज की दर से उपचारित के बाद राइजोबियम एवं पी. एस. बी. कल्चर 10-10 मिली. प्रति किग्रा. बीज की दर से उपचारित करें। जो कृषक धान की खेत...

जिला चिकित्सालय को ई-हाॅस्पिटल में परिवर्तित करने की तैयारी

Image
पन्ना 18 जुलाई 18/सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पन्ना ने बताया है कि जिला अस्पताल पन्ना को ई-हाॅस्पिटल में परिवर्तित करने के लिए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा दिए गए टास्क को एनआईसी पन्ना ने समय पर पूरा कर दिया है। प्रथम चरण के सिस्टम को डेमो सर्वर से हटाकर बुधवार को पूरी तरह आॅनलाईन कर दिया गया है। प्राथमिक व्यवस्था के गो-लाइव होते ही अब पूरे सिस्टम को सीएम के बटन दबाने का इंतजार है। साथ ही यहां की ओपीडी, आईपीडी की व्यवस्था आॅनलाईन हो जाएगी और मरीजों की एंट्री आॅनलाईन होना शुरू हो जाएगी।     उन्होंने बताया कि एनआईसी के डीआईओ श्री पंकज वर्मा और इंजीनियर श्री कृष्ण कुमार गौतम ने जिला अस्पताल पन्ना पहुंचकर डेमो सर्वर में की गयी एन्ट्री की स्थितियों की जांच की। प्रशिक्षित स्टाफ से एनआईसी के साॅफ्टवेयर के उपयोग संबंधी जानकारी दी गयी। इसमें सब कुछ सही पाए जाने के बाद ई-हाॅस्पिटल सिस्टम को डेमो सर्वर से हटाकर आॅनलाईन कर दिया गया। इस प्रक्रिया को गो-लाइव नाम से जाना जाता है। समाचार क्रमांक 228-2162

जिला स्तरीय चुनावी साक्षरता क्लब का गठन

Image
पन्ना 18 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तरीय चुनावी साक्षरता क्लब का गठन किया गया है।     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चुनावी साक्षरता क्लब का अध्यक्ष बनाया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को सदस्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी को नोडल अधिकारी/संयोजक तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी को सदस्य एवं संयोजक बनाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 58-पवई, 59-गुनौ एवं 60-पन्ना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ एवं शाहनगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्राचार्य शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी, डाॅ. पीपी मिश्रा प्राध्यापक शास. छत्रसाल महा. पन्ना तथा प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उमावि पन्ना को सदस्य बनाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने गठित समिति के सदस्यों से कहा है कि आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0 भोपाल द्वारा प...

मंत्री सुश्री महदेले ने 42 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 18 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 42 जरूरतमंदों को 2 लाख 20 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि भोपाल निवासी श्रीमती रानी बाई निवासी, रमेश कुमार पटेल, प्रीति, सुमित, युवराज, नीरज, श्रीमती जमना रावत, आशीष, राकेश दुवासा, रोहित, चन्द्रहास, आरती शर्मा, अभिषेक, रामबेटी, खुन्नी लाल पाल तथा संजू को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। भोपाल निवासी संजू, रविन्द्र, चंचल, सुनीता, गोविन्दपुरा निवासी मीना भट्टराई, भोपाल निवासी रेणुका, मनोज बैरागी, विमला, ग्वालियर निवासी मंजू कुशवाह, जबलपुर निवासी कामना, दतिया निवासी भानुप्रताप सिंह परमार, भोपाल निवासी कला बाई, शहाना बी, मुकेश, अमन, रामकिशोर, हेमलता, शमीम, रामगोपाल, सत्येन्द्र, प्रीति, नंदिनी, लक्ष्मी तथा सीहोर निवासी योगेन्द्र को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। भोपाल निवासी श्रीमती रानी तथा नन्द बहादुर को उपचार के लिए 10-10 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 230-2164

मनहर कन्या उमावि पन्ना में हाथ धुलाई एंव स्चछता रैली कार्यक्रम आयोजित

Image
पन्ना 18 जुलाई 18/जिला युवा समनव्य नेहरू युवा पन्ना ने बताया कि 18 जुलाई 2018 को राष्ट्रीय स्वंयसेवक रोषनी षिवहरे द्वारा गडीखाना मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में मिडिल स्कूल एंव हायर सेकेण्डरी स्कूल में हाथ धुलाई एंव स्वच्छता रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्वच्छता के संबधं में जानकरी दी गई एंव बच्चों को यह संदेष दिया गया कि षौच करने के बाद अपने हाथ साबुन तथा डिटोल से अच्छी तरह से धोना चाहिए तथा खाना खाने के पहले हाथ धोना चाहिए। यह संदेष सभी बच्चों को दिया गया। कार्यक्रम मेें आषा साहू कार्यकर्ता एंव सितारा बैगम द्वारा छात्राओं एवं बच्चों के साथ स्वच्छता संबंधी रैली निकाली गई। जिसमें स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई एंव स्वच्छता संबंधी नारे लगाये गये।     जिला स्तर की अनेक योजनाओं के बारे में बताया गया बेटी बचाओं बेटी पढाओं, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पोषण आहार, टीकाकरण आदि की जानकारी दी गयी। जूही मुसलमान द्वारा  कार्यक्रम आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में रोषनी षिवहरे ने कहा विभिन्न प्रकार के रोग हाथों के माध्यम भोजन से षरीर में वेक्ट...

महामारी और बड़ी दुर्घटना से निपटने एक्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम लागू एसएमएस द्वारा स्थानीय प्रशासन को भेजा जायेगा एलर्ट

Image
पन्ना 18 जुलाई 18/लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने महामारी और बड़ी दुर्घटना में लोगों की जीवन-रक्षा के लिये एक्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम लागू किया है। विभाग द्वारा प्रणाली में आपातकालीन 108 सेवा को अधिक प्रभावी और बेहतर बनाया जायेगा।     इस संबंध में संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह ने बताया कि प्रणाली में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को 108 कॉल-सेंटर से एसएमएस द्वारा स्थानीय एवं जिला-स्तर पर महामारी और बड़ी दुर्घटना होते ही सूचित किया जायेगा। समय पर सूचना मिलने से स्थानीय स्तर पर आवश्यक उपचार की व्यवस्था की जा सकेगी। समय पर उपचार मिलने से जीवन क्षति को रोकने में मदद मिलेगी।     श्री सिंह ने बताया कि 108 कॉल-सेंटर में प्राप्त होने वाले कॉल्स के आधार पर 60 प्रकार की दुर्घटनाओं (इमरजेंसी केसेस) का वर्गीकरण किया गया है। इसके आधार पर दुर्घटना की गंभीरता और आवश्यक समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन के समन्वय से महामारी और बड़ी दुर्घटना से निपटने के त्वरित प्रयास किये जायेंग...

प्रदेश में खुलेंगे दस नवीन प्री-मेट्रिक छात्रावास खुलेंगे, 3 खोले जाएंगे पन्ना में विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति के विद्यार्थियों के लिये

Image
पन्ना 18 जुलाई 18/विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति के छात्र/छात्राओं के लिये प्रदेश में 10 नये प्री-मेट्रिक छात्रावास खोले जायेंगे। यह जानकारी विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव ने दी है। इस संबंध में दी गई स्वीकृति के अनुसार इनमें 5 बालक और 5 बालिका प्री-मैट्रिक छात्रावास है। इन छात्रावासों में प्रत्येक 50 सीटर होगा और कक्षा 6वीं से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिये होगा।     दस नए प्री-मेट्रिक छात्रावास में छतरपुर जिले में एक बालक और एक बालिका छात्रावास, पन्ना में एक बालक और दो बालिका, विदिशा में एक बालक, बड़वानी में एक बालक और एक बालिका छात्रावास होगा। इसके अतिरिक्त बालाघाट में एक छात्रावास बालकों के लिए तथा रतलाम जिले में एक प्री-मैट्रिक बालिका छात्रावास खोला जायेगा। समाचार क्रमांक 233-2167

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के प्रभार में परिवर्तन

Image
पन्ना 18 जुलाई 18/मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा किए गए स्थानान्तरण के फलस्वरूप पन्ना-60 विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री विनय द्विवेदी को भारमुक्त कर दिया गया है। जिसके उपरांत श्री बी.बी. पाण्डेय संयुक्त कलेक्टर पन्ना को उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना का प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में ईआरओ नेट एवं अन्य स्थानों पर श्री बी.बी. पाण्डेय का नाम दर्ज कर मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड करने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को पत्र लिखा गया है। समाचार क्रमांक 234-2168