Posts

Showing posts from June 26, 2018

कलेक्ट्रेट में सुनी गयी 165 आवेदकों की समस्याए

Image
पन्ना 26 जून 18/आमजन की अधिकारियांे तक सीधे पहुंच बनाने एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य की पूर्ति के लिए शासन द्वारा सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को विकासखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य आयोजित की जाती है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में 165 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी।     जनसुनवाई में जिलेभर से आए आवेदकांे द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए। आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर श्री खत्री के निर्देशन में आॅनलाईन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर भी दर्ज किया जा रहा है। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा बैठक में इन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाती है।     विभ...

सांसद श्री नागेन्द्र की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित शौचालयों के निर्माण के साथ उपयोग के लिए प्रेरित करना भी आवश्यक-श्री सिंह सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युतीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए

Image
पन्ना 26 जून 18/सांसद लोकसभा क्षेत्र खजुराहो श्री नागेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। बैठक मंे सांसद श्री सिंह द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), आयुष्मान भारत योजना एवं प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गयी। इस दौरान विद्युत सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन भी किया गया।     बैठक में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि शौचालयों के निर्माण के साथ-साथ उपयोग के लिए भी लोगों को प्रेरित करना आवश्यक है। जिसमें शौचालयों को स्वच्छ रखने की जानकारी भी दी जाए। उन्होंने कहा कि जिले की कुछ पंचायतों को चिन्हांकित कर उन्हें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत शत प्रतिशत खुले से शौच मुक्त करते हुए माॅडल रूप में तैयार किया जाए। इससे अन्य पंचायतों को भी प्रेरणा मिलेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जरूरतमंद पात्र जो योजना के लाभ से वंचित हैं अथवा छूट गए हैं उनका सर्वे कराकर शासन...

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 समस्त हितग्राही डाटाबेस में आधार नम्बर दर्ज कराएं

पन्ना 26 जून 18/भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत सम्मिलित समस्त हितग्राहियों के डाटाबेस में सही नम्बर सीडिंग करने एवं उनका बायोमेट्रिक सत्यापन करने की समय सीमा 30 जून 2018 निर्धारित की गयी है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिले में समस्त हितग्राहियों को सूचित किया है कि समस्त हितग्राही 30 जून तक डाटाबेस में आधार नम्बर दर्ज कराएं। ऐसे हितग्राही जिसके आधार नम्बर दर्ज नही हैं उन्हें माह जुलाई 2018 से खाद्यान्न का आवंटन जारी नही किया जाएगा।     उन्होंने सभी उपभोक्ता/हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि जिनके द्वारा अपने आधार कार्ड के नम्बर को उचित मूल्य दुकान में दर्ज नही कराया गया है वे उचित मूल्य दुकानों जाकर अपना आधार नम्बर दर्ज कराएं। जिनके नम्बर किसी कारण से गलत दर्ज हो गए है उसमें तत्काल सुधार कराएं। ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा अपना आधार कार्ड अभी तक नही बनवाया है वे तत्काल आधार कार्ड बनवाकर अपना नम्बर 30 जून 2018 तक अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। समाचार क्रमांक 313-1870

ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी की फस्र्ट लेवल चेकिंग हेतु वर्कशाॅप आज भोपाल में

पन्ना 26 जून 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा निर्देशित किया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के परिपेक्ष्य में 27 जून 2018 को प्रातः 10 बजे से प्रशासन अकादमी भोपाल में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी की फस्र्ट लेवल चेकिंग की प्रक्रिया हेतु वर्कशाॅप आयोजित किया गया है।     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय द्विवेदी एवं श्री विमल श्रीवास्तव अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन संभाग पन्ना (ईव्हीएम इंचार्ज) को निर्देश दिए हैं कि 27 जून 2018 को प्रातः 10 बजे से ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी की आयोजित फस्र्ट लेवल चेकिंग की वर्कशाॅप में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 314-1871

वर्षाकाल के लिए तहसील पन्ना में कन्ट्रोल रूम स्थापित

पन्ना 26 जून 18/तहसीलदार पन्ना ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग भोपाल के निर्देशानुसार वर्षाकाल के लिए कार्यालय तहसीलदार पन्ना में तहसील स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का प्रभारी श्री विनोद पाठक नायब तहसीलदार पन्ना को नियुक्त किया गया है। श्री पाठक का मोबाइल नम्बर 9303101230 एवं कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07732- 252047 है।     उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम के सुचारू रूप से संचालन एवं प्रतिदिन तहसील पन्ना से बाढ/अतिवृष्टि की जानकारी एकत्रित करने एवं वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित करने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। जिसमें एल.डी. कुशवाहा सहायक गे्रड-3 (7999463133, 9893257482) प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, अरूण कुमार रैकवार सहायक ग्रेड-3 दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक, श्रीमती कौशिल्या कोंदर माल जमादार (8349845494) दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक, किशोरीलाल जडिया चैनमेन तहसील पन्ना रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक के लिए ड्यूटी लगाई गयी है। प्रदीन सोनी सहायक ग्रेड-3 (9406744333) को रिजर्व दल में रखा गया है। कर्मचारी तहसीलदार पन...

नषीले पदार्थो के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया

Image
पन्ना 26 जून 18/प्रत्येक वर्ष दिनांक 26 जून को ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय नषा निवारण‘‘ दिवस के रूप में मनाया जाता है। संचालनालय सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग मध्यप्रदेष भोपाल के आदेषानुसार इस वर्ष भी 26 जून 2018 को जिले में ‘‘नषीले पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस‘‘ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ, गायत्री परिवार के माध्यम से कराया गया। गायत्री परिवार द्वारा ईष्वरीय विष्वविद्यालय, प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी आश्रम के सहयोग से दिनांक 26 जून 2018 को विषाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।     इस संबंध में उप संचालक सामाजिक न्याय श्री अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि विषाल जागरूकता रैली प्रातः 7ः30 बजे स्थानीय पुराने कलेक्ट्रेट से प्रांरभ करते हुये श्री जुगुल किषोर मंदिर तक निकाली गई। रैली के माध्यम से जिले के युवाओं, छात्र, छात्राओं तथा समाज के अन्य वर्गों में तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट, मद्यपान एवं अन्य नषीले पदार्थों, मादक दृव्यों की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये नषामुक्ति जागरूकता संदेष प्रसारित किया गया। रैली में उपसंचालक सा...

मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना

पन्ना 26 जून 18/कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. पन्ना ने बताया है कि मध्यप्रदेश षासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के षिक्षित बेरोजगारों को म0प्र0 राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से ‘‘मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना’’ संचालित है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए आवेदक जिले का मूल निवासी हो एवं अनुसूचित जाति वर्ग का हो। किसान पुत्री/पुत्र वह होंगे जिनके माता-पिता या स्वयं के पास कृषि भूमि हो, तथा वह आयकर दाता न हो। आवेदक के पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, राषनकार्ड, परिचय-पत्र एवं आधार कार्ड हो। आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य हो। आवेदक कम से कम 10वीं उत्तीर्ण हो व बेरोजगार हो। आवेदक पूर्व में किसी संस्था का डिफाल्टर न हो। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिये आवेदकों द्वारा उद्योग/सेवा/व्यवसाय से संबंधित सभी प्रकार की कृषि आधारित परियोजनाओं में रूपये 50 हजार से 2 करोड़ तक के ऋण प्रकरण हेतु आवेदन किया जा सकता है, जिसमें बीपीएल हेतु परियोजना के पूंजीगत लागत का 20 प्रतिषत या अधिकतम 1...

तहसीलदार/सहायक रिटर्निंग आफीसर का प्रशिक्षण आज से भोपाल में

पन्ना 26 जून 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि समस्त तहसीलदार/ सहायक रिटर्निंग आफीसर का भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 4-4 दिवसीय अवासीय प्रशिक्षण आरसी.व्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में 9 मई से 5 जुलाई तक आयोजित होना था। जिसे आयोग द्वारा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था। आयोग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण 27 जून से 30 जून 2018 तक आयोजित किया जा रहा है।     उन्होंने तहसीलदार/सहायक रिटर्निंग आफीसर अजयगढ़/गुनौर/देवेन्द्रनगर एवं अमानगंज को निर्देश दिए हैं कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशों के पालन में 27 जून से 30 जून 2018 तक आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी एंव प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 318-1875

नेशनल लोक अदालत संबंधी प्रेस कान्फ्रेसिंग 10 जुलाई को

पन्ना 26 जून 18/जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के मार्गदर्शन में 14 जुलाई 2018 को सम्पूर्ण जिले मंे नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए एवं व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 10 जुलाई को शाम 4 बजे से नवीन न्यायालय परिसर एडीआर सेंटर पन्ना में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कोष्टा की अध्यक्षता में प्रेस कान्फ्रेसिंग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी पत्रकार एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से प्रेस कान्फ्रेसिंग में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 319-1876

दस्तक अभियान के अन्तर्गत कुल 20074 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

Image
पन्ना 26 जून 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया है कि शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ करने हेतु पन्ना जिले मे 14 जून 2018 से निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार दस्तक अभियान के अंतर्गत ए.एन.एम. के द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य सुविधायें दी जा रही है।             उन्होंने बताया कि 14 जून 2018 से 25 जून 2018 तक जिले के 1162 ग्रामों मे 174 ए.एन.एम. द्वारा 11989 घरों में स्वास्थ्य सेवायें प्रदाय की गई हैं। दस्तक अभियान के अन्तर्गत घर-घर भ्रमण के दौरान कुल 20074 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अभियान के दौरान कुल 54 एनीमिक बच्चों को चिन्हांकित किया गया। जिसमें से कुल 09 बच्चों को जिला चिकित्सालय पन्ना में बी.टी. (ठसववक ज्तंदेनिेपवद ) दिया गया। अभियान के दौरान कुल 77 बच्चे कुपोषित पाये गये जिनमें से 29 बच्चों को एन.आर.सी. केन्द्र मे भर्ती कराया गया। इसी दौरान घर में दस्त रोग से पीडित कुल 256 बच्चों को ओ.आर.एस. के पैकेट एवं जिंक की टेबलेट प्रदाय की गई, एवं गंभीर दस्त रोग से ग्रसित कुल 81 बच्चों को स्वास्थ्य संस्थाओं में भर...