Posts

Showing posts from May 23, 2018

अभियुक्तों पर 5-5 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 23 मई 18/थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना के अपराध क्र. 78/91 धारा 395, 397 ता.हि. दण्डिक अपील/रिविजन प्रकरण क्रमांक एचसीए 395/95 में अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पिता रामपाल निवासी बडोरा थाना नागौद जिला सतना, नागेन्द्र सिंह पिता जानकी सिंह निवासी खरेही थाना नागौद, खर्ची लाल पिता लाल प्रसाद लोधी निवासी बडौरा थाना नागौद जिला सतना को शेष सजा भुगताने हेतु लगातार गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पिता रामपाल निवासी बडोरा थाना नागौद जिला सतना, नागेन्द्र सिंह पिता जानकी सिंह निवासी खरेही थाना नागौद, खर्ची लाल पिता लाल प्रसाद लोधी निवासी बडौरा थाना नागौद जिला सतना को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को प्रत्येक पर 5-5 हजार रूपये की ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मा...

पटवारी भर्ती परीक्षा अभ्यर्थी काॅल लेटर प्राप्त न होने पर भी काउंसलिंग में उपस्थित रहे

Image
पन्ना 23 मई 18/डिप्टी कलेक्टर ने बताया है कि आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर के दिए गए निर्देशानुसार जिले के लिए चयनित पटवारी भर्ती परीक्षा में 152 अभ्यर्थियों को डाक द्वारा काॅल लेटर भेजे गए हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा है कि डाक विलम्ब/स्पष्ट पता न होने के कारण किसी को काॅल लेटर नही मिलता है तो वह काॅल लेटर की प्रतीक्षा न करें। उन्होंने कहा है कि अभ्यर्थी 26 मई 2018 को प्रातः 9 बजे जिला चिकित्सालय के पास पाॅलीटेक्निक काॅलेज पन्ना में पूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहें। जिससे काउंसलिंग का कार्य प्रारंभ किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 07732-253362 पर सम्पर्क कर सकते हैं एवं ईमेल आईडी ेसतचंद/उचण्दपबण्पद भी देख सकते हैं।  समाचार क्रमांक 258-1456

’’एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली’’ 108 नम्बर नही लगने पर डायल करें टोल फ्री नम्बर 0755-2527000

Image
पन्ना 23 मई 18/एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न चलित सेवाओं को समन्वित कर दिया गया है। जिसके तहत दीनदयाल 108 एम्बूलेन्स, जननी एक्सप्रेस, दीनदयाल चलित अस्पताल सेवाओं के लिए अब टोल फ्री नम्बर 108 पर सम्पर्क कर यह सभी सुविधाएं प्राप्त की जा सकती हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय श्री व्ही.एस. उपाध्याय ने बताया कि एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली के अन्तर्गत विशेष परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त टोल फ्री नम्बर 0755-2527000 की सुविधा भी शासन द्वारा उपलब्ध कराई गयी है। किन्ही कारणों से 108 नम्बर नही लगने पर पी.आर.आई नम्बर 0755-2527000 डायल करके यह सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं। उन्होंने जिले के नागरिकों से आवश्यकता पडने पर दिए गए नम्बरों पर काॅल कर इन सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की है। समाचार क्रमांक 259-1457

निर्वाचक नामावली के संबंध में वीडियो कान्फ्रेन्स 25 को कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष से मास्टर ट्रेनर देंगे प्रशिक्षण

Image
पन्ना 23 मई 18/भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा जारी फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं 22 मई को आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्स में दिए गए निर्देशों के परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिला स्तरीय वीडियो कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह वीडियो कान्फ्रेन्स 25 मई को सुबह 8.30 बजे से आयोजित की गयी है। जिसमें कलेक्टर श्री खत्री कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से व्हीसी. के माध्यम से पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में चर्चा करेंगे। साथ ही जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने समस्त तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अपनी-अपनी तहसील कार्यालयों के व्ही.सी. कक्ष में निर्धारित तिथि एवं समय पर बीएलओ तथा सुपरवाइजरों सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 260-1458

पूरक परीक्षा-2018 का कार्यक्रम जारी

Image
पन्ना 23 मई 18/माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल पूरक परीक्षा-2018 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार हायर सेकेण्डरी परीक्षा समस्त विषयों की पूरक परीक्षा 3 जुलाई 2018 मंगलवार को प्रातः 9 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि हाईस्कूल पूरक परीक्षा विषयवार अलग-अलग दिवसों में 4 जुलाई 2018 से प्रारंभ होंगी। गणित विषय की पूरक परीक्षा 4 जुलाई बुधवार को, सामान्य हिन्दी 5 जुलाई गुरूवार को, विज्ञान 6 जुलाई शुक्रवार को एवं सामान्य भाषा संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, गुजराती, सिंधी, बंगाली, तेलगू, तमिल, मलयालम, अरेबिक, परशियन, फ्रेंच रशियन, कन्नड़ विषयों की पूरक परीक्षा 7 जुलाई शनिवार को आयोजित की जाएगी। इसी तरह सामाजिक विज्ञान की पूरक परीक्षा 9 जुलाई सोमवार को, विशिष्ट भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, एवं संस्कृत/केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए ड्राइंग एवं पेंटिंग/केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत की परीक्षा 10 जुलाई मंगलवार को आयोजित की जाएगी। जबकि सामान्य अंग्रजी की परीक्षा 11 जुलाई बुधवार को तथा नेशनल स्किल्स क्वालीफ...

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर अ©र सरस¨ं की खरीद 9 जून तक

Image
पन्ना 23 मई 18/प्राईज सपोर्ट स्कीम के अन्तर्गत रबी वर्ष 2017-18 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी की जा रही है। राज्य शासन द्वारा कृषक हित में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी 9 जून 2018 तक की जाएगी। समाचार क्रमांक 262-1460

मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलन आज जनपद पंचायत गुनौर में

Image
पन्ना 23 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि वर्ष 2018-19 में विकासखण्ड स्तर पर ’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलनों’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत चैथा  विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन जनपद पंचायत गुनौर में 24 मई को प्रातः 8 बजे से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में युवाओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर गुणवत्तायुक्त ऋण प्रकरण तैयार कराए जाएंगे। ऋण प्रकरण के स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया जाएगा। सम्मेलन में उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन, रोजगार मेले का आयोजन, सफल उद्यमियों का परिचय एवं विषय विशेषज्ञों से परिचय कराकर मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी फ्लेक्स बेनर/ब्राॅशर पर दर्शाने तथा संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन प्रदर्शनी के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री खत्री ने पन्ना विकासखण्ड के युवाओं एवं स्वरोजगार हेतु इच्छुक सभी व्यक्तियों से अधिक से अधिक संख्या में इस स्वरोजगार सम्मेलन में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है। समाचार क्रमांक 263-1461

बीएलओ को रजिस्टर प्रदाय करना सुनिश्चित करें

पन्ना 23 मई 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि आयोग/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार जिले के समस्त मतदान केन्द्रों के बी.एल.ओ. रजिस्टर वेण्डर से प्राप्त हो चुके हैं। वर्तमान में आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ है जिसमें 15 मई से 20 जून 2018 तक बी.एल.ओ. द्वारा डोर-टू-डोर भ्रमण किया जा रहा है। उन्होंने समस्त तहसीलदार/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियांे को निर्देश दिए हैं कि जिला निर्वाचन कार्यालय पन्ना से संबंधित तहसील अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों के बी.एल.ओ. विशेष वाहक के माध्यम से प्राप्त करते हुए बी.एल.ओ. को रजिस्टर प्रदाय करना सुनिश्चित करें। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें। समाचार क्रमांक 264-1462

मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना मुख्यमंत्री श्री चैहान 28 मई को वितरित करेंगे लेपटॉप

पन्ना 23 मई 18/स्कूल शिक्षा विभाग की मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना में प्रतिभाशाली बच्चों को लेपटॉप वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 28 मई को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में करीब 22 हजार विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिये चेक वितरित करेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की इस योजना में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड परीक्षा के कक्षा 12वीं के प्रतिभाशाली बच्चों को लेपटॉप वितरित किये जाते हैं। मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप खरीदने के लिये 25 हजार रुपये की राशि दिये जाने का प्रावधान है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर लेपटॉप खरीदने के लिये राशि दिये जाने का प्रावधान है। वर्ष 2016-17 से व्यवसायिक शिक्षा से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस वर्ष लाल परेड ग्राउंड पर होने वाले कार्यक्रम का विभिन्न टी.वी चेनलों के माध्यम से सीधे प्रसारण क...

जिला स्तरीय स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक 28 को

Image
पन्ना 23 मई 18/मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में नगरीय निकाय एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की जानी है। जिसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 28 मई 2018 को दोपहर बाद 3 बजे से जिला स्तरीय स्टैण्डिंग  कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने सभी नगरीय निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला प्रमुख सहित संबंधित सभी अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 266-1464

विकासखण्ड पन्ना में स्वरोजगार सम्मेलन एवं रोजगार मेला आयोजित

Image
पन्ना 23 मई 18/विकासखण्ड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन एवं रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई पन्ना में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मेले में रोजगार संबंधी विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों द्वारा केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। युवाओं को इन योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बाहर से आयी हुई कम्पनियों की जानकारी देते हुए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल एवं प्रदर्शनी के आदि के माध्यम से भी युवाओं को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।   कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री मोहनलाल कुशवाहा द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में श्री कुशवाहा ने कहा कि अपना स्वयं का उद्योग लगाकर एक उद्योगपति अपनी अलग पहचान बना सकता है। पन्ना जिला का हीरा जिस प्रकार चमकता है और विश्व में प्रसिद्ध है उसी प्रकार उन्होंने युवाओं से स्वयं का उद्योग लगाकर जिले को ...

फल एवं साग भाजी परिरक्षण कार्यषाला का शुभारम्भ घर-घर बनेगा टमाटर साॅस

Image
पन्ना 23 मई 18/पन्ना जिले मंे फल एवं साग भाजी परिरक्षण कार्यषाला का शुभारंभ 23 मई 2018 को किया गया। सहायक संचालक उद्यान महेन्द्र मोहन भट््ट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक तेजस्वनी पन्ना संजीव सिंह एवं फल एवं साग भाजी परिरक्षण केन्द्र इन्दौर के परिरक्षण वैज्ञानिक ललित भटनागर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यषाला का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर श्री संजीव सिंह ने कहा कि यह प्रषिक्षण पूर्णतः आवासीय है, जो 04 दिनों तक जारी रहेगा। सिखने के बाद महिलायें अगले 04 दिनो में स्वयं सिखायें गये उत्पादन को बनाकर पैंकिग कर मार्केटिंग भी की जायेगी। जिससें की महिलाओं में आत्मविष्वास के साथ-साथ परियोजनाओं को चलाने का विषेष अनुभव होगा। इन्दौर से आये वैज्ञानिक श्री ललित भटनागर ने कहा कि जब टमाटर का उत्पादन बढता है तो 2 रूपये किलो भी कोई खरीददार नही मिलता। ऐसी स्थिति में उत्पादन सड़क पर फिकता है जबकि टमाटर को साॅस बनाकर ब्रेड़ के साथ मैगी के साथ टमाटर 200 रूपये किलो का साॅस उपयोग में लाया जा सकता है। पन्ना जिले में इस कुटीर उद्योग की असीम सम्भावनायें है।   सहायक संचालक उद्यान श्री भट्ट ने बताया कि फल परिरक...

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 25 को जाएगी वैष्णोदेवी जी

Image
पन्ना 23 मई 18/प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 25 मई 2018 को वैष्णोदेवी जी के लिए प्रस्थान करेगी। वैष्णोदेवी जी जाने के लिए 108 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है। उन्होंने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत तीर्थदर्शन जाने वाले यात्रियांे को सूचित करें। समाचार क्रमांक 269-1467

तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 2 अनुरक्षक नियुक्त

Image
पन्ना 23 मई 18/प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में 25 मई 2018 को तीर्थदर्शन ट्रेन वैष्णोदेवी जी के लिए प्रस्थान करेगी। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए 2 अनुरक्षक नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि श्री हरीगोविन्द शर्मा पटवारी तहसील शाहनगर (9993712665) एवं श्री अविनाश चैरसिया पटवारी तहसील शाहनगर (7828232480) को नियुक्त किया गया है। उन्होंने अनुरक्षकों को निर्देश दिए है कि बिना टिकिट किसी भी व्यक्ति को तीर्थ यात्रा में न ले जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि यदि कोई चयनित व्यक्ति किसी कारणवश तीर्थयात्रा में नही जाता है तो उसके स्थान पर अन्य किसी व्यक्ति को कतई नही ले जाएं। यदि किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अनुरक्षक इसके लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। समाचार क्रमांक 270-1468