Posts

Showing posts from June 28, 2018

वैज्ञानिकों द्वारा सलैया में कृषकों को तिल पर प्रशिक्षण

Image
पन्ना 28 जून 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ0 बी0 एस0 किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख द्वारा गत दिवस ग्राम सलैया विकास खण्ड अजयगढ़ में तिल की उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में हिम्मत सिंह ठाकुर, पहलवान सिंह, देवराज सिंह, टेकचंद कुशवाह, आशाराम केवट एवं अन्य 41 कृषक उपस्थित रहे।     डाॅ0 किरार ने खरीफ की प्रमुख फसलों में कृषकों द्वारा अपनायी जा रही स्थानीय कृषि पद्धति की जानकारी ली। कृषकों ने गांव की प्रमुख फसले. तिल, उड़द, अरहर एवं धान को बताया गया। तिल की पैदावार बहुत कम लगभग 1 क्विंटल प्रति एकड़ तक आती है। उन्होंने बताया कि खरीफ की सभी फसलों की बुवाई छिड़ककर करते हैं। रासायनिक उर्वरक खरीफ फसलों में बहुत ही कम डालते हैं और नींदा समस्या अधिक रहती है। कीट व्याधियों से भी फसल को नुकसान होता है। कृषकों द्वारा उपर्युक्त कम उत्पादन के प्रमुख कारण बताये गये। प्रशिक्षण में डाॅ0 किरार द्वारा तिल की उन्नत तकनीक अन्तर्गत प्रमुख किस्म टी.के.जी 308, एवं टी.के.जी. 306 की विशेषताओं के अन्तर्गत किस्म की अवधि 80-85 दिन उपज 7-8 क्विंटल/हे0 बताया गया। इसमें तेल 48 से...

मुख्यमंत्री ने 50 हजार रूपये की दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 28 जून 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम रैयासाटा निवासी श्री प्रकाश विश्वकर्मा को 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। यह राशि श्री विश्वकर्मा के उपचार के लिए सिद्धांता रेडक्रास सुपरस्पेसिलिटी होस्पिटल रेडक्रास भवन लिंक रोड नं. 1 शिवाजी नगर भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 338-1895

पन्ना टाईगर रिजर्व बाघों की विलुप्ती से पुनःस्थापना ने बनाया शोध एवं अध्ययन का केन्द्र भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के अलावा विदेशों से प्रशिक्षण प्राप्त करने लोग आने लगे हैं

Image
पन्ना 28 जून 18/पन्ना टाईगर उद्यान की स्थापना यूं तो वर्ष 1981 में हुई थी, जिसे वर्ष 1994 में टाईगर रिजर्व के रूप में मान्यता मिली। लेकिन इसे आकर्षण का केन्द्र पन्ना टाईगर रिजर्व द्वारा बुनी गयी बाघों की विलुप्ति से पुनःस्थापना की कहानी ने बनाया है। आज यह न केवल देश-विदेश के पर्यटकों को लुभा रहा है बल्कि देश-विदेश के अधिकारी/कर्मचारियों के लिए शोध एवं अध्ययन का केन्द्र बन गया है।     पन्ना टाईगर रिजर्व का कोर क्षेत्र 576 वर्ग किलो मीटर तथा बफर क्षेत्र 1021 वर्ग किलो मीटर में फैला हुआ है। विश्व प्रसिद्ध सांस्कृतिक पर्यटन स्थल खजुराहो से इसका पर्यटन प्रवेश द्वार ’’मडला’’ महज 25 किलो मीटर दूर है। बाघों से आबाद रहने वाला पन्ना टाईगर रिजर्व विभिन्न कारणों से फरवरी 2009 में बाघ विहीन हो गया था। जिसके बाद इन विपरित परिस्थितियों में पार्क प्रबंधन के द्वारा भारतीय वन जीव संस्थान देहरादून के विशेषज्ञों की मदद से सितंबर 2009 में पन्ना बाघ पुनः स्थापना योजना की व्यापक रूप रेखा तैयार की गयी। योजना के अन्तर्गत 4 बाघिन व 2 वयस्क नर बाघों को बाघ पुनसर््थापना के संस्थापक बाघों की आबादी...

ग्राम सब्दुआ में मनाया गया स्कूल चले अभियान कार्यक्रम

Image
पन्ना 28 जून 18/नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा ग्राम सब्दुआ में 27 जून 2018 को स्कूल चले अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के बाद अतिथियों के स्वागत के लिए मिथलेष त्यागी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढा़ते हुये सभी अतिथियों द्वारा यह बताया गया कि स्कूल सभी को जाना अनिवार्य है। जिससे कोई भी बच्चा छूटा न रहे तथा यह भी बताया गया कि षौचालय का घरों में होना अतिआवष्यक है। जिससे हमारे गांव तथा आस-पास गंदगी न फैले तथा वातावरण साफ स्वच्छ रहे। गांव के बच्चे निरोगी रहे तथा सभी मन साफ और निर्मल रहे यह जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीष कुमार मिश्रा, जनपद पंचायत अजयगढ़ के अध्यक्ष श्री भरतमिलन पाण्डेय, उपाध्यक्ष श्री सुरेष यादव तथा ग्राम के सरपंच श्री यादव उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 340-1897

समग्र पोर्टल पर परिवारों के डाटा शुद्धतापूर्वक फीड करने के निर्देश

Image
पन्ना 28 जून 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं नगर पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि समग्र पोर्टल पर परिवारों एवं व्यक्तियों के डाटा शुद्धतापूर्वक फीड कराएं। उन्होंने कहा है कि दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों/वार्ड प्रभारियों को निर्देशित करंे कि समग्र पोर्टल में परिवारों एवं व्यक्तियों का डाटा शुद्ध, प्रमाणिक एवं विश्वसनीय बनाए रखने हेतु पूर्ण सावधानी रखें। परिवारों एवं व्यक्तियों के डाटा में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटिपूर्ण जानकारी दर्ज होने व कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। समाचार क्रमांक 341-1898

जिले में अब तक 42.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

पन्ना 28 जून 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 42.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 39.7 मि.मी., गुनौर में 51.4 मि.मी., पवई में 84.0 मि.मी., शाहनगर में 38.3 मि.मी. तथा अजयगढ में 0.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा अजयगढ में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 36.7 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 47.4 मि.मी., गुनौर में 29.2 मि.मी., पवई में 49.0 मि.मी. तथा शाहनगर में 44.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 13.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 28 जून को जिले की औसत वर्षा 12.1 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 7.2 मि.मी., गुनौर में 20.3 मि.मी., पवई में 23.3 मि.मी., शाहनगर में 9.4 तथा अजयगढ़ में 0.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 342-1899

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

Image
पन्ना 28 जून 18/भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र (आरसेटी) पन्ना में 23 जून से 28 जून तक 6 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम नगरपालिका परिषद पन्ना के सहयोग से आरसेटी में आयोजित किया गया। जिसमें पन्ना शहर के बीपीएल कार्डधारक एवं गरीबी स्तर से नीचे के 20 युवाओं एवं युवतियों को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्रदान किया गया।     प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन समारोह का आयोजन 28 जून को आरसेटी भवन के सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अरूण चन्दपुरिया सिटी मिशन मैनेजर शहरी आजीविका मिशन पन्ना, श्रीमती अरूणा अवस्थी नगरपालिका पन्ना एवं आर.के. गुप्ता एफएलसी लीड बैंक पन्ना उपस्थित रहे। आरसेटी निदेशक एचआर अहिरवार द्वारा अतिथियों का फुलमाला से स्वागत किया गया। श्री विनय सिंह राजपूत संकाय आरसेटी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।     सिटी मिशन मैनेजर शहरी आजीविका मिशन पन्ना श्री चन्दपुरिया ने प्रशिक्षणार्थियों को शासकीय योजनाओं के दौरान बैंक से लोन लेकर अपने व्यापार को बढाने की बात कही और बैंक किश्त समय पर चुकाने के लिए कहा गया। साथ ...

शिक्षकों के प्रतिवाद समाधान कारक न पाए जाने पर की गयी अनुशासनात्मक कार्यवाही कलेक्टर के निर्देशन पर शिक्षकों विरूद्ध हुई अनुशासनात्मक कार्यवाही

पन्ना 28 जून 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द पन्ना द्वारा माह अप्रैल 2018 में किए गए निरीक्षण के दौरान बंद पायी गयी शालाओं/अनुपस्थित या शाला देर से पहुंचने वाले शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए। सूचना पत्र का जबाव संबंधित शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिन शिक्षकों के प्रतिवाद समाधान कारक नही पाए गए उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की गयी।     जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया कि कलेक्टर के अनुमोदन के पश्चात् शिक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी है। जिसमें से 4 शिक्षकों के निलंबन, 6 शिक्षकों की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने, एक शिक्षक की सेवा समाप्ति, 27 शिक्षकों की वेतन काटे जाने की कार्यवाही की गयी तथा 29 शिक्षकों को चेतावनी पत्र जारी किए गए हैं। समाचार क्रमांक 344-1901

शौचालय निर्माण न कराने पर अध्यापक/सहायक अध्यापक पर हुई कार्यवाही

Image
पन्ना 28 जून 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि श्री काली चरण यादव सहायक अध्यापक शा.प्रा.शा. आश्रम देवराभापतपुर, संकुल केन्द्र शास.उमावि. बनहरीकलां जिला पन्ना द्वारा वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना करते हुए स्वयं के घर में शौचालय का निर्माण नही कराया गया है। इसी प्रकार श्री दुल्ली गौंड सहायक अध्यापक शास.प्रा.शा. अमहां संकुल केन्द्र शास. उमावि. मोहन्द्रा, श्री बृज कुमार गौंड अध्यापक शास.मा.शा. ककरा संकुल केन्द्र शास.उमावि. हरदुआ खम्हरिया, श्री सुन्दर लाल अहिरवार अध्यापक शास. कन्या मा.शा. हरदुआ खम्हरिया (पटेल) संकुल केन्द्र शा.उमावि. हरदुआ खम्हरिया एवं श्री नारायण सिंह यादव सहायक अध्यापक शास.प्रा.शा. कुंवरपुर संकुल केन्द्र शास. उमावि. बृजपुर द्वारा भी अपने स्वयं के घर में शौचालय का निर्माण नही कराया गया है। संबंधीजन का यह कृत्य गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है।     उन्होंने संबंधित अध्यापक/सहायक अध्यापक को मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा शर्ते) नियम 2008 के नियम 08 (3) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इन सभ...

पवई एवं अजयगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 4-4 विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Image
पन्ना 28 जून 18/जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में 26 जून को पवई क्षेत्रान्तर्गत 04 एवं दिनांक 27 जून को अजयगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 04 विधिक साक्षरता शिविर श्री माखनलाल झोड़, सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के मुख्य आतिथ्य एवं श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी, अधिवक्तागणों, प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी, स्कूल प्राचार्य/प्रभारी, चिकित्सक, सरपंच/सचिव के सहभागिता से आयोजित किया गया।     जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीलानी ने बताया कि 26 जून 2018 को उपजेल पवई में श्री माखनलाल झोड़, सचिव-जि.वि.से.प्रा. पन्ना, अपर जिला न्यायाधीश पवई श्री राजेश कुमार रावतकर एवं श्री मुहम्मद जीलानी जि.वि.स.अधि. के माध्यम से शिविर में उपस्थित बंदियों को मध्यस्थता, निःशुल्क विधिक सहायता/सलाह, प्ली-बारगेनिंग, बंदियों के हितार्थ अन्य विधिक जानकारी एवं अधिवक्ता हाल पवई में उपस्थित अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को  मध्यस्थता, निःशुल्क विधिक सहायता/सलाह एवं प्ली-बारगेनिंग संबंधित जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि शा...

क्रास माॅनीटरिंग कार्य 29 से 30 जून तक करेंगे माॅनीटरकर्ता

Image
पन्ना 28 जून 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेशानुसार जिला पन्ना अन्तर्गत 25 से 30 जून तक शासकीय प्रथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में चल रहे बेसलाइन टेस्ट की माॅनीटरिंग कार्य जहां शाला मित्रों एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। वही यह कार्य क्रास माॅनीटरिंग के अन्तर्गत केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के समस्त टीजीटी/पीजीटी शिक्षकों से भी कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। क्रास माॅनीटरिंग कार्य माॅनीटरकर्ता 29 से 30 जून तक किसी भी विद्याल में पहुंचकर करेंगे। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा है कि बेसलाइन टेस्ट ईमानदारी एवं निष्पक्षता से करने के साथ-साथ केन्द्रीय विद्यालय के स्टाफ सदस्य का बेसलाइन माॅनीटरिंग में पूर्ण सहयोग करें। समाचार क्रमांक 347-1904

वृहद जाॅब फेयर (रोजगार मेला) का आयोजन 30 जून को अवसर का लाभ उठाएं युवा

Image
पन्ना 28 जून 18/मध्यप्रदेष शासन द्वारा जिला स्तर पर छात्र/छात्राओं एवं षिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को कॅरियर के विविध अवसर उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 30 जून को प्रातः 9.00 बजे 4.00 बजे तक शासकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था ( प्ज्प् ) जनकपुर रोड, पन्ना के ग्राउन्ड में एक वृहद कौषल एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लेकर वैतनिक रोजगार हेतु चयन किया जावेगा। मेले में विभिन्न कंपनियां जिनमें एल. एण्ड टी. कंसट्रक्षन स्किल इन्स्टीट्यूट, मुम्बई, एल. एण्ड टी. इन्ष्योरेंस, प्ैै ैक्ठ सिक्योरिटी सर्विस, डप्2ब् सिक्यासेरिटी प्रायवेट लिमिटेड, ळ 4 ै सिक्योर साल्युषन गुड़गांव, श्री बालाजी मोटर्स, षिवषक्ति बायोटेक भोपाल, लियेबल बायोटेक लिमिटेड जबलपुर, रिलायेबल फस्र्ट अहमदाबाद, प्रथम एजूकेषन फाउण्डेषन छतरपुर, एल.आई.सी पन्ना, एस.बी.आई. लाईफ इन्ष्योरेंस पन्ना, ग्रोफास्ट डायमण्ड सागर, नव कृषिधन बायो क्राफ्ट प्रायवेट लिमिटेड, सी-पेट भोपाल आदि कंपनियां भाग ले रही हैं। जिला रोजगार अधिकारी सुश्री रिचा जैन ने बताया है कि इस मेले में टेलीकाॅम, हेल्थकेयर, क...