वैज्ञानिकों द्वारा सलैया में कृषकों को तिल पर प्रशिक्षण

पन्ना 28 जून 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ0 बी0 एस0 किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख द्वारा गत दिवस ग्राम सलैया विकास खण्ड अजयगढ़ में तिल की उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में हिम्मत सिंह ठाकुर, पहलवान सिंह, देवराज सिंह, टेकचंद कुशवाह, आशाराम केवट एवं अन्य 41 कृषक उपस्थित रहे। डाॅ0 किरार ने खरीफ की प्रमुख फसलों में कृषकों द्वारा अपनायी जा रही स्थानीय कृषि पद्धति की जानकारी ली। कृषकों ने गांव की प्रमुख फसले. तिल, उड़द, अरहर एवं धान को बताया गया। तिल की पैदावार बहुत कम लगभग 1 क्विंटल प्रति एकड़ तक आती है। उन्होंने बताया कि खरीफ की सभी फसलों की बुवाई छिड़ककर करते हैं। रासायनिक उर्वरक खरीफ फसलों में बहुत ही कम डालते हैं और नींदा समस्या अधिक रहती है। कीट व्याधियों से भी फसल को नुकसान होता है। कृषकों द्वारा उपर्युक्त कम उत्पादन के प्रमुख कारण बताये गये। प्रशिक्षण में डाॅ0 किरार द्वारा तिल की उन्नत तकनीक अन्तर्गत प्रमुख किस्म टी.के.जी 308, एवं टी.के.जी. 306 की विशेषताओं के अन्तर्गत किस्म की अवधि 80-85 दिन उपज 7-8 क्विंटल/हे0 बताया गया। इसमें तेल 48 से...