Posts

Showing posts from 2018

ग्राम कंुजवन को मिली खेल मैदान की सौगात अब इस क्षेत्र में बच्चे विश्व स्तर पर राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे-मंत्री सुश्री महदेले प्रदेश में अब गरीबी नही रहेगी-मंत्री सुश्री महदेले

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले द्वारा पन्ना नगर मुख्यालय से लगे बंगालियों के ग्राम कंुजवन में खेल मैदान का लोकार्पण वैदिक रीति से पूजन कर पट्टिका का अनावरण करके किया। इस अवसर पर उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल मैदान बन जाने से इस क्षेत्र के बच्चे पढने-लिखने के साथ खेल के क्षेत्र में विश्व स्तर पर राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे। मंत्री सुश्री महदेले ने मुख्यमंत्री खेल मैदान योजना के तहत 83 लाख रूपये लागत से बने खेल मैदान का लोकार्पण करते हुए कहा कि मेरे द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहे हैं जिसके चलते इस क्षेत्र में पक्की सडकें, पुल-पुलिया और आज यह खेल का मैदान ग्रामीणों को सौंप रही हॅू। भविष्य में इस मैदान में अन्य खेलों से संबंधित इन्डौर स्टेडियम भी बनाए जाएंगे। अभी इस मैदान में हाॅकी, फुटबाल, बालीबाल, किक्रेट आदि खेल खेले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र निरंतर विकास कर रहा है आगे चलकर यह गांव नगरपालिका में शामिल हो जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री जी की जन आर्शीवाद यात्रा पर च...

कलेक्टर की अध्यक्षता में नवोदय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया में 04 अक्टूबर को विद्यालय प्रबंध समिति एवं विद्यालय परामर्श दात्री समिति की बैठक कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों की शैक्षणिक एवं अन्य उपलब्धियों से कलेक्टर श्री खत्री को अवगत कराया गया। जेएनव्हीएसवाय-2019 में ऑनलाइन पंजीयन की संख्या में वृद्धि करने एवं विद्यालय में पीने के पानी के समुचित प्रबंध करने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में विद्यालय की प्राचार्या जे पी सरोज अम्मा द्वारा विद्यालय का बजट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की मरम्मत एवं नवीनीकरण हेतु मुख्यालय से आवंटित राशि के संबंध में जानकारी प्रदाय की गयी।  इस अवसर पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति श्री खत्री ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ए बी साहू को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में विद्यार्थिओं की संख्या के अनुपात में शौचालय पर्याप्त नहीं हैं, पिछली बैठक में भी अतिरिक्त शौचालयों का निर्माण कराने के निर्देश दिए गए थे। यह कार्य नवंबर माह तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराएं। शेष निर्म...

नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी ली मतदान की शपथ

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को जिलेभर में मतदान की शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम मंे जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया के विद्यार्थियों ने भी मतदान की शपथ ली। यह शपथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा दिलाई गयी। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ’’हम भारत के मतदाता हैं देश हमारी शान है, लोकतंत्र हमको प्यारा है यह सबका अभिमान है’’ गीत का गायन कर मतदान के महत्व को समझाते हुए जागरूक किया गया। जिसकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री द्वारा सराहना की गयी। मतदान की शपथ के बाद विद्यार्थियों द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने का उत्साह दिखाते हुए हस्ताक्षर अभियान में भी सहभागिता दिखायी गयी। जिसकी शुरूआत कलेक्टर श्री खत्री द्वारा की गयी। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य एवं शिक्षकों सहित समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे। समाचार क्रमांक 64-3179

जिला स्तरीय भव्य समारोह में कलेक्टर श्री खत्री ने दिलाई मतदान करने की शपथ विद्यार्थियों में दिखा उत्साह मानव श्रृंखला से बनाया जिले का नक्शा और शत-प्रतिशत मतदान का आव्हान किया मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान की भी शुरूआत की गयी वोटर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया, उपस्थित जनसमुदाय ने सेल्फी लेने में दिखाया जोश

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को पुलिस लाइन पन्ना में मतदाता जागरूकता का एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने उपस्थित जन समुदाय जिनमें विद्यार्थी शिक्षक, प्राध्यापक, अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हुए को मतदाता जागरूकता की कडी में मतदान करने एवं परिजनों को मतदान के लिए प्रेरित करने की सामूहिक शपथ दिलवाई। इस अवसर पर 2000 से भी अधिक विद्यार्थियों द्वारा मैदान में एक श्रंखला बनाकर जिले का नक्शा बनाया गया और शतप्रतिशत मतदान का आव्हान किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे, एसडीएम पन्ना श्री बीबी पांडे, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी, स्वीप नोडल अधिकारी श्री महेंद्र सिंह, सहायक स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव, छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सीएम अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कु...

मुख्यमंत्री ने दो जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से दो जरूरतमंद को उपचार के लिए 40 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि ग्राम सिंहपुर तहसील अजयगढ निवासी श्री बेटा लाल कोरी को उपचार के लिए 20 हजार रूपये तथा ग्राम खोखरिया देवरी तहसील सिमरिया निवासी श्रीमती मत्थी बाई को उपचार के लिए 20 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 52-3167

उद्यानिकी विभाग द्वारा ली गई मतदान की शपथ

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/षासकीय उद्यान रोपणी जनकपुर में पन्ना के उद्यानिकी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं विभाग में कार्यरत सभी श्रमिकों द्वारा 4 अक्टूबर को आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये स्वयं मतदान करने एवं अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित करने की शपथ ली गयी। साथ ही धर्म, जाति, लिंग, समुदाय, या भाषा को भेद-भाव किये बिना एवं अपने स्वविवेक से मतदान करूॅगा तथा शान्ति पूर्ण तरीके से निर्वाचन सम्पन्न कराने में सहायता करूॅगा। समाचार क्रमांक 53-3168

छत्रसाल महाविद्यालय में मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/जिले के अग्रणी महाविद्यालय छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार एवं कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता शपथ का कार्यक्रम गरिमा पूर्ण ढंग से आयोजित किया गया।. इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर सी.एम. अग्रवाल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक अतिथि विद्वान एवं कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर जिले के सहायक स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे अपने परिजनों एवं गांव में मतदाता जागरूकता का भरपूर प्रचार-प्रसार करें। इस शपथ कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. उषा मिश्रा, डॉ. पीपी मिश्रा, डॉ एसपी सिंह, डॉ श्रीमती सरोजिनी अग्रवाल, डॉ. एसएन त्रिपाठी डॉ राजीव सिंह सहित समस्त अतिथि विद्वान एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। समाचार क्रमांक 54-3169

काउंसलिंग आज

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक के रिक्त पदों की काउंसलिंग 5 अक्टूबर 2018 को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ की जाएगी। प्रातः 11 से 12 बजे तक उपस्थित अभ्यर्थियों का पंजीयन कर वरिष्ठता सूची अनुसार काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे के बाद उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों का पंजीयन बिलम्व से होने के कारण उन्हें वरीयता में अगले क्रम में रखा जाएगा। उन्होंने कहा है कि समस्त अभ्यर्थी अपना पंजीयन दोपहर 12 बजे तक अनिवार्यतः करवाएं अन्यथा आपकी वरीयता बाधित होगी। समाचार क्रमांक 55-3170

मंत्री सुश्री महदेले ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 4 जरूरतमंदों को उपचार के लिए 33 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि ई-2/60,7 नम्बर स्टाॅप, अरेरा काॅलोनी भोपाल निवासी श्री रतिराम को उपचार के लिए 3 हजार रूपये, ग्राम बरौली जिला पन्ना निवासी इमाम बक्श को उपचार के लिए 10 हजार रूपये, पन्ना निवासी श्री आशीष तिवारी को 10 हजार रूपये तथा श्री अशोक कुमार मिश्रा को उपचार के लिए 10 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 56-3171

स्वीप मद के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार में राशि आवंटित

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के संदर्भित पत्र के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2018-19 में स्वीप मद में आवंटन प्रदाय किया गया है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी एवं एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण/रिटर्निंग अधिकारी एवं अध्यक्ष विधानसभा स्वीप कोर कमेटी 58-पवई/59-गुनौर/ 60-पन्ना को विवरण अनुसार राशि व्यय करने हेतु अधिकृत किया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा 58-पवई की कुल मतदान केन्द्र 327 हेतु 163500 रूपये (प्रति मतदान केन्द्र रूपये 500) तथा विधानसभा क्षेत्र हेतु एक लाख रूपये कुल 2 लाख 63 हजार 500 रूपये आवंटित किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा 59-गुनौर की कुल मतदान केन्द्र 274 हेतु 137000 रूपये (प्रति मतदान केन्द्र रूपये 500) तथा विधानसभा क्षेत्र हेतु एक लाख रूपये कुल 2 लाख 37 हजार रूपये आवंटित किया गया है। विधानसभा 60-पन्ना की कुल मतदान केन्द्र 290 हेतु 145000 रूपये (प्रति मतदान केन्द्र रूपये 500) तथा विधानसभा क्षेत्र हेतु एक लाख रूपये कुल 2 लाख 45 हजार रूपये आवंटित किया गया है। कुल राशि 7 लाख 45 हजार 500 रूपये म...

पेंशन का भुगतान कियोस्क शाखा के माध्यम से 6 अक्टूबर को

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि बैंक शाखा से 5 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर स्थित ग्राम पंचायतों में पेंशन वितरण कार्य बैंकिंग करस्पोन्डेंट (बीसी)/कियोस्क के माध्यम से कराए जाने हेतु शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं। सम्पूर्ण जिले में बैंकिंग करस्पोन्डेंट (बीसी)/कियोस्क के माध्यम से सामाजिक सहायता पेंशन का वितरण निर्वाध रूप से कराए जाने हेतु पूर्व माह की भंाति इस माह भी दिनांक 6 अक्टूबर 2018 को पेंशन का भुगतान करस्पोन्डेंट (बीसी)/कियोस्क शाखा के माध्यम से किया जाना है, जिसका कियोस्कवार/ग्राम पंचायतवार तैनात पर्यवेक्षक की उपस्थिति में पेंशन का भुगतान कराया जाएगा। उन्होंने समस्त ग्राम पंचायत सचिव/रोजगार सहायक को निर्देश दिए हैं। दिनांक 6 अक्टूबर 2018 को कियोस्क सेंटर पर उनकी ग्राम पंचायत के समस्त पेंशन हितग्राहियों को जिनकी पेंशन कियोस्क शाखा से मिलती है को उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे। पर्यपेक्षण हेतु तैनात अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी जो पूर्व में जारी आदेश से लगाई गयी थी अपने समक्ष पेंशन का वितरण कराना सुनिश्चित करेंग...

किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिले के समस्त सहकारी समिति एवं कृषि उपज मण्डियों के समिति प्रबंधकों से कहा है कि दिनांक 29 सितंबर 2018 को शेष रहे किसानों के पंजीयन की तिथि दिनांक 5 अक्टूबर 2018 तक बढाई गयी है। इसके बाद तिथि में वृद्धि नही की जाएगी। उन्हेंने समस्त समिति प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने आपरेटरों से शेष रहे किसानों के पंजीयन दिनांक 5 अक्टूबर 2018 तक अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 59-3174

625 चयनित मेधावी विद्यार्थी पाँच शहर¨ं के वैज्ञानिक संस्थान¨ं का करेंगे भ्रमण विज्ञान मंथन यात्रा 5 अक्टूबर से

पन्ना 04 अक्टूबर 18/मध्यप्रदेश मिशन एक्सीलेंस कार्यक्रम के अंतर्गत मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्र©द्य¨गिकी परिषद् (मैपकास्ट), भ¨पाल द्वारा बारहवीं विज्ञान मंथन यात्रा 5-14 अक्टूबर तक आय¨जित की गई है। विज्ञान मंथन यात्रा के लिये प्रदेश के सभी जिल¨ं से 625 मेधावी विद्यार्थिय¨ं का चयन किया गया है। इनमें आठवीं, न©वीं, दसवीं, ग्यारहवी एवं बारहवीं (केवल विज्ञान विषय) के विद्यार्थी हैं। दसवीं कक्षा (अग्नि समूह) के विद्यार्थी 5 अक्टूबर क¨ लखनऊ के लिये प्रस्थान करेंगे। ग्यारहवीं कक्षा (पृथ्वी समूह) के विद्यार्थी भी इसी दिन देहरादून के लिये रवाना ह¨ंगे। बारहवीं (आकाश समूह) के विद्यार्थी 5 अक्टूबर क¨ हैदराबाद के लिये प्रस्थान करेंगे। न©ंवी (ब्रह्म¨ज समूह) के विद्यार्थी 6 अक्टूबर क¨ पुणे के लिये रवाना ह¨ंगे, जबकि आठवीं (त्रिशूल समूह) के विद्यार्थी 7 अक्टूबर क¨ अहमदाबाद के लिये प्रस्थान करेंगे। इस यात्रा के लिये चयनित विद्यार्थिय¨ं क¨ चुनिंदा शहर¨ं में स्थित विज्ञान संस्थान¨ं अ©र प्रय¨गशालाअ¨ं के भ्रमण के साथ ही विख्यात वैज्ञानिक¨ं से अपनी जिज्ञासाअ¨ं के समाधान का अवसर भी मिलेगा। स्कूली बच्च¨ं के लिये...

विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को श्री नृपेन्द्र सिंह परिहार न्यायाधीश जिला न्यायालय पन्ना, श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के मुख्य आतिथ्य एवं श्री यूसुफ बेग, श्रमिक पुरुष, महिलाओं आदि के सहभागिता से ज्ञानांजलि विद्यालय परिसर इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।     श्री नृपेन्द्र सिंह परिहार न्यायाधीश जिला न्यायालय पन्ना    ने सभी श्रमिकों को ज्ीम स्पंइपसपजल प्देनतंदबम ।बजए 1991 के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह अधिनियम खतरनाक पदार्थो के संचालन के दौरान हुई दुर्घटना से प्रभावित पीड़ित को त्वरित राहत प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है। उन्होंने उपस्थित श्रमिकों से कहा कि बिना आपकी इच्छा या अनुमति के बगैर जबरन आपसे कार्य नहीं कराया जा सकता है साथ ही उचित पारिश्रमिक दिये बगैर आपसे काम नहीं लिया जा सकता है। आपने श्रमिकों को समझाइस देते हुए कहा कि आपको अ...

मतदान करने की सामूहिक शपथ ली जाएगी आज जिलेवासियों से शत प्रतिशत सहभागिता देने की अपील

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/दिनांक 4 अक्टूबर 2018 को प्रातः 11.30 बजे मतदान करने की शपथ का सामूहिक रूप से आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि शपथ का आयोजन जिले के प्रत्येक शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में किया जाएगा। जिसमें समस्त संस्थाओं के प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों तथा शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के छात्र सहभागिता करेंगे। इसमें समस्त प्रकार के महाविद्यालय, पाॅलीटेक्निक काॅलेज, आईटीआई, शिक्षा महाविद्यालय में अध्ययनरत बच्चे भी शामिल रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में गैर राजनैतिक, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्व सहायता समूहों एवं ग्राम पंचायतों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जानी है। शपथ ग्रहण में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी शामिल किया जाना है। शपथ ग्रहण समारोह में सभी मतदाता मतदान करने की शपथ लेंगे। जबकि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे इस बात की शपथ लेंगे कि वे अपने परिजनों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने जिलेवासियों से इस सामूहिक शपथ में शत प्रतिशत सहभागिता देने की अपील की है। समाचार क्रमांक 29...

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह पर व्याख्यान माला आयोजित

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वन्य प्राणियों के संरक्षण के संबंध में एक महत्वपूर्ण व्याख्यानमाला का आयोजन विज्ञान भवन में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएफएस उत्तर वन मंडल अधिकारी श्री नरेश सिंह यादव थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी.एम. अग्रवाल ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री नरेश सिंह यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा वन्य प्राणियों का संरक्षण राष्ट्र की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। उन्होंने वन्य प्राणी के संरक्षण के संबंध में वन विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का उल्लेख किया तथा छात्र-छात्राओं के अकादमिक उन्नयन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं प्रशासन अधिकारी प्रोफेसर एच.एस. शर्मा ने प्रकृति के विभिन्न घटकों के संरक्षण के संबंध में विद्यार्थियों को जागरूक किया। डॉ. आर.एम. दत्ता ने इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए प्राणियों का संरक्षण करने का आव्हान किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉक...

जिला चिकित्सालय में एक अक्टूबर को वृद्धजन कार्यक्रम सम्पन्न

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय पन्ना ने बताया है कि दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को जिला चिकित्सालय पन्ना में वृद्धजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य संबंधित जानकारी एवं आए हुए वृद्धजनो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धजनों को एल्यूमीनियम स्टीक का वितरण किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय पन्ना, डाॅ. डी.के. गुप्ता, एनसीडी नोडल अधिकारी दिनेश कुमार केवट, प्रमेन्ट्र पटैरिया, राजू सिरोलिया मौजूद रहे। समाचार क्रमांक 31-3146

मतदान की शपथ का जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड में आज मुख्यालय के सभी छात्र-छात्राएं करेंगे सहभागिता जिले का नक्शा बनाकर मतदान के लिए जिलेवासियों को करेंगे जागरूक

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि मतदान करने की शपथ का जिला स्तरीय कार्यक्रम 4 अक्टूबर 2018 को प्रातः 10 बजे से पुलिस परेड ग्राउण्ड पन्ना में आयोजित किया गया है। जिसमें जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता एवं भावी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलायी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कक्षा 9 एवं ऊपर की कक्षाओं के छात्र-छात्राएं शाला गणवेश में प्रातः 9.30 बजे समस्त शिक्षकों के साथ पुलिस परेड ग्राउण्ड में उपस्थित रहेंगे। शपथ के बाद ग्राउण्ड में इन छात्र-छात्राओं द्वारा जिले का नक्शा बनाकर जिलेवासियों को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने सभी जिला प्रमुखों को भी इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 32-3147

अवकाश के दिवसों में समस्त कार्यालय खुले रखने के निर्देश

पन्ना 03 अक्टूबर 18/अपर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. धुर्वे ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को अवकाश के दिवसों में भी कार्यालय खुले रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के सुचारू रूप से सम्पन्न किए जाने के संबंध में इस कार्यालय से विभिन्न प्रकार की जानकारी पत्रों के माध्यम से चाही जाती है तथा अवकाश के दिवसों में भी इस कार्यालय से आपके कार्यालय को पत्राचार किया जाता है। अवकाश होने के कारण आपका कार्यालय बंद होने से पत्र कार्यालय में समय पर प्राप्त नही हो पाते हैं तथा आपसे जानकारी समय पर प्राप्त नही होने से शासन की ओर जानकारी भेजने में विलम्ब उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के परिणामों की घोषणा होने तक अवकाश के दिवसों में भी कार्यालय को खुला रखा जावे तथा ऐसी व्यवस्था करें कि आपके कार्यालय में निर्वाचन संबंधी डाक रात्रि 9 बजे तक प्राप्त कर ली जाए, ई-मेल से भी पत्र डाउनलोड कर लिए जाए, इस के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर संबंधित के नाम, पदनाम एवं मोबाईल नम्बर से इस कार्यालय को 02 दिवस के अन्दर सूचित करे...

हाईड्रोसिल बीमारी के मरीजों का निःशुल्क आपरेशन 16 अक्टूबर तक

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया है कि संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश से प्राप्त निर्देशानुसार पन्ना जिले में हाईड्रोसिल बीमारी के मरीजों का दिनांक 03 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2018 तक निःशुल्क आपरेशन किया जाना है यह सुविधा सभी श्रेणी/वर्ग के प्रभावितों के लिए हैं। वरिष्ठ सर्जन डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक इस कार्य हेतु सेवा प्रदान करेंगे। मरीज के आपरेशन के उपरांत देखरेख भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। मरीज को किसी भी तरह की असुविधा न हो जिला चिकित्सालय को इस कार्य के लिए चिन्हित किया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी इस कार्य में समन्वय करेंगे। उन्होंने कहा है कि ’’हाईड्रोसिल आपरेशन माह’’ पन्ना जिले के निवासियों के लिए है। मरीजों को सलाह दी है कि वे अपना आधार कार्ड/वोटर आईडी लेकर जिला चिकित्सालय पन्ना अथवा जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय पन्ना से सम्पर्क करें। उन्होंने सभी मरीजों/संबंधितों से अपील की है कि इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं, आपरेशन के उपरांत भी फायलेरिया रोधी दवा अवश्य लें तथा हाईड्रोसिल बीमा...

स्काउट गाइड द्वारा गांधी जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/ भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ पन्ना द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर पन्ना नगर के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड की सामूहिक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन महारानी दुर्गा राज्यलक्ष्मी विद्यालय पन्ना में किया गया। प्रार्थना सभा में अतिथि के रूप में राजमाता श्रीमती दिलहर कुमारी पन्ना, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, जिला मुख्य आयुक्त स्काउट पन्ना एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा कैलाश मोदी संघ अध्यक्ष, कैलाश सोनी योजना अधिकारी, श्रीमती निशा जैन प्राचार्य अजयगढ, श्रीमती साधना अवस्थी बीईओ पन्ना, महेन्द्र यादव प्राचार्य आरपी. क्र. 2 पन्ना, प्राचार्य ज्ञान प्रकार श्रीवास महारानी दुर्गा राज्यलक्ष्मी विद्यालय, डी.डी. चतुर्वेदी डीटीसी राष्ट्रपति पुरस्कृत पन्ना, शैलेन्द्र सिंह, रामराजा दुबे, चन्द्रभान सेन राज्यपाल पुरस्कृत स्काउट मास्टर, श्री लारेन्स, शिवमोहन सिंह राज्यपाल पुरस्कृत स्काउट मास्टर उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना एवं बडी संख्या में स्काउट गाइड उपस्थित रहे। वाद्य यंत्र श्री भगवत मिश्रा, श्री सुशील त्रिपाठी द्वारा बजाया गया। प्रार्थना सभा के ...

किसानों के पंजीयन की तिथि 5 अक्टूबर तक बढी

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा 3 अक्टूबर 2018 को वीडियो कान्फ्रेन्स में दिए गए निर्देशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिले के समस्त सहकारी समिति एवं कृषि उपज मण्डियों के समिति प्रबंधकों से कहा है कि दिनांक 29 सितंबर 2018 को शेष रहे किसानों के पंजीयन की तिथि दिनांक 5 अक्टूबर 2018 तक बढाई गयी है। इसके बाद तिथि में वृद्धि नही की जाएगी। उन्हेंने समस्त समिति प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने आपरेटरों से शेष रहे किसानों के पंजीयन दिनांक 5 अक्टूबर 2018 तक अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 36-3151

आॅनलाईन साफ्टवेयर में प्रविष्ट कर्मचारी डाटाबेस को त्रुटिरहित करने के निर्देश

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. धुर्वे ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के आॅनलाईन साफ्टवेयर में प्रविष्टि किए गए कर्मचारी डाटाबेस में यह पाया गया है कि कर्मचारियों के एपिक, बैंक खाता, मोबाइल नम्बर, एवं पदनाम संबंधी जानकारियां त्रुटिपूर्ण अंकित की गयी हैं। उन्होंने समस्त कार्यालय प्रमुख को निर्देशित किया है कि आप प्रत्येक कर्मचारी के डेटाबेस का भलीभांति परीक्षण करते हुए त्रुटिरहित करें एवं इसका प्रमाण पत्र कार्यालयीन मतदान दल गठन कक्ष में प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा है कि एपिक (विधानसभा क्षेत्र का नाम व नम्बर, भाग संख्या तथा सरल क्र.) एवं बैंक खाता (बैंक का नाम, आईएफएससी कोड, खाता क्र.) की जानकारी का उपयोग डाकमत पत्र एवं मानदेय भुगतान हेतु किया जाना है। यदि विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान किसी भी कर्मचारी की जानकारियां त्रुटिपूर्ण पायी जाती है तो उसका सम्पूर्ण उत्तदायित्व कार्यालय प्रमुख का होगा तथा संबंधित के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्यवाही किए जाने पर विचार किया जाएगा। समाचार क्रमांक 37-3152

नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आज

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/अपर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के कार्य सम्पादन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक 4 अक्टूबर 2018 को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन हेतु किए गए कार्यो की अद्यतन जानकारी सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 38-3153

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार के लिए एक लाख रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि श्री नरेन्द्र सिंह निवासी सिमरिया जिला पन्ना को उपचार के लिए एक लाख रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री सिंह के उपचार के लिए रेडक्रास सुपरस्पेसिलिटी होस्टिपल रेडक्रास भवन लिंक रोड नं. 1 शिवाजी नगर भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 39-3154

अवेयरनेस फोरम का करें गठन

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. धुर्वे ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपालन में प्रत्येक कार्यालय में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया जाना है। जिसमें सभी शासकीय सेवक सदस्य होंगे तथा कार्यालय प्रमुख अध्यक्ष होंगे। यह समिति निर्वाचन संबंधी प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने हेतु सभी को प्रेरित करेगी। उन्होंने समस्त कार्यालय प्रमुख, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं समस्त तहसीलदार जिला पन्ना को निर्देश दिए हैं कि अपने कार्यालय में समिति का गठन कर आदेश की प्रति इस कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 40-3155

दिव्यांगों के लिए साइन लेंग्वेज ट्रेनिंग 6 अक्टूबर को

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत दिव्यांगों के लिए साइन लेंग्वेज ट्रेनिंग 6 अक्टूबर 2018 को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गयी है। उन्होंने संबंधित प्राध्यापक, प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक, व्याख्याता, वरिष्ठ व्याख्याता, अध्यापक एवं प्र. प्राचार्य को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 41-3156

ग्राम बराछ में 2 अक्टूबर को मनाई गयी महात्मा गांधी जयंती

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/नेहरू युवा केन्द्र जिला युवा समन्वयक पन्ना ने बताया है कि 02 अक्टूबर को ग्राम बराछ में महात्मा गांधी जयंती कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें कीर्तन भजन द्वारा पूरे गांव प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फैरी में रूचि पाठक, रोशनी शिवहरे, रामकिशोर पटेल के मार्गदर्शन में की गई। बस स्टैण्ड बराछ से पंचवटी तक पद यात्रा कर शासकीय प्राथमिक स्वास्थय केन्द बराछ में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें वंशगोपाल राजपूत श्रीमति मंगला भाले मध्यपदेश राज्य महिला आयोग सदस्य एंव अध्यक्ष हस्ताक्षेप संस्था पन्ना एंव हरीसिंह बाधेल, धनश्याम सिंह यादव, रोशनी शिवहरे, रूचि पाठक, टी0आर0 डड़सेना, त्रिलोक सिंह, रामकृपाल रैकवार, रामकिशोर पटेल, रामहेत पटेल, रामकिशुन पटेल आदि के नेतृत्व व्ृक्षारोपण किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रागंण से श्रमदान (साफ-सफाई) कार्यक्रम श्री सुदंर लाल अहिरवार पूर्व विधायक एंव सरपंच श्री प्रीतंम सिंह, श्री नामदेव जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एंव मनीष शर्मा ब्लाॅक समन्वयक श्रीमति मंगला भाले, अयोध्या प्रसाद मिश्रा एवं दिनेश मिश्रा अधीक्षक के नेतृत्व में बर...

दिव्यांग बच्चों के बीच स्वच्छता पर आधारित पेंटिंग एवं चित्रकला प्रतियोगिता

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना एंव एनजीओ जय गुरूदेव ग्र्रुप आॅफ सोशल आॅर्गनाइजेशन से संचालित सीडब्ल्यूएसएन हाॅस्टल पन्ना में 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलब्ध में दिव्यांग बच्चों के बीच स्वच्छता पर आधारित पेंटिंग एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हाॅस्टल के दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिता मंे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, सभी बच्चों ने प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदर्शित कर दिया कि हम किसी से कम नही हैं। प्रतियोगिता में किसी ने ग्रीन पन्ना एवं क्लीन पन्ना, किसी ने वृक्षारोपण, किसी ने पर्यावरण संरक्षण, किसी ने जल संरक्षण पर चित्रकला बनाते हुए उसमें पेंटिंग की। इस अवसर पर हाॅस्टल के सभी स्टाॅफ ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी। प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्डन गोविंद मणि यादव, नरेन्द्र बागरी, आशीष खरे, कविता नामदेव, लालता प्रसाद लोध, मिथलेश वर्मन, शारदा प्रसाद बाल्मीक एवं दिव्यांग छात्र तथा उनके माता-पिता उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 43-3158

स्वच्छता ही सेवा का कल्दावासियों ने लिया संकल्प

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/भारत सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी विकास संस्थाओं को भी इस कार्यक्रम/अभियान में सहयोग देने हेतु आव्हान पर रिलायंस फाउण्डेशन द्वारा गठित गाम कृषक समितियों द्वारा 20 सितंबर से लगातार ग्राम स्वच्छता, ड्राइंग, रैली, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसी क्रम में 01 अक्टूबर को उन्नति ग्राम कृषक द्वारा 5वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों की रैली, ड्राइंग व संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सभी उपस्थितों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए शपथ दिलायी गयी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। इसमें मुख्य रूप से सुखदेव सिंह, शिवचरण, हुकुम सिंह, कोषा बाई, छुग्गू महराज, कमल आदि का विशेष योगदान रहा। समाचार क्रमांक 44-3159

मतदाता सूची तैयार करने श्री कुशवाहा नोडल अधिकारी नियुक्त

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/अपर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत श्री कमल सिंह कुशवाहा जिला शिक्षा अधिकारी को मतदान हेतु मतदाता सूची तैयार करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनके साथ सहयोगी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। उन्होंने बताया कि श्री निर्मल कुमार मिश्रा खेल प्रशिक्षक उत्कृष्ट उमावि पन्ना को 58-पवई मतदान केन्द्र 01 से 109 तक, श्रीमती मुक्ती विजय सिंह वरिष्ठ अध्यापक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना को 58-पवई के मतदान केन्द्र क्र. 110 से 218 तक, श्री जयकरण पटेल वरिष्ठ अध्यापक जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना को 58-पवई मतदान केन्द्र क्र. 219 से 327 तक सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे। श्री दर्शना सांखरे सहायक सांख्यिकी अधिकारी पन्ना जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना को 59-गुनौर मतदान केन्द्र क्र. 01 से 91 तक, श्री कमल पटेल वरिष्ठ अध्यापक जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना को 59-गुनौर मतदान केन्द्र क्र. 92 से 183 तक, श्री राजेन्द्र कुमार मिश्रा सहायक शिक्षक बिल्हा संकुल रक्सेहा को 59-गुनौर मतदान केन्द्र क्र. 184 से 274 तक सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे। श्रीमती अंजलि श्...

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री भरत सिंह राजपूत द्वारा 03 अक्टूबर 2018 को पन्ना शहर के आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बच्चों की कम उपस्थिति पाए जाने पर केन्द्र क्र. 01, 02, 03, 08, 12, 47, 52 की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को मानदेय काटने संबंधी नोटिस दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री राजपूत द्वारा आंगनबाडी केन्द्र क्र. 06 की कार्यकर्ता श्रीमती गीता यादव के अनुपस्थित पाए जाने व कार्य में लापरवाही पाए जाने पर पद से पृथक करने संबंधी नोटिस जारी कर 03 दिवस में जबाव मांगा गया है। उन्होंने बताया कि पन्ना शहर में 59 आंगनबाडी केन्द्र हैं तथा आंगनबाडी संचालन का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक है जिसमें 9 बजे से 01 बजे तक बच्चे केन्द्र में उपस्थित रहते हैं। साथ ही पर्यवेक्षक व परियोजना अधिकारी को समुचित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 46-3161

बेरोजगार युवक/युवतियां करें स्वरोजगार ऋण हेतु आनलाईन आवेदन

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित पन्ना द्वारा बताया गया है कि अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक/युवतियों को अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. पन्ना की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनाओं के तहत ऋण/मार्जिनमनी की सहायता प्राप्त करने हेतु 01 अक्टूबर 2018 से आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदकों को अब ऋण हेतु कार्यालय नही आना होगा, ऋण के इच्छुक आवेदक जिले के किसी भी हिस्से से एमपी आनलाईन ;डच् व्दसपदमद्ध के कियोस्क में सभी मूल प्रमाण-पत्र लेकर ऋण हेतु आवेदन पत्र भर सकते है। ऋण से संबंधित सभी जानकारी एसएमएस ;ैडैद्ध के द्वारा आवेदक को समय-समय पर मिलती रहेगी। उन्होंने अनुसूचित जाति के बेरोजगारों को सलाह दी है कि स्वरोजगार के लिए आनलाईन आवेदन करें तथा जिला मुख्यालय की आवाजाही के चक्कर से मुक्ति पाएं। समाचार क्रमांक 47-3162

दिव्यांग छात्रावास पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 01 सितंबर 2018 को दिव्यांग छात्रावास पन्ना में श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी पन्ना, श्री आबिद अली एपीसी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सहभागिता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीलानी ने कार्यक्रम मंे सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को संविधान क्या है, भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों, मौलिक कत्र्तव्यों, दिव्यांगों के हितार्थ शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, निर्देशों आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। श्री जीलानी द्वारा बताई गयी जानकारी को सुश्री कविता नामदेव ने सांकेतिक भाषा के माध्यम से उपस्थित दिव्यांग बच्चों को जानकारी प्रदान की। समाचार क्रमांक 48-3163

आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए सी-विजिल एप

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन 2018 में इस बार सी-विजिल एप का उपयोग किया जायेगा। सी-विजिल एप के माध्यम से आम नागरिक भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकेंगे और शिकायत का निराकरण 100 मिनिट में दर्ज होना चाहिये। यह एक एण्ड्रराइड आधारित एप है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति गोपनीय तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित करने वाली गतिविधियों, आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना फोटो एवं वीडियो के साथ बिना अपनी पहचान उजागर किये इस एप के माध्यम से प्रेषित कर सकेगा। यह एप सिर्फ आदर्श आचरण संहिता लागू होने की अवधि में सक्रिय रहेगा। समाचार क्रमांक 49-3164

सार्वजनिक उपक्रम के भवनों/सिविल ढांचों पर राजनैतिक विज्ञापन रहेगा प्रतिबंधित

Image
पन्ना 03 अक्टूबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र दिनांक 29 दिसंबर 2015 में निहित निर्देशों में निर्वाचन अवधि के दौरान आदर्श आचरण संहिता की अवधि में भवनों/सिविल ढांचें जो कि सार्वजनिक उपकरण के स्वामित्व में हैं, उन पर राजनैतिक विज्ञापन प्रतिबंधित करने का उल्लेख है। इस संबंध में उन्होंने जिले में स्थित समस्त सार्वजनिक उपक्रम इकाईयों को अवगत कराते हुए कहा है कि इस पत्र की प्रतिलिपि भी शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।  समाचार क्रमांक 50-3165

स्वच्छता ही सेवा 2018 अन्तर्गत संस्था, अधिकारी एवं कर्मचारी हुए पुरस्कृत

Image
पन्ना 02 अक्टूबर 18/स्वच्छता ही सेवा 2018 अन्तर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट स्थान पाने वाली जिले की संस्थाओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छता ही सेवा अभियान के ग्राम गढीपडरिया में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ किया गया। कार्यक्रम में 7 शालाओं, 3 स्वास्थ्य केन्द्रों, 3 आंगनवाडी केन्द्रों, 5 ग्राम पंचायतों एवं 21 अधिकारी, कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि, प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदाय कर सम्मानित किया गया। संस्थाओं में शा.पू.मा. देवराभापतपुर, शा.प्रा.शा. हिनौता, शा.मा.शा. जमराय, शा.प्रा.शा. रानीपुरा, शा.प्रा.शा. तारा, शा.मा.शा. बडगडी एवं शा.मा.शा. इमलिया को 20-20 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि के स्वीकृति पत्र प्रदाय किए गए। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोरा एवं रक्सेहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर, आंगनबाडी केन्द्र कुसेदर, आंगनबाडी केन्द्र-2 मडला, आंगनबाडी केन्द्र सुंगरहा-अ, ग्राम पंचायत शहपुरा, सिमरिया, सलेहा, मडला एवं रैपुरा को भी 20-20 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदाय क...

दिव्यांग मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित, निकाली गयी जागरूकता रैली सभी दिव्यांग मतदाताओं से अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की गयी

Image
पन्ना 02 अक्टूबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के दिशानिर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2018 की तैयारियों के क्रम में जिले में लगातार स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार मतदान केन्द्रों को सुगम बनाया जा रहा है। विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधायुक्त एवं सुगम मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसी कडी में दिव्यांग मतदाताओं को नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन से परिचित कराने, उनके मत की कीमत समझाने और मतदान केन्द्रों में उनके लिए की जा रही सभी सुविधाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से जनपद पंचायत पन्ना के ग्राम गढीपडरिया में दिव्यांग मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग ने दिव्यांग मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपका मत बहुमूल्य है। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि कोई भी दिव्यांगजन मतदान से वंचित न रहे इसके लिए आयोग के निर्देशन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री के मार्गदर्शन में जिले के सभी मतदा...

जिला दण्डाधिकारी ने 15 आदतन अपराधियों को दिया जिला बदर का दण्ड जिले में शांति और अमन का माहौल कायम

Image
पन्ना 02 अक्टूबर 18/जिला दण्डाधिकारी एव कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने विधान सभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये जिले के आदतन आपराधियों को जिले से बाहर जाने के आदेश दिये। जिससे जिले में भय का वातावरण समाप्त होकर शांति और अमन का माहौल कायम होने से निर्वाचन प्रक्रिया को शांति पूर्ण ढंग से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सकेगा। जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के अशांति और भय फैलाने वाले आदतन अपराधियों की पहचान कर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्य कार्यवाई जारी है।  विधान सभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा इस तरह के अपराधियों की पहचान कर प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी न्यायालय को प्रेषित एवं अन्य न्यायालय में विचाराधीन  पर निर्णय लेते हुये जिला दण्डाधिकारी श्री खत्री 15 आदतन अपराधियों को तत्काल जिले से बाहर किये जाने के आदेश दिये है।  इस संबंध में प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार जिला बदर किए अपराधियों में शान मोहम्मद उर्फ शानू निवासी इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना, छोट उर्फ छोटे लाल यादव निवासी ग्राम चंदौरा थाना अजयगढ, रामेश यादव निवासी ग्राम मण्डला, बडे राज...

डाइट पन्ना में प्राचार्यो की बैठक सम्पन्न

Image
पन्ना 02 अक्टूबर 18/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री जी के दिशा निर्देशन में आज जिले के समस्त हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल प्राचार्य की बैठक डाइट पन्ना में आहूत की गई। इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे एवं उन्होंने आवश्यक दिशानिर्देशन प्रदान किया।     इस अवसर पर सहायक स्वीप नोडल अधिकारी श्री महेंद्र सिंह एवं प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने सभी प्राचार्य से कहा कि वे ईएलसी गतिविधियों तथा एंबेस्डर की गतिविधियों को आदतन रखें। डॉ विनय श्रीवास्तव ने कहा की प्रतिशतता कम से कम एक गतिविधि आवश्य करवाई जाए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं सभी प्राचार्य उपस्थित मौजूद रहे। समाचार क्रमांक 23-3138

मुख्यमंत्री ने दी 2.40 लाख रूपये की उपचार सहायता

Image
पन्ना 02 अक्टूबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से दो जरूरतमंदों को उपचार के लिए 2 लाख 40 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि श्री अमृतलाल जैन निवासी 13 बमुरी तहसील देवेन्द्रनगर जिला पन्ना को उपचार के लिए 40 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री जैन के उपचार के लिए नेशनल केंसर इन्स्टीयूट मनोरामा चेम्बर्स वेस्ट हाईकोर्ट धर्मोर्थ नागपुर को जारी की गयी है। इसी प्रकार श्री जिनेन्द्र कुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम टिकरिया तहसील पवई जिला पन्ना को उपचार के लिए 2 लाख रूपये की सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 24-3139

सुश्री महदेले की पहल पर पन्ना के लिए कृषि और इंजीनियरिंग महाविद्यालय स्वीकृत

Image
पन्ना 02 अक्टूबर 18/पीएचई मंत्री सुश्री कुसुम महदेले की पहल पर मंत्री परिषद ने पन्ना के लिए  शासकीय कृषि और इंजीनियरिंग महाविद्यालय स्वीकृत किये हैं। यह दोनों महाविद्यालय विगत 29 सितम्बर और 01 अक्टूबर 2018 को सम्पन्न मंत्री परिषद की बैठक में स्वीकृत किये गए। महाविद्यालयों की स्वीकृति के लिए सुश्री कुसुम महदेले ने मुख्यमंत्री जी का आभार माना है। उन्होंने बताया कि दोनांे महाविद्यालय खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री जी ने पन्ना प्रवास के दौरान की थी। पन्ना की विधायक सुश्री महदेले ने बताया कि पन्ना के लिए पूर्व से स्वीकृत 300 बिस्तरीय अस्पताल और मिनी स्मार्ट सिटी का कार्य भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि मौजूदा राज्य सरकार ने विगत वर्षो में प्रदेश सहित पन्ना के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किये है। समाचार क्रमांक 25-3140

गांधी जयंती पर छत्रसाल महाविद्यालय में एनसीसी छात्रों द्वारा किया गया श्रमदान

Image
पन्ना 02 अक्टूबर 18/भारत सरकार के आदेशानुसार एवं एनसीसी डायरेक्टरेट भोपाल के निर्देशानुसार छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में सीनियर डिविजन एनसीसी छात्रों द्वारा श्रमदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के नए प्राचार्य डॉक्टर सी.एम अग्रवाल के निर्देशन में तथा एनसीसी अधिकारी डॉक्टर विनय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सीनियर डिविजन एनसीसी छात्रों ने महाविद्यालय परिसर के साथ ही स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन कार्यालय, एनसीसी कार्यालय, महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के साथ ही परिसर की साफ-सफाई की और गाजर घास का उन्मूलन किया। एनसीसी छात्रों का नेतृत्व सीनियर अंडर आफिसर प्रभात कारपेंटर एवं राजकुमार कुशवाहा कर रहे थे। इस अवसर पर सार्जेट अरुण कुमार राय, जुगल किशोर मिश्रा, एवं एनसीसी के 50 छात्र सम्मिलित हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर एसपी सिंह, डॅा. उषा मिश्रा, डॉ एस एस राठौर, डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, डॉ. एसपीएस परमार, डॉ. पी पी मिश्रा, डाॅ. मनोरमा गुप्ता, डॉ एस एन त्रिपाठी, डॉ राजीव सिंह तथा श्री एचके शुक्ला के साथ ही महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित हुए ए...

छत्रसाल महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर किरण खरे को दी गई भावभीनी विदाई वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सी एम अग्रवाल बने प्रभारी प्राचार्य

Image
पन्ना 02 अक्टूबर 18/जिले के अग्रणी महाविद्यालय छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती किरण खरे को उनकी सेवानिवृत्ति पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त पूर्व प्राचार्य डॉ टी आर नायक ने की। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री तरुण पाठक इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रही प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती किरण खरे को महाविद्यालय स्टाफ की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर सीएम अग्रवाल ने प्रभारी प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण किया।     इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापकों की ओर से डॉक्टर पी पी मिश्रा, डॉक्टर उषा मिश्रा, डॉक्टर विनय श्रीवास्तव, डॉक्टर पी पी गौर, डॉक्टर एच एस शर्मा ने मैडम किरण खरे के कार्यकाल की स्मृतियों को जीवंत किया और उन्हें सहज सरल मिलनसार एवं सफल प्राचार्य बताया। श्री तरुण पाठक ने  अपने उद्बोधन में  मैडम खरे  की सहजता को उन का स्वाभाविकगुण बताया। उन...

सी-विजिल के संबंध वीडियो कान्फ्रेन्स आज

Image
पन्ना 02 अक्टूबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. धुर्वे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल एप्लीकेशन के संबंध में वीडियो कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया है। यह वीडियो कान्फ्रेन्स 3 अक्टूबर 2018 को अपरांह 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिसमें सी-विजिल एप के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, सभी रिटर्निंग आफिसर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स, श्री राकेश बिहारी खरे एवं श्री शिशुपाल अहिरवार वन परिक्षेत्राधिकारी दक्षिण वनमण्डल पन्ना  तथा श्री मुकेश शिवहरे प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र सहित संबंधित सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने हेतु कहा है। समाचार क्रमांक 28-3143

स्काउट गाइड द्वारा सामूहिक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन आज

पन्ना 01 अक्टूबर 18/जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त स्काउट पन्ना द्वारा बताया गया कि 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पन्ना नगर के विद्यालयों के स्काउट गाइड द्वारा सामूहिक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। यह सभा महारानी दुर्गा राजलक्ष्मी उमावि पन्ना में प्रातः 8 बजे से आयोजित की गयी है। उन्होंने नगर के सभी विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापकों से विद्यालय के स्काउट गाइड दल को पूर्ण गणवेश में शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ निर्धारित स्थल पर प्रातः 7.30 बजे पहुंचने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 16-3131

आओ सीखें दिव्यांगों की भाषा, उन्हें मतदान में करें सहयोग दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील बनाने कार्यशाला आयोजित

Image
पन्ना 01 अक्टूबर 18/भारत निर्वाचन आयेाग की मंशा अनुरूप आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 ’’सरल प्रक्रिया, सुगम मतदान’’ की तर्ज पर किया जाना है। जिसमें दिव्यांगजनों की सुगमता और सहयोग के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही दिव्यांगजनों के लिए रैम्प एवं सहायक उपकरणों की व्यवस्था कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के निर्देशन में की जा रही है। इसी क्रम में निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया।         इस कार्यशाला में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग पन्ना से भारतीय साइन भाषा की विशेषज्ञ श्रीमती मेघा बागोर अली द्वारा मूकबधिर दिव्यांगजनों की भाषा और प्रतीकों के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी गयी। उन्होंने शिक्षित एवं अशिक्षित दोनों तरह के दिव्यांगजनों से वार्तालाप के तरीके बताएं। उन्होंने बताया कि सभी प्रदेशों में अलग-अलग तरह की साइन भाषा का प्...

समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित अगले सप्ताह निकाली जाएगी दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली

Image
पन्ना 01 अक्टूबर 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा समय अवधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गयी। जिसमें उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, समाधान एक दिवस, सम्पत्ति विरूपण कार्यवाही एवं स्वीप गतिविधियों की भी विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान बैठक में वन मण्डलाधिकारी उत्तर श्री एन.एस. यादव, मण्डलाधिकारी दक्षिण श्रीमती मीना मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे।     बैठक में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण की विभागवार एवं अधिकारीवार विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने विशेषकर राजस्व और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निराकरण के संतुष्टि प्रतिशत में वृद्धि करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कक्षा 01 के बच्चों के जाति प्रमाण पत्र तैयार करने में अनुविभाग पन्ना, गुनौर और पवई की प्रगति कम है। शीघ्र निराकरण में गति ल...

वन्दे मातरम् से शुरू हुए कार्यालय

Image
पन्ना 01 अक्टूबर 18/माह के प्रथम दिन जिले के कार्यालयों में वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन के बाद कार्यालयीन गतिविधियां प्रारंभ हुई। कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर श्री भूपेन्द्र रावत ने वन्दे मातरम् का गायन कराया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 01-3116