वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह पर व्याख्यान माला आयोजित

पन्ना 03 अक्टूबर 18/जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वन्य प्राणियों के संरक्षण के संबंध में एक महत्वपूर्ण व्याख्यानमाला का आयोजन विज्ञान भवन में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएफएस उत्तर वन मंडल अधिकारी श्री नरेश सिंह यादव थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी.एम. अग्रवाल ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री नरेश सिंह यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा वन्य प्राणियों का संरक्षण राष्ट्र की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। उन्होंने वन्य प्राणी के संरक्षण के संबंध में वन विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का उल्लेख किया तथा छात्र-छात्राओं के अकादमिक उन्नयन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं प्रशासन अधिकारी प्रोफेसर एच.एस. शर्मा ने प्रकृति के विभिन्न घटकों के संरक्षण के संबंध में विद्यार्थियों को जागरूक किया। डॉ. आर.एम. दत्ता ने इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए प्राणियों का संरक्षण करने का आव्हान किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉक्टर सीएम अग्रवाल ने जीवांे के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अग्रवाल की अध्यक्षता में समस्त शिक्षक समुदाय एवं छात्र-छात्राओं ने वन्य प्राणी संरक्षण की शपथ भी ली। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर पी.पी. मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम में प्रोफेसर एस.पी. सिंह, डॉ एस.एस. राठौर, डाक्टर मनोरमा गुप्ता, डॉक्टर विनय श्रीवास्तव, डॉ एस.एन. त्रिपाठी के साथ ही विज्ञान विषय के समस्त अतिथि विद्वान  एवं लगभग 200 छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक 30-3145

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति