अवकाश के दिवसों में समस्त कार्यालय खुले रखने के निर्देश
पन्ना 03 अक्टूबर 18/अपर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. धुर्वे ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को अवकाश के दिवसों में भी कार्यालय खुले रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के सुचारू रूप से सम्पन्न किए जाने के संबंध में इस कार्यालय से विभिन्न प्रकार की जानकारी पत्रों के माध्यम से चाही जाती है तथा अवकाश के दिवसों में भी इस कार्यालय से आपके कार्यालय को पत्राचार किया जाता है। अवकाश होने के कारण आपका कार्यालय बंद होने से पत्र कार्यालय में समय पर प्राप्त नही हो पाते हैं तथा आपसे जानकारी समय पर प्राप्त नही होने से शासन की ओर जानकारी भेजने में विलम्ब उत्पन्न होता है।
उन्होंने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के परिणामों की घोषणा होने तक अवकाश के दिवसों में भी कार्यालय को खुला रखा जावे तथा ऐसी व्यवस्था करें कि आपके कार्यालय में निर्वाचन संबंधी डाक रात्रि 9 बजे तक प्राप्त कर ली जाए, ई-मेल से भी पत्र डाउनलोड कर लिए जाए, इस के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर संबंधित के नाम, पदनाम एवं मोबाईल नम्बर से इस कार्यालय को 02 दिवस के अन्दर सूचित करें।
समाचार क्रमांक 33-3148
उन्होंने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के परिणामों की घोषणा होने तक अवकाश के दिवसों में भी कार्यालय को खुला रखा जावे तथा ऐसी व्यवस्था करें कि आपके कार्यालय में निर्वाचन संबंधी डाक रात्रि 9 बजे तक प्राप्त कर ली जाए, ई-मेल से भी पत्र डाउनलोड कर लिए जाए, इस के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर संबंधित के नाम, पदनाम एवं मोबाईल नम्बर से इस कार्यालय को 02 दिवस के अन्दर सूचित करें।
समाचार क्रमांक 33-3148
Comments
Post a Comment