मतदाता सूची तैयार करने श्री कुशवाहा नोडल अधिकारी नियुक्त

पन्ना 03 अक्टूबर 18/अपर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत श्री कमल सिंह कुशवाहा जिला शिक्षा अधिकारी को मतदान हेतु मतदाता सूची तैयार करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनके साथ सहयोगी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है।

उन्होंने बताया कि श्री निर्मल कुमार मिश्रा खेल प्रशिक्षक उत्कृष्ट उमावि पन्ना को 58-पवई मतदान केन्द्र 01 से 109 तक, श्रीमती मुक्ती विजय सिंह वरिष्ठ अध्यापक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना को 58-पवई के मतदान केन्द्र क्र. 110 से 218 तक, श्री जयकरण पटेल वरिष्ठ अध्यापक जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना को 58-पवई मतदान केन्द्र क्र. 219 से 327 तक सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे। श्री दर्शना सांखरे सहायक सांख्यिकी अधिकारी पन्ना जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना को 59-गुनौर मतदान केन्द्र क्र. 01 से 91 तक, श्री कमल पटेल वरिष्ठ अध्यापक जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना को 59-गुनौर मतदान केन्द्र क्र. 92 से 183 तक, श्री राजेन्द्र कुमार मिश्रा सहायक शिक्षक बिल्हा संकुल रक्सेहा को 59-गुनौर मतदान केन्द्र क्र. 184 से 274 तक सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे। श्रीमती अंजलि श्रीवास्तव जिला क्रीडा अधिकारी पन्ना कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना को 60-पन्ना में मतदान केन्द्र क्र. 01 से 95 तक, श्री देवेश दुबे वरिष्ठ अध्यापक जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना को 60-पन्ना में मतदान केन्द्र क्र. 96 से 190 तक तथा श्री पुष्पराज परमार वरिष्ठ अध्यापक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना को 60-पन्ना में मतदान केन्द्र क्र. 191 से 290 तक सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे। संबंधित कर्मचारी जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना के निर्देशानुसार मतदान कार्य हेतु सूक्ष्मता से मतदाता सूची तैयार करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी का यह दायित्व होगा कि भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार मतदान कार्य हेतु मतदाता सूची तैयार कराएंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
समाचार क्रमांक 45-3160

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति