
पन्ना 03 अक्टूबर 18/नेहरू युवा केन्द्र जिला युवा समन्वयक पन्ना ने बताया है कि 02 अक्टूबर को ग्राम बराछ में महात्मा गांधी जयंती कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें कीर्तन भजन द्वारा पूरे गांव प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फैरी में रूचि पाठक, रोशनी शिवहरे, रामकिशोर पटेल के मार्गदर्शन में की गई। बस स्टैण्ड बराछ से पंचवटी तक पद यात्रा कर शासकीय प्राथमिक स्वास्थय केन्द बराछ में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें वंशगोपाल राजपूत श्रीमति मंगला भाले मध्यपदेश राज्य महिला आयोग सदस्य एंव अध्यक्ष हस्ताक्षेप संस्था पन्ना एंव हरीसिंह बाधेल, धनश्याम सिंह यादव, रोशनी शिवहरे, रूचि पाठक, टी0आर0 डड़सेना, त्रिलोक सिंह, रामकृपाल रैकवार, रामकिशोर पटेल, रामहेत पटेल, रामकिशुन पटेल आदि के नेतृत्व व्ृक्षारोपण किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रागंण से श्रमदान (साफ-सफाई) कार्यक्रम श्री सुदंर लाल अहिरवार पूर्व विधायक एंव सरपंच श्री प्रीतंम सिंह, श्री नामदेव जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एंव मनीष शर्मा ब्लाॅक समन्वयक श्रीमति मंगला भाले, अयोध्या प्रसाद मिश्रा एवं दिनेश मिश्रा अधीक्षक के नेतृत्व में बराछ गांव के मुख्य चैराहा तक झाडू से सफाई करने के लिऐ जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के अंत में लेखापाल श्री डड़सेना ने स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा समस्त पदाधिकारियों तथा महिला आंगनवाडी कार्यकर्ता शिक्षक-शिक्षिकाओं, पशु औषधालय कर्मचारियों एंव समस्त गा्रम पंच एंव ग्रामवासियों का अभार प्रदर्शित किया।
समाचार क्रमांक 42-3157
Comments
Post a Comment