छत्रसाल महाविद्यालय में मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित
पन्ना 04 अक्टूबर 18/जिले के अग्रणी महाविद्यालय छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार एवं कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता शपथ का कार्यक्रम गरिमा पूर्ण ढंग से आयोजित किया गया।. इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर सी.एम. अग्रवाल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक अतिथि विद्वान एवं कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर जिले के सहायक स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे अपने परिजनों एवं गांव में मतदाता जागरूकता का भरपूर प्रचार-प्रसार करें। इस शपथ कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. उषा मिश्रा, डॉ. पीपी मिश्रा, डॉ एसपी सिंह, डॉ श्रीमती सरोजिनी अग्रवाल, डॉ. एसएन त्रिपाठी डॉ राजीव सिंह सहित समस्त अतिथि विद्वान एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक 54-3169
समाचार क्रमांक 54-3169
Comments
Post a Comment