
पन्ना 03 अक्टूबर 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया है कि संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश से प्राप्त निर्देशानुसार पन्ना जिले में हाईड्रोसिल बीमारी के मरीजों का दिनांक 03 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2018 तक निःशुल्क आपरेशन किया जाना है यह सुविधा सभी श्रेणी/वर्ग के प्रभावितों के लिए हैं। वरिष्ठ सर्जन डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक इस कार्य हेतु सेवा प्रदान करेंगे। मरीज के आपरेशन के उपरांत देखरेख भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। मरीज को किसी भी तरह की असुविधा न हो जिला चिकित्सालय को इस कार्य के लिए चिन्हित किया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी इस कार्य में समन्वय करेंगे।
उन्होंने कहा है कि ’’हाईड्रोसिल आपरेशन माह’’ पन्ना जिले के निवासियों के लिए है। मरीजों को सलाह दी है कि वे अपना आधार कार्ड/वोटर आईडी लेकर जिला चिकित्सालय पन्ना अथवा जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय पन्ना से सम्पर्क करें। उन्होंने सभी मरीजों/संबंधितों से अपील की है कि इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं, आपरेशन के उपरांत भी फायलेरिया रोधी दवा अवश्य लें तथा हाईड्रोसिल बीमारी फायलेरिया बीमारी के उन्मूलन में सहयोग प्रदान करें।
समाचार क्रमांक 34-3149
Comments
Post a Comment