स्वच्छता ही सेवा 2018 अन्तर्गत संस्था, अधिकारी एवं कर्मचारी हुए पुरस्कृत

पन्ना 02 अक्टूबर 18/स्वच्छता ही सेवा 2018 अन्तर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट स्थान पाने वाली जिले की संस्थाओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छता ही सेवा अभियान के ग्राम गढीपडरिया में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ किया गया। कार्यक्रम में 7 शालाओं, 3 स्वास्थ्य केन्द्रों, 3 आंगनवाडी केन्द्रों, 5 ग्राम पंचायतों एवं 21 अधिकारी, कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि, प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदाय कर सम्मानित किया गया।

संस्थाओं में शा.पू.मा. देवराभापतपुर, शा.प्रा.शा. हिनौता, शा.मा.शा. जमराय, शा.प्रा.शा. रानीपुरा, शा.प्रा.शा. तारा, शा.मा.शा. बडगडी एवं शा.मा.शा. इमलिया को 20-20 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि के स्वीकृति पत्र प्रदाय किए गए। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोरा एवं रक्सेहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर, आंगनबाडी केन्द्र कुसेदर, आंगनबाडी केन्द्र-2 मडला, आंगनबाडी केन्द्र सुंगरहा-अ, ग्राम पंचायत शहपुरा, सिमरिया, सलेहा, मडला एवं रैपुरा को भी 20-20 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदाय की गयी। 

अधिकारियों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना सुश्री तपस्या जैन, जनपद पंचायत अजयगढ श्रीराजधर पटेल, जनपद पंचायत गुनौर सुश्री शिखा भलावी, जनपद पंचायत पवई श्री सतीश सिंह नागवंशी एवं जनपद पंचायत शाहनगर के श्री राकेश शुक्ला को 5-5 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि के स्वीकृति पत्र, प्रशस्ति पत्र एवं पदक प्रदाय किए गए। श्रीमती जयंती अहिरवार जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, श्री कपिल पटैरिया ब्लाक समन्वयक एसबीएम जनपद पन्ना, श्री गणेश दत्त पाठक ब्लाक समन्वयक एसबीएम जनपद पवई, सुश्री सुमन परमार ब्लाक समन्वयक एसबीएम जनपद गुनौर, श्री योगेश सिंह ब्लाक समन्वयक एसबीएम जनपद अजयगढ, श्री रवीन्द्र विश्वकर्मा ब्लाक समन्वयक एसबीएम जनपद शाहनगर एवं श्री रामनजर पटेल डाटा एन्ट्री आपरेटर एसबीएम (ग्रा.) को सम्मानित किया गया। इसी तरह श्री देवेन्द्र कुमार बडारिया बीडीओ जनपद पन्ना, श्री एस.के. मिश्रा बीडीओ जनपद अजयगढ, श्री अमृतराज सिसौदिया बीडीओ जनपद गुनौर, श्री आर.के. गुप्ता बीडीओ जनपद पवई, श्री मुकेश जोशी बीडीओ जनपद शाहनगर, श्रीमती कस्तूरी चैधरी सरपंच ग्राम पंचायत महेबा, श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत प्रभारी सचिव ग्राम पंचायत महेबा, श्री आलोकिक अग्निहोत्री उपयंत्री जनपद पवई एवं श्री बालकराम नामदेव उपयंत्री जनपद अजयगढ को 5-5 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि, पदक एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। 
समाचार क्रमांक 20-3135

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति