
पन्ना 04 अक्टूबर 18/षासकीय उद्यान रोपणी जनकपुर में पन्ना के उद्यानिकी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं विभाग में कार्यरत सभी श्रमिकों द्वारा 4 अक्टूबर को आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये स्वयं मतदान करने एवं अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित करने की शपथ ली गयी। साथ ही धर्म, जाति, लिंग, समुदाय, या भाषा को भेद-भाव किये बिना एवं अपने स्वविवेक से मतदान करूॅगा तथा शान्ति पूर्ण तरीके से निर्वाचन सम्पन्न कराने में सहायता करूॅगा।
समाचार क्रमांक 53-3168
Comments
Post a Comment