बेरोजगार युवक/युवतियां करें स्वरोजगार ऋण हेतु आनलाईन आवेदन

पन्ना 03 अक्टूबर 18/कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित पन्ना द्वारा बताया गया है कि अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक/युवतियों को अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. पन्ना की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनाओं के तहत ऋण/मार्जिनमनी की सहायता प्राप्त करने हेतु 01 अक्टूबर 2018 से आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदकों को अब ऋण हेतु कार्यालय नही आना होगा, ऋण के इच्छुक आवेदक जिले के किसी भी हिस्से से एमपी आनलाईन ;डच् व्दसपदमद्ध के कियोस्क में सभी मूल प्रमाण-पत्र लेकर ऋण हेतु आवेदन पत्र भर सकते है। ऋण से संबंधित सभी जानकारी एसएमएस ;ैडैद्ध के द्वारा आवेदक को समय-समय पर मिलती रहेगी। उन्होंने अनुसूचित जाति के बेरोजगारों को सलाह दी है कि स्वरोजगार के लिए आनलाईन आवेदन करें तथा जिला मुख्यालय की आवाजाही के चक्कर से मुक्ति पाएं।
समाचार क्रमांक 47-3162

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति