
पन्ना 04 अक्टूबर 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक के रिक्त पदों की काउंसलिंग 5 अक्टूबर 2018 को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ की जाएगी। प्रातः 11 से 12 बजे तक उपस्थित अभ्यर्थियों का पंजीयन कर वरिष्ठता सूची अनुसार काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे के बाद उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों का पंजीयन बिलम्व से होने के कारण उन्हें वरीयता में अगले क्रम में रखा जाएगा। उन्होंने कहा है कि समस्त अभ्यर्थी अपना पंजीयन दोपहर 12 बजे तक अनिवार्यतः करवाएं अन्यथा आपकी वरीयता बाधित होगी।
समाचार क्रमांक 55-3170
Comments
Post a Comment