आओ सीखें दिव्यांगों की भाषा, उन्हें मतदान में करें सहयोग दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील बनाने कार्यशाला आयोजित

इस कार्यशाला में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग पन्ना से भारतीय साइन भाषा की विशेषज्ञ श्रीमती मेघा बागोर अली द्वारा मूकबधिर दिव्यांगजनों की भाषा और प्रतीकों के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी गयी। उन्होंने शिक्षित एवं अशिक्षित दोनों तरह के दिव्यांगजनों से वार्तालाप के तरीके बताएं। उन्होंने बताया कि सभी प्रदेशों में अलग-अलग तरह की साइन भाषा का प्रयोग किया जाता है। मध्यप्रदेश की भाषा उनसे थोडी अलग है। लेकिन इन सबमें एक बात बहुत ही महत्वपूर्ण है कि दिव्यांगजनों से वार्तालाप के दौरान चेहरे में हल्की सी मुस्कुराहट और सहज भाव-भंगमा होना आवश्यक है। चेहरे के हाव-भाव का उनके लिए बहुत महत्व होता है।
उन्होंने शिक्षित मूकबधिरों से वार्तालाप के दौरान प्रयोग किए जाने वाले अल्फाबेट एवं अंकों को साइन लेंग्वेज में प्रदर्शित करना बताया। साथ ही मतदान के दौरान उपयोग में आने वाले शब्दों की जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.पी. धुर्वे, सभी रिटर्निंग अधिकारियों सहित निर्वाचन से संबंधित सभी अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 17-3132
Comments
Post a Comment