आओ सीखें दिव्यांगों की भाषा, उन्हें मतदान में करें सहयोग दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील बनाने कार्यशाला आयोजित

पन्ना 01 अक्टूबर 18/भारत निर्वाचन आयेाग की मंशा अनुरूप आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 ’’सरल प्रक्रिया, सुगम मतदान’’ की तर्ज पर किया जाना है। जिसमें दिव्यांगजनों की सुगमता और सहयोग के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही दिव्यांगजनों के लिए रैम्प एवं सहायक उपकरणों की व्यवस्था कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के निर्देशन में की जा रही है। इसी क्रम में निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
   
    इस कार्यशाला में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग पन्ना से भारतीय साइन भाषा की विशेषज्ञ श्रीमती मेघा बागोर अली द्वारा मूकबधिर दिव्यांगजनों की भाषा और प्रतीकों के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी गयी। उन्होंने शिक्षित एवं अशिक्षित दोनों तरह के दिव्यांगजनों से वार्तालाप के तरीके बताएं। उन्होंने बताया कि सभी प्रदेशों में अलग-अलग तरह की साइन भाषा का प्रयोग किया जाता है। मध्यप्रदेश की भाषा उनसे थोडी अलग है। लेकिन इन सबमें एक बात बहुत ही महत्वपूर्ण है कि दिव्यांगजनों से वार्तालाप के दौरान चेहरे में हल्की सी मुस्कुराहट और सहज भाव-भंगमा होना आवश्यक है। चेहरे के हाव-भाव का उनके लिए बहुत महत्व होता है।

    उन्होंने शिक्षित मूकबधिरों से वार्तालाप के दौरान प्रयोग किए जाने वाले अल्फाबेट एवं अंकों को साइन लेंग्वेज में प्रदर्शित करना बताया। साथ ही मतदान के दौरान उपयोग में आने वाले शब्दों की जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.पी. धुर्वे, सभी रिटर्निंग अधिकारियों सहित निर्वाचन से संबंधित सभी अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 17-3132

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति