दिव्यांग छात्रावास पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

पन्ना 03 अक्टूबर 18/जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 01 सितंबर 2018 को दिव्यांग छात्रावास पन्ना में श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी पन्ना, श्री आबिद अली एपीसी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सहभागिता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीलानी ने कार्यक्रम मंे सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को संविधान क्या है, भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों, मौलिक कत्र्तव्यों, दिव्यांगों के हितार्थ शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, निर्देशों आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। श्री जीलानी द्वारा बताई गयी जानकारी को सुश्री कविता नामदेव ने सांकेतिक भाषा के माध्यम से उपस्थित दिव्यांग बच्चों को जानकारी प्रदान की।
समाचार क्रमांक 48-3163

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति