गांधी जयंती पर छत्रसाल महाविद्यालय में एनसीसी छात्रों द्वारा किया गया श्रमदान

पन्ना 02 अक्टूबर 18/भारत सरकार के आदेशानुसार एवं एनसीसी डायरेक्टरेट भोपाल के निर्देशानुसार छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में सीनियर डिविजन एनसीसी छात्रों द्वारा श्रमदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के नए प्राचार्य डॉक्टर सी.एम अग्रवाल के निर्देशन में तथा एनसीसी अधिकारी डॉक्टर विनय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सीनियर डिविजन एनसीसी छात्रों ने महाविद्यालय परिसर के साथ ही स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन कार्यालय, एनसीसी कार्यालय, महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के साथ ही परिसर की साफ-सफाई की और गाजर घास का उन्मूलन किया। एनसीसी छात्रों का नेतृत्व सीनियर अंडर आफिसर प्रभात कारपेंटर एवं राजकुमार कुशवाहा कर रहे थे। इस अवसर पर सार्जेट अरुण कुमार राय, जुगल किशोर मिश्रा, एवं एनसीसी के 50 छात्र सम्मिलित हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर एसपी सिंह, डॅा. उषा मिश्रा, डॉ एस एस राठौर, डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, डॉ. एसपीएस परमार, डॉ. पी पी मिश्रा, डाॅ. मनोरमा गुप्ता, डॉ एस एन त्रिपाठी, डॉ राजीव सिंह तथा श्री एचके शुक्ला के साथ ही महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित हुए एवं सभी ने इस श्रमदान अभियान में अपना योगदान देकर गांधी जयंती के इस अवसर को स्वच्छता अभियान के साथ मनाया।
    डॉ विनय श्रीवास्तव ने इस अवसर पर गांधी जी के जीवन से संबंधित उनके अमूल्य विचारों से एनसीसी छात्रों को अवगत करवाया तथा जीवन में परिश्रम और स्वच्छता के महत्व को प्रतिपादित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सीएम अग्रवाल ने भी सभी छात्रों को इस श्रेष्ठ कार्य के लिए बधाइयां दी।
समाचार क्रमांक 26-3141

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति