दिव्यांग मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित, निकाली गयी जागरूकता रैली सभी दिव्यांग मतदाताओं से अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की गयी

पन्ना 02 अक्टूबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के दिशानिर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2018 की तैयारियों के क्रम में जिले में लगातार स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार मतदान केन्द्रों को सुगम बनाया जा रहा है। विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधायुक्त एवं सुगम मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसी कडी में दिव्यांग मतदाताओं को नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन से परिचित कराने, उनके मत की कीमत समझाने और मतदान केन्द्रों में उनके लिए की जा रही सभी सुविधाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से जनपद पंचायत पन्ना के ग्राम गढीपडरिया में दिव्यांग मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग ने दिव्यांग मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपका मत बहुमूल्य है। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि कोई भी दिव्यांगजन मतदान से वंचित न रहे इसके लिए आयोग के निर्देशन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री के मार्गदर्शन में जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत आवश्यक सुविधाएं सुलभ कराई जा रही है। जिले में कुल 891 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें चिन्हांकित 622 केन्द्रों पर रैम्प की व्यवस्था की जा रही है। दिव्यांगजनों के लिए 1-1 सहयोगी का चिन्हांकन किया जा रहा है, इन सभी केन्द्रों में ट्रायसाइकिल एवं व्हील चेयर भी उपलब्ध कराई जाएगी। मतदान के लिए दिव्यांग भाई-बहनों को कतार में नही लगना पडेगा। सहयोगी उन्हें घर से मतदान केन्द्र तक लेकर आएंगे। साथ ही 3 पहिया और 4 पहिया वाहनों का चिन्हांकन भी किया जा रहा है ताकि घर से मतदान केन्द्र तक आने में दिव्यांग साथियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। 

शिविर मंे मास्टर ट्रेनर श्री आर.पी. भटनागर द्वारा नवीन ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया। उन्होंने वीवीपैट मशीन की विशेषताओं के बारे में उपस्थित सभी मतदाताओं को विस्तृत जानकारी प्रदाय की। दिव्यांग मतदाताओं से वोटिंग भी कराई। इसके बाद दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। रैली शिविर स्थल से प्रारंभ होकर मतदान केन्द्र पहुंची। जहां मतदाताओं के लिए बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपनी तस्वीर निकलवायी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा सभी उपस्थित मतदाताओं से अपने परिवार के एवं आस पडोस के सभी दिव्यांग मतदाताआंे को मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया गया। 
समाचार क्रमांक 21-3136


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति