625 चयनित मेधावी विद्यार्थी पाँच शहर¨ं के वैज्ञानिक संस्थान¨ं का करेंगे भ्रमण विज्ञान मंथन यात्रा 5 अक्टूबर से

पन्ना 04 अक्टूबर 18/मध्यप्रदेश मिशन एक्सीलेंस कार्यक्रम के अंतर्गत मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्र©द्य¨गिकी परिषद् (मैपकास्ट), भ¨पाल द्वारा बारहवीं विज्ञान मंथन यात्रा 5-14 अक्टूबर तक आय¨जित की गई है। विज्ञान मंथन यात्रा के लिये प्रदेश के सभी जिल¨ं से 625 मेधावी विद्यार्थिय¨ं का चयन किया गया है। इनमें आठवीं, न©वीं, दसवीं, ग्यारहवी एवं बारहवीं (केवल विज्ञान विषय) के विद्यार्थी हैं।

दसवीं कक्षा (अग्नि समूह) के विद्यार्थी 5 अक्टूबर क¨ लखनऊ के लिये प्रस्थान करेंगे। ग्यारहवीं कक्षा (पृथ्वी समूह) के विद्यार्थी भी इसी दिन देहरादून के लिये रवाना ह¨ंगे। बारहवीं (आकाश समूह) के विद्यार्थी 5 अक्टूबर क¨ हैदराबाद के लिये प्रस्थान करेंगे। न©ंवी (ब्रह्म¨ज समूह) के विद्यार्थी 6 अक्टूबर क¨ पुणे के लिये रवाना ह¨ंगे, जबकि आठवीं (त्रिशूल समूह) के विद्यार्थी 7 अक्टूबर क¨ अहमदाबाद के लिये प्रस्थान करेंगे। इस यात्रा के लिये चयनित विद्यार्थिय¨ं क¨ चुनिंदा शहर¨ं में स्थित विज्ञान संस्थान¨ं अ©र प्रय¨गशालाअ¨ं के भ्रमण के साथ ही विख्यात वैज्ञानिक¨ं से अपनी जिज्ञासाअ¨ं के समाधान का अवसर भी मिलेगा।

स्कूली बच्च¨ं के लिये इस शैक्षणिक यात्रा की शुरूआत 2007 में हुई थी। परिषद द्वारा प्रति वर्ष यह यात्रा आय¨जित की जाती है। अभी तक ग्यारह विज्ञान मंथन यात्राअ¨ं में सात हजार से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित ह¨ चुके हैं।
समाचार क्रमांक 60-3175

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति