स्वीप मद के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार में राशि आवंटित

उन्होंने बताया कि विधानसभा 58-पवई की कुल मतदान केन्द्र 327 हेतु 163500 रूपये (प्रति मतदान केन्द्र रूपये 500) तथा विधानसभा क्षेत्र हेतु एक लाख रूपये कुल 2 लाख 63 हजार 500 रूपये आवंटित किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा 59-गुनौर की कुल मतदान केन्द्र 274 हेतु 137000 रूपये (प्रति मतदान केन्द्र रूपये 500) तथा विधानसभा क्षेत्र हेतु एक लाख रूपये कुल 2 लाख 37 हजार रूपये आवंटित किया गया है। विधानसभा 60-पन्ना की कुल मतदान केन्द्र 290 हेतु 145000 रूपये (प्रति मतदान केन्द्र रूपये 500) तथा विधानसभा क्षेत्र हेतु एक लाख रूपये कुल 2 लाख 45 हजार रूपये आवंटित किया गया है। कुल राशि 7 लाख 45 हजार 500 रूपये मात्र व्यय सीमा हेतु अनुविभागीय अधिकारी एवं एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण/रिटर्निंग अधिकारी एवं अध्यक्ष विधानसभा स्वीप कोर कमेटी 58-पवई/59-गुनौर/60-पन्ना को अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश भंडार क्रय नियमों/भारत निर्वाचन आयोग के नियमों निर्देशों एवं प्रावधानों का पालन करते हुए स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत राशि का व्यय करें।
समाचार क्रमांक 57-3172
Comments
Post a Comment