

पन्ना 04 अक्टूबर 18/दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को जिलेभर में मतदान की शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम मंे जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया के विद्यार्थियों ने भी मतदान की शपथ ली। यह शपथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा दिलाई गयी। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ’’हम भारत के मतदाता हैं देश हमारी शान है, लोकतंत्र हमको प्यारा है यह सबका अभिमान है’’ गीत का गायन कर मतदान के महत्व को समझाते हुए जागरूक किया गया। जिसकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री द्वारा सराहना की गयी।
मतदान की शपथ के बाद विद्यार्थियों द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने का उत्साह दिखाते हुए हस्ताक्षर अभियान में भी सहभागिता दिखायी गयी। जिसकी शुरूआत कलेक्टर श्री खत्री द्वारा की गयी। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य एवं शिक्षकों सहित समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 64-3179
Comments
Post a Comment