छत्रसाल महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर किरण खरे को दी गई भावभीनी विदाई वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सी एम अग्रवाल बने प्रभारी प्राचार्य

पन्ना 02 अक्टूबर 18/जिले के अग्रणी महाविद्यालय छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती किरण खरे को उनकी सेवानिवृत्ति पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त पूर्व प्राचार्य डॉ टी आर नायक ने की। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री तरुण पाठक इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रही प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती किरण खरे को महाविद्यालय स्टाफ की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर सीएम अग्रवाल ने प्रभारी प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण किया।

    इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापकों की ओर से डॉक्टर पी पी मिश्रा, डॉक्टर उषा मिश्रा, डॉक्टर विनय श्रीवास्तव, डॉक्टर पी पी गौर, डॉक्टर एच एस शर्मा ने मैडम किरण खरे के कार्यकाल की स्मृतियों को जीवंत किया और उन्हें सहज सरल मिलनसार एवं सफल प्राचार्य बताया। श्री तरुण पाठक ने  अपने उद्बोधन में  मैडम खरे  की सहजता को उन का स्वाभाविकगुण बताया। उन्होंने पूर्व प्राचार्य डॉक्टर पी.आर. नायक ने सेवानिवृत्ति को एक सहज स्वाभाविक प्रक्रिया बताते हुए इसे शासकीय सेवा का एक अंग बताया। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने इस अवसर पर भावभीनी विदाई देकर नवागत प्राचार्य का स्वागत भी किया। नवागत प्राचार्य डॉ सी एम अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के विकास में हरसंभव योगदान देने का आश्वासन दिया।
समाचार क्रमांक 27-3142

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति