मतदान की शपथ का जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड में आज मुख्यालय के सभी छात्र-छात्राएं करेंगे सहभागिता जिले का नक्शा बनाकर मतदान के लिए जिलेवासियों को करेंगे जागरूक
पन्ना 03 अक्टूबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि मतदान करने की शपथ का जिला स्तरीय कार्यक्रम 4 अक्टूबर 2018 को प्रातः 10 बजे से पुलिस परेड ग्राउण्ड पन्ना में आयोजित किया गया है। जिसमें जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता एवं भावी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलायी जाएगी।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कक्षा 9 एवं ऊपर की कक्षाओं के छात्र-छात्राएं शाला गणवेश में प्रातः 9.30 बजे समस्त शिक्षकों के साथ पुलिस परेड ग्राउण्ड में उपस्थित रहेंगे। शपथ के बाद ग्राउण्ड में इन छात्र-छात्राओं द्वारा जिले का नक्शा बनाकर जिलेवासियों को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने सभी जिला प्रमुखों को भी इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 32-3147
Comments
Post a Comment