कलेक्टर की अध्यक्षता में नवोदय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

बैठक में विद्यालय की प्राचार्या जे पी सरोज अम्मा द्वारा विद्यालय का बजट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की मरम्मत एवं नवीनीकरण हेतु मुख्यालय से आवंटित राशि के संबंध में जानकारी प्रदाय की गयी।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति श्री खत्री ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ए बी साहू को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में विद्यार्थिओं की संख्या के अनुपात में शौचालय पर्याप्त नहीं हैं, पिछली बैठक में भी अतिरिक्त शौचालयों का निर्माण कराने के निर्देश दिए गए थे। यह कार्य नवंबर माह तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराएं। शेष निर्माण कार्य भी अक्टूबर माह तक पूरे कराएं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों एवं जनभागीदारी समिति से चर्चा कर विद्यालय में पेयजल का समुचित प्रबंधन कराने के प्रयास किए जाएंगे। विद्यालय में शिक्षा का स्तर बेहतर है लेकिन अधोसंरचना में सुधार की आवश्यकता है।
बैठक के उपरांत कलेक्टर श्री खत्री के निर्देशन पर नायब तहसीलदार श्रीमती अवंतिका तिवारी द्वारा गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण भी किया गया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री के एस कुशवाहा, शा. उमावि बृजपुर के प्राचार्य श्री एम सी जैन, शा. उत्कृष्ट आर पी उमावि की प्राचार्य श्रीमती निशा जैन, अभिभावक प्रतिनिधि श्री राहुल जैन एवं श्रीमती राजकुमारी तिवारी सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
समाचार क्रमांक 63-3178
Comments
Post a Comment