कलेक्टर की अध्यक्षता में नवोदय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

पन्ना 04 अक्टूबर 18/जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया में 04 अक्टूबर को विद्यालय प्रबंध समिति एवं विद्यालय परामर्श दात्री समिति की बैठक कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों की शैक्षणिक एवं अन्य उपलब्धियों से कलेक्टर श्री खत्री को अवगत कराया गया। जेएनव्हीएसवाय-2019 में ऑनलाइन पंजीयन की संख्या में वृद्धि करने एवं विद्यालय में पीने के पानी के समुचित प्रबंध करने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी।

बैठक में विद्यालय की प्राचार्या जे पी सरोज अम्मा द्वारा विद्यालय का बजट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की मरम्मत एवं नवीनीकरण हेतु मुख्यालय से आवंटित राशि के संबंध में जानकारी प्रदाय की गयी।

 इस अवसर पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति श्री खत्री ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ए बी साहू को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में विद्यार्थिओं की संख्या के अनुपात में शौचालय पर्याप्त नहीं हैं, पिछली बैठक में भी अतिरिक्त शौचालयों का निर्माण कराने के निर्देश दिए गए थे। यह कार्य नवंबर माह तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराएं। शेष निर्माण कार्य भी अक्टूबर माह तक पूरे कराएं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों एवं जनभागीदारी समिति से चर्चा कर विद्यालय में पेयजल का समुचित प्रबंधन कराने के प्रयास किए जाएंगे। विद्यालय में शिक्षा का स्तर बेहतर है लेकिन अधोसंरचना में सुधार की आवश्यकता है।

बैठक के उपरांत कलेक्टर श्री  खत्री के निर्देशन पर नायब तहसीलदार श्रीमती अवंतिका तिवारी द्वारा गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण भी किया गया। बैठक में  जिला शिक्षा अधिकारी श्री के एस कुशवाहा, शा. उमावि बृजपुर के प्राचार्य श्री एम सी जैन, शा. उत्कृष्ट आर पी उमावि की प्राचार्य श्रीमती निशा जैन, अभिभावक प्रतिनिधि श्री राहुल जैन एवं श्रीमती राजकुमारी तिवारी सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
समाचार क्रमांक 63-3178

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति