
पन्ना 03 अक्टूबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. धुर्वे ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपालन में प्रत्येक कार्यालय में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया जाना है। जिसमें सभी शासकीय सेवक सदस्य होंगे तथा कार्यालय प्रमुख अध्यक्ष होंगे। यह समिति निर्वाचन संबंधी प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने हेतु सभी को प्रेरित करेगी।
उन्होंने समस्त कार्यालय प्रमुख, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं समस्त तहसीलदार जिला पन्ना को निर्देश दिए हैं कि अपने कार्यालय में समिति का गठन कर आदेश की प्रति इस कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 40-3155
Comments
Post a Comment