ग्राम कंुजवन को मिली खेल मैदान की सौगात अब इस क्षेत्र में बच्चे विश्व स्तर पर राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे-मंत्री सुश्री महदेले प्रदेश में अब गरीबी नही रहेगी-मंत्री सुश्री महदेले


पन्ना 04 अक्टूबर 18/प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले द्वारा पन्ना नगर मुख्यालय से लगे बंगालियों के ग्राम कंुजवन में खेल मैदान का लोकार्पण वैदिक रीति से पूजन कर पट्टिका का अनावरण करके किया। इस अवसर पर उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल मैदान बन जाने से इस क्षेत्र के बच्चे पढने-लिखने के साथ खेल के क्षेत्र में विश्व स्तर पर राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे।

मंत्री सुश्री महदेले ने मुख्यमंत्री खेल मैदान योजना के तहत 83 लाख रूपये लागत से बने खेल मैदान का लोकार्पण करते हुए कहा कि मेरे द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहे हैं जिसके चलते इस क्षेत्र में पक्की सडकें, पुल-पुलिया और आज यह खेल का मैदान ग्रामीणों को सौंप रही हॅू। भविष्य में इस मैदान में अन्य खेलों से संबंधित इन्डौर स्टेडियम भी बनाए जाएंगे। अभी इस मैदान में हाॅकी, फुटबाल, बालीबाल, किक्रेट आदि खेल खेले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र निरंतर विकास कर रहा है आगे चलकर यह गांव नगरपालिका में शामिल हो जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री जी की जन आर्शीवाद यात्रा पर चर्चा करते हुए कहा कि मेरे द्वारा मुख्यमंत्री जी से जिले में महाविद्यालय, इंजीनियरिंग काॅलेज, स्मार्ट सिटी, 300 बिस्तर वाले हास्पिटल एवं डायमण्ड पार्क की मांग की गयी थी। इनमें लगभग सभी मांगों को मानते हुए मुख्यमंत्री जी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हैं। उनमें संबल योजना भी एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत सभी पात्रों को अपना पंजीयन करा लेना चाहिए। इन सब योजनाओं का लाभ लेने से प्रदेश से गरीबी का कलंक पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। प्रदेश हर क्षेत्र में अग्रणी रहेगा।

सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्री आशुतोष महदेले, श्री नारायण शाह आदि ने शासन की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री किरकिट्टा, जनपद पंचायत पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती शोभा सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुश्री तपस्या जैन के साथ संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कुंजवन ग्राम पंचायत के सरपंच श्री प्रताप विश्वास द्वारा उपस्थितों के प्रति विनम्र आभार ज्ञापित किया गया।
समाचार क्रमांक 62-3177

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति