स्वच्छता ही सेवा का कल्दावासियों ने लिया संकल्प

पन्ना 03 अक्टूबर 18/भारत सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी विकास संस्थाओं को भी इस कार्यक्रम/अभियान में सहयोग देने हेतु आव्हान पर रिलायंस फाउण्डेशन द्वारा गठित गाम कृषक समितियों द्वारा 20 सितंबर से लगातार ग्राम स्वच्छता, ड्राइंग, रैली, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसी क्रम में 01 अक्टूबर को उन्नति ग्राम कृषक द्वारा 5वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों की रैली, ड्राइंग व संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सभी उपस्थितों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए शपथ दिलायी गयी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। इसमें मुख्य रूप से सुखदेव सिंह, शिवचरण, हुकुम सिंह, कोषा बाई, छुग्गू महराज, कमल आदि का विशेष योगदान रहा।
समाचार क्रमांक 44-3159

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति