जिला दण्डाधिकारी ने 15 आदतन अपराधियों को दिया जिला बदर का दण्ड जिले में शांति और अमन का माहौल कायम

पन्ना 02 अक्टूबर 18/जिला दण्डाधिकारी एव कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने विधान सभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये जिले के आदतन आपराधियों को जिले से बाहर जाने के आदेश दिये। जिससे जिले में भय का वातावरण समाप्त होकर शांति और अमन का माहौल कायम होने से निर्वाचन प्रक्रिया को शांति पूर्ण ढंग से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सकेगा। जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के अशांति और भय फैलाने वाले आदतन अपराधियों की पहचान कर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्य कार्यवाई जारी है। 

विधान सभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा इस तरह के अपराधियों की पहचान कर प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी न्यायालय को प्रेषित एवं अन्य न्यायालय में विचाराधीन  पर निर्णय लेते हुये जिला दण्डाधिकारी श्री खत्री 15 आदतन अपराधियों को तत्काल जिले से बाहर किये जाने के आदेश दिये है। 

इस संबंध में प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार जिला बदर किए अपराधियों में शान मोहम्मद उर्फ शानू निवासी इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना, छोट उर्फ छोटे लाल यादव निवासी ग्राम चंदौरा थाना अजयगढ, रामेश यादव निवासी ग्राम मण्डला, बडे राजा उर्फ सुरजीत सिंह निवासी पुराना पन्ना, लकी मोहम्मद निवास टिकुरिया मोहल्ला पन्ना, पंचम बेडिया निवासी ग्राम मोहाई थाना सिमरिया, सूरज बेलदार निवासी रानीगंज पन्ना, गुड्डन उर्फ लोकेन्द्र सिंह बुंदेला निवासी नई बस्ती पुखरा थाना बृजपुर, छोटे खाॅ उर्फ सरफराज निवासी खेजडा मंदिर के पास पन्ना, अमित जैन निवासी देवेद्रनगर, प्रीतम यादव निवासी पिपरवाह थाना अमानगंज, हर्षराम निवासी पिपरवाह थाना अमानगंज  टिंकू उर्फ बलराम खरे निवासी रानीगंज पन्ना, संतोष कुमार रजक ग्राम ककरहटी कोतवानी पन्ना  तथा अनिल सिंसोदिया निवासी देवेद्रनगर पन्ना शामिल है। ये सभी आदतन अपराधी है। ये जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध घटित कर लोगों में भय एवं आतंक पैदा करते थे। अब इन्हेेें जिला बदर किये जाने से भय और आतंक का वातावरण समाप्त हो शांति कायम हुयी है। जिला दण्डाधिकारी श्री खत्री द्वारा आदतन अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाई जारी है।
समाचार क्रमांक 22-3137

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति