आॅनलाईन साफ्टवेयर में प्रविष्ट कर्मचारी डाटाबेस को त्रुटिरहित करने के निर्देश

पन्ना 03 अक्टूबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. धुर्वे ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के आॅनलाईन साफ्टवेयर में प्रविष्टि किए गए कर्मचारी डाटाबेस में यह पाया गया है कि कर्मचारियों के एपिक, बैंक खाता, मोबाइल नम्बर, एवं पदनाम संबंधी जानकारियां त्रुटिपूर्ण अंकित की गयी हैं। उन्होंने समस्त कार्यालय प्रमुख को निर्देशित किया है कि आप प्रत्येक कर्मचारी के डेटाबेस का भलीभांति परीक्षण करते हुए त्रुटिरहित करें एवं इसका प्रमाण पत्र कार्यालयीन मतदान दल गठन कक्ष में प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा है कि एपिक (विधानसभा क्षेत्र का नाम व नम्बर, भाग संख्या तथा सरल क्र.) एवं बैंक खाता (बैंक का नाम, आईएफएससी कोड, खाता क्र.) की जानकारी का उपयोग डाकमत पत्र एवं मानदेय भुगतान हेतु किया जाना है। यदि विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान किसी भी कर्मचारी की जानकारियां त्रुटिपूर्ण पायी जाती है तो उसका सम्पूर्ण उत्तदायित्व कार्यालय प्रमुख का होगा तथा संबंधित के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्यवाही किए जाने पर विचार किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 37-3152

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति