आॅनलाईन साफ्टवेयर में प्रविष्ट कर्मचारी डाटाबेस को त्रुटिरहित करने के निर्देश

पन्ना 03 अक्टूबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. धुर्वे ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के आॅनलाईन साफ्टवेयर में प्रविष्टि किए गए कर्मचारी डाटाबेस में यह पाया गया है कि कर्मचारियों के एपिक, बैंक खाता, मोबाइल नम्बर, एवं पदनाम संबंधी जानकारियां त्रुटिपूर्ण अंकित की गयी हैं। उन्होंने समस्त कार्यालय प्रमुख को निर्देशित किया है कि आप प्रत्येक कर्मचारी के डेटाबेस का भलीभांति परीक्षण करते हुए त्रुटिरहित करें एवं इसका प्रमाण पत्र कार्यालयीन मतदान दल गठन कक्ष में प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा है कि एपिक (विधानसभा क्षेत्र का नाम व नम्बर, भाग संख्या तथा सरल क्र.) एवं बैंक खाता (बैंक का नाम, आईएफएससी कोड, खाता क्र.) की जानकारी का उपयोग डाकमत पत्र एवं मानदेय भुगतान हेतु किया जाना है। यदि विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान किसी भी कर्मचारी की जानकारियां त्रुटिपूर्ण पायी जाती है तो उसका सम्पूर्ण उत्तदायित्व कार्यालय प्रमुख का होगा तथा संबंधित के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्यवाही किए जाने पर विचार किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 37-3152

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित