जिला स्तरीय भव्य समारोह में कलेक्टर श्री खत्री ने दिलाई मतदान करने की शपथ विद्यार्थियों में दिखा उत्साह मानव श्रृंखला से बनाया जिले का नक्शा और शत-प्रतिशत मतदान का आव्हान किया मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान की भी शुरूआत की गयी वोटर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया, उपस्थित जनसमुदाय ने सेल्फी लेने में दिखाया जोश

पन्ना 04 अक्टूबर 18/भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को पुलिस लाइन पन्ना में मतदाता जागरूकता का एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने उपस्थित जन समुदाय जिनमें विद्यार्थी शिक्षक, प्राध्यापक, अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हुए को मतदाता जागरूकता की कडी में मतदान करने एवं परिजनों को मतदान के लिए प्रेरित करने की सामूहिक शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर 2000 से भी अधिक विद्यार्थियों द्वारा मैदान में एक श्रंखला बनाकर जिले का नक्शा बनाया गया और शतप्रतिशत मतदान का आव्हान किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे, एसडीएम पन्ना श्री बीबी पांडे, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी, स्वीप नोडल अधिकारी श्री महेंद्र सिंह, सहायक स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव, छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सीएम अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा, योजना अधिकारी श्री केे.के. सोनी, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री संजय सिंह, प्रोफेसर अरविंद कुमार खरे, प्रोफेसर पीपी मिश्रा, श्री प्रमोद अवस्थी, श्री आर.पी. भटनागर प्राचार्य डाइट सहित पुलिस तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ ही बडी संख्या मंे विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद कलेक्टर श्री खत्री द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गयी। जिसके बाद उपस्थित सभी विद्यार्थियों और जनसमुदाय ने हस्ताक्षर कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की उत्सुकता जाहिर की। नजदीक ही वोटर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था। विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनसमुदाय में सेल्फी प्वाइंट के पास अपनी सेल्फी लेने का जोश देखा गया। सेल्फी प्वाइंट को सभी विद्यार्थियों और उपस्थितजन समुदाय ने बहुत पसंद किया। शपथ ग्रहण समारोह में सबसे आगे सीनियर डिवीजन एनसीसी के छात्र रहे,  जिनका नेतृत्व सीनियर अंडर आफिसर श्री प्रभात कारपेंटर ने किया। 
समाचार क्रमांक 51-3166


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति