कलेक्टर श्री खत्री पहुंचे प्राथमिक शाला सुकरात बच्चों से किया संवाद, रोचक प्रश्न पूछे, स्वच्छता से रहने के फायदे बताए और बांटी टाॅफियां

पन्ना 31 अगस्त 18/मिल-बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री मनोज खत्री जिला मुख्यालय की प्राथमिक शाला सुकरात पहुंचे। उनके पहुंचने पर बच्चों ने प्रवेश द्वार पर ही तिलक लगाकर और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। कलेक्टर ने भी बच्चों को तिलक लगाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। जिसके बाद कलेक्टर ने बच्चों से एक-एक परिचय लिया, उनके नाम अंग्रेजी भाषा में लिखवाएं। साथ ही हेण्ड राइटिंग सुधारने के लिए 4 लाइन काॅपी में लिखकर अभ्यास करने का सुझाव दिया। उन्होंने बच्चों से हिन्दी पाठ्य पुस्तक के एक अंश का वाचन कराया जिसका विषय स्वच्छता से संबंधित था। अंश को रोचक तरीके से समझाते हुए उन्होंने बच्चों को नियमित साफ-सफाई रखने की समझाईश दी, स्वच्छता से रहने के फायदे बताए। उन्होंने बच्चों से विभिन्न रोचक प्रश्न भी पूछे जिनका सही उत्तर देने वाले बच्चों को गिफ्ट तथा रूचिकर किताबें प्रदाय की गयी। कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि नियमित पढाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य गतिविधियां भी महत्वपूर्ण हैं। उनमें भी अपनी सहभागिता दिखाएं। बच्चों से जाना कि बडे होकर क्या बनना चाहते हैं। उनके सपनों क...