Posts

Showing posts from August, 2018

कलेक्टर श्री खत्री पहुंचे प्राथमिक शाला सुकरात बच्चों से किया संवाद, रोचक प्रश्न पूछे, स्वच्छता से रहने के फायदे बताए और बांटी टाॅफियां

Image
 पन्ना 31 अगस्त 18/मिल-बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री मनोज खत्री जिला मुख्यालय की प्राथमिक शाला सुकरात पहुंचे। उनके पहुंचने पर बच्चों ने प्रवेश द्वार पर ही तिलक लगाकर और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। कलेक्टर ने भी बच्चों को तिलक लगाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। जिसके बाद कलेक्टर ने बच्चों से एक-एक परिचय लिया, उनके नाम अंग्रेजी भाषा में लिखवाएं। साथ ही हेण्ड राइटिंग सुधारने के लिए 4 लाइन काॅपी में लिखकर अभ्यास करने का सुझाव दिया।     उन्होंने बच्चों से हिन्दी पाठ्य पुस्तक के एक अंश का वाचन कराया जिसका विषय स्वच्छता से संबंधित था। अंश को रोचक तरीके से समझाते हुए उन्होंने बच्चों को नियमित साफ-सफाई रखने की समझाईश दी, स्वच्छता से रहने के फायदे बताए। उन्होंने बच्चों से विभिन्न रोचक प्रश्न भी पूछे जिनका सही उत्तर देने वाले बच्चों को गिफ्ट तथा रूचिकर किताबें प्रदाय की गयी। कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि नियमित पढाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य गतिविधियां भी महत्वपूर्ण हैं। उनमें भी अपनी सहभागिता दिखाएं। बच्चों से जाना कि बडे होकर क्या बनना चाहते हैं। उनके सपनों क...

समूह से बदली ललिता के परिवार की तस्वीर

Image
पन्ना 31 अगस्त 18/पन्ना जिले के पवई विकासखण्ड के ग्राम खरमोरा निवासी श्रीमती ललिता एक साधारण परिवार से संबंध रखती हैं। पति परसूलाल अपनी जमीन में कृषि कार्य कर एवं खाली समय में मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते थे। बूढे सास-ससुर, देवर की पढाई की जिम्मेदारी और ललिता के तीन बच्चों का भरण पोषण ललिता और उसके पति की ही जबावदारी थी। जेसे-तेसे होने वाली लगभग 4 हजार रूपये की मासिक आय से परिवार चलाया जा रहा था। कई बार तो आकस्मिक खर्च के लिए जेवर गिरवी रखने पडते थे। लेकिन ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत समूह से जुडकर ललिता और उसके परिवार की तस्वीर बदल चुकी है। आज उसके पूरे परिवार की मासिक आय लगभग 25 हजार रूपये हो गयी है।     ललिता के परिवार की परेशानी और ललिता के ईमानदार व्यवहार को देखकर गांव की गीता बाई ने उसे समूह से जुडने की सलाह दी। 10 महिलाओं को जोडकर जुलाई 2013 मंे रोशनी समूह का गठन किया गया। समूह का नियमानुसार संचालन होने लगा। ललिता ने प्रथम बार समूह से 1500 रूपये का ऋण लिया और चुकौती कर पुनः 14 हजार रूपये का ऋण लेकर किराना की छोटी सी दुकान डाली। इससे प्रतिदिन 100 से 150 रू...

संकुल केन्द्र मोहन्द्रा अन्तर्गत संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण अवैधानिक रूप से अनुपस्थितों को अवैतनिक करते हुए किया डाइजनाॅन

पन्ना 31 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा गठित जिला स्तरीय निरीक्षण दल के प्रभारी श्री आर.पी. भटनागर प्राचार्य डाईट पन्ना द्वारा विगत दिवस संकुल केन्द्र मोहन्द्रा अन्तर्गत संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए श्री एच.एस. यादव प्रभारी प्राचार्य शा. उमावि मोहन्द्रा एवं श्री दुल्ली प्रसाद गौड सहायक अध्यापक शा. संस्कृत मा.शाला अम्हा द्वारा अपने पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने के कारण के कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। साथ ही श्री अमृतलाल तंतुवाय, सहायक अध्यापक शा.प्रा.शा. खिरवाटोला को दिनांक 24 अगस्त 2018 तथा श्री अनिल पटेल एवं अवध लाल पटेल कार्यवाहक जनशिक्षक मोहन्द्रा दिनांक 23 एवं 24 अगस्त 2018 को अवैधानिक रूप से अनुपस्थित रहने के दिवसों की वेतन को अवैतनिक करते हुए डाइजनाॅन किए जाने का आदेश जारी किया गया है। समाचार क्रमांक 436-2689

धुंआ रहित होगी किचिन शेड

पन्ना 31 अगस्त 18/जिले में भ्रमण के दौरान आयुक्त सागर संभाग सागर द्वारा समस्त विद्यालयों में गैस कनेक्सन उपलब्ध कराने के निर्देष दिये गये थे। जिसके पालन में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा राज्य समन्वयक मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम परिषद भोपाल को अर्द्धषासकीय पत्र प्रेषित किया गया था। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना की ब्याज की राषि से गैस कनेक्सन उपलब्ध कराने हेतु शासन से स्वीकृति चाही गयी थी। स्वीकृति प्राप्त होने पर जिले की 1650 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में गैस उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 31 अगस्त 2018 को जिला पंचायत में गैस डीलर्स की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें गैस कनेक्सन उपलब्ध कराने हेतु दरें चाही गयी।     बैठक में डायमण्ड गैस एजेन्सी पन्ना द्वारा 6977 रू0 तथा अन्य समस्त डीलर्स द्वारा 6980 रू0 में गैस कनेक्सन उपलब्ध कराने हेतु दरें प्रस्तुत की गयी। न्यूनतम दर 6977 होेने के कारण जिला आपूर्ति अधिकारी ने समस्त गैस डीलर्स को 6977 रू0 में गैस उपलब्ध कराने के निर्देष दिये है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मिश्र...

संकुल केन्द्र मैन्हा अन्तर्गत संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण लापरवाहों को नोटिस जारी एवं विभागीय जांच संस्थित

Image
पन्ना 31 अगस्त 18/जिला स्तरीय निरीक्षण दल प्रभारी श्री विष्णु त्रिपाठी डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा विगत दिवस संकुल केन्द्र मैन्हा अन्तर्गत संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इन निरीक्षण दलों का गठन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना द्वारा किया गया है। निरीक्षण में शासकीय हाईस्कूल मैन्हा में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य एवं समस्त कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेश जारी किए गए हैं।     इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि श्री बाल्मीकी बागरी अध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य शा. हाईस्कूल मैन्हा को 23 एवं 24 अगस्त को एवं श्री प्रदीप कुमार अवस्थी अध्यापक शा.मा.शाला अमरई कला को 18 अगस्त से 21 अगस्त तक तथा 24 अगस्त को अनुपस्थित पाए जाने पर इनके विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित की गयी है।     श्री रघुनाथ सिंह सहायक अध्यापक शा.मा.शा पौडीकला को 2 दिवस, श्री राजेश सिंह सहायक अध्यापक शा.प्रा.शाला मैन्हा को एक दिवस, श्री कुंजन सिंह अध्यापक एवं श्री बृजलाल सिंह सहायक अध्यापक हाईस्क...

तेंदूपत्ता संग्राहकों को 11.35 करोड़ रूपये की बोनस राशि वितरित मुख्य अतिथि श्री यादव ने मोबाईल पर क्लिक कर भेजी राशि

Image
पन्ना 31 अगस्त 18/तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2017 का बोनस वितरण कार्यक्रम प्रदेशभर के साथ-साथ जिले में भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय स्थित पाॅलीटेक्निक ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले के 20 हजार 616 तेंदूपत्ता संग्राहकों को कुल 11.35 करोड़ रूपये की बोनस राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री यादव द्वारा मोबाइल पर क्लिक कर राशि आॅनलाईन समितियों के खाते में भेजी गयी।     कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती की चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री यादव ने दोनों वन मण्डल अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके प्रयासों से ही जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस की इतनी बडी राशि मिली है। शासन ने एक ओर जहां आपकी परेशानियों को समझकर चरण पादुका, पानी की बोतल और साडियां दी हैं वहीं तेंदूपत्ता का लाभांश बोनस के रूप में दिया जा रहा है। उन्होंने इस राशि का उपयोग परिवार के कल्याण के लिए करने की अपील करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभक...

जिलेभर में मिल-बांचे कार्यक्रम आयोजित जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिकारियों ने भी किया बच्चों से संवाद

Image
पन्ना 31 अगस्त 18/शासन के निर्देशानुसार जिले की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मिल-बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य पंजीकृत वालेन्टियर्स ने संबंधित शाला पहुंचकर बच्चों से संवाद किया। इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव ने माध्यमिक शाला बल्देव मंदिर पन्ना, कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने प्राथमिक शाला सुकरात, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने प्राथमिक पटपरिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह ने माध्यमिक शाला बडागांव, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम ने माध्यमिक शाला धरमपुर, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री अशोक चतुर्वेदी ने माध्यमिक शाला राघवेन्द्र टोला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने माध्यमिक शाला मकरीकुठार तथा जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी ने माध्यमिक शाला रानीपुर पहुंचकर बच्चों से संवाद किया।     निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं वालेन्टियर का हार्दिक स्वाग...

जिले में अब तक 678.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 31 अगस्त 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 678.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 714.0 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 634.5 मि.मी., गुनौर में 558.2 मि.मी., पवई में 794.8 मि.मी., शाहनगर में 651.3 मि.मी. तथा अजयगढ में 752.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 714.0 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 806.7 मि.मी., गुनौर में 613.3 मि.मी., पवई में 749.0 मि.मी., शाहनगर में 775.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 625.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त 2018 को जिले की औसत वर्षा 14.4 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 2.0 मि.मी., गुनौर में 8.0 मि.मी. पवई में 4.6 मि.मी., शाहनगर में 25.4 मि.मी. तथा अजयगढ में 32.2 मि...

वैज्ञानिकों द्वारा गुखौर में उड़द प्रदर्शन फसलों पर भ्रमण कर दी तकनीकी सलाह

Image
पन्ना 31 अगस्त 18/कृषि विज्ञान केन्द्र वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ0 बी0 एस0 किरार के निर्देशन में डाॅ0 डी0पी0 सिंह एवं डाॅ0 आर0के0 जयासवाल द्वारा विगत दिवस ग्राम गुखौर में अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन उड़द के खेतों पर कृषकों के साथ भ्रमण किया गया। संगोष्ठी के दौरान कृषकों को वैज्ञानिकों ने बताया कि उड़द की फसल प्रमुख कीटों बिहारी रोमिल इल्ली, तम्बाकू इल्ली, फली बेधक फलीभृंग आदि इत्तिलयां फसल नुकसान पहुंचाती हैं। यह शुरू में पत्तियों को खाती हैं बाद में फूल एवं फलियों को हानि पहुंचाती हैं। जिसके नियंत्रण के लिए क्वलीनालफास 2 मिली प्रति लीटर पानी 500 लीटर या प्रोफेनोफास 50 ई.सी. 400 मिली प्रति एकड़ का घोल बनाकर छिड़काव करें।     उन्होंने बताया कि कुछ खेतों में खड़ी फसल में पीला मोजेक रोग का प्रकोप पाया गया जो सफेद मक्खी से फैलता है सफेद मक्खी एवं हरा फुदका के नियंत्रण के लिए थायोमेथाक्जाम या इमिडाक्लोप्रिड नामक दवा 80-100 मिली. दवा प्रति एकड़ 200 ली. पानी का घोल बनाकर छिड़काव करें। उड़द फसल के प्रमुख रोग मुख्यतः पीला चित्ता रोग, पर्णव्यकुंचन रोग, सर्कोस्पोरा पत्ती बंुदकी रोग, श्याम वर्ण, चारको...

अज्ञात फरार आरोपीगण पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 31 अगस्त 18/थाना कोतवाली जिला पन्ना के अपराध में फरार आरोपीगण अज्ञात की  गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।     प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ने फरार आरोपीगण अज्ञात को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 10 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेगुलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 425-2676

नेशनल लोक अदालत 8 सितंबर को

Image
पन्ना 31 अगस्त 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2018 की आगामी नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण भारत में 08 सितंबर 2018 को आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में जिला पन्ना में भी जिला न्यायालय स्तर तथा तहसील न्यायालयों में श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल मार्गदर्शन में 08 सितंबर 2018 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी ने बताया कि 08 सितंबर 2018 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) के अन्तर्गत एनआई एक्ट धारा 138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोड़कर) आदि अन्य मामले रखे जाना है।     उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय अपराध, एनआई एक्ट की धारा 138 के अन्तर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी, एमएसीटी प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलो...

मृतक के वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

Image
पन्ना 31 अगस्त 18/तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार दिनांक 01 जून 2018 को श्रीमती संगीता अहिरवार पति राकेश अहिरवार उम्र 27 वर्ष निवासी कृष्णाकल्याणपुर तहसील पन्ना जिला पन्ना की किसी जहरीले कीड के काटने से मृत्यु हो गई थी। तहसीलदार द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पन्ना जिला पन्ना में प्रकरण प्रस्तुत किया गया।     अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना ने तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों एवं उनके द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर मृतिका के निकटतम वैध वारिस पति श्री राकेश अहिरवार निवासी कृष्णाकल्याणपुर तहसील व जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। तहसीलदार पन्ना को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने के आदेश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 427-2678

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 31 अगस्त 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 5 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि ग्राम खिरवा निवासी मुन्नी बाई को उपचार के लिए 5 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 428-2679

शाला पिपरवाह में बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु द्वितीय किश्त की राशि जारी

Image
पन्ना 31 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला खनिज प्रतिष्ठान अन्तर्गत मा. शाला पिपरवाह में बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु 3 लाख 91 हजार 980 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गयी है। जिसमंे प्रथम किश्त एक लाख 95 हजार 990 रूपये की राशि पूर्व में जारी की गयी है।     उन्होंने बताया कि जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा प्रस्तुत उपयोगिता प्रमाण पत्र में प्रतिवेदित किया गया है कि कार्य प्रगतिरत है कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु राशि की आवश्यकता है जिसके अनुक्रम में माध्यमिक शाला पिपरवाह में बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु एक लाख 95 हजार 990 रूपये की द्वितीय किश्त जारी की गयी है। निर्माण एजेन्सी ग्राम पंचायत पिपरवाह को बनाया गया है। यह राशि जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अन्तर्गत जिला स्तर पर उपलब्ध राशि से विकलनीय होगी। समाचार क्रमांक 429-2680

इंजीनियरों ने दिया वीवीपैट का तकनीकी एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण

Image
पन्ना 31 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के मार्गदर्शन में आज जिला पंचायत में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त इंजीनियरों ने वीवीपैट का तकनीकी एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण जिले के अधिकारियों को प्रदान किया। भोपाल से आए इंजीनियर श्री अखिलेश सिंह चैहान एवं श्री हेमंत घोष जो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए थे उन्होंने ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण देते हुए उसकी तकनीकी बारीकियों एवं उसकी संपूर्ण कार्य प्रणालियों से जिले के अधिकारियों को अवगत कराया. कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह वीवीपैट का बारीकी से प्रशिक्षण ले और अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत समस्त शासकीय कर्मियों एवं अलग-अलग समूहों में इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करवाएं. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, ैक्ड श्री बीबी पांडे, विभिन्न तहसीलों के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, उच्च शिक्षा विभाग के प्रोफेसर, स्कूली शिक्षा विभाग के व्याख्याता उपस्थित हुए। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी प्रोफेसर एच.एस. शर्मा एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्...

ग्राम मोहनपुरवा में सिलाई/कढ़ाई केन्द्र का शुभारंभ

Image
पन्ना 31 अगस्त 18/श्री अरविन्द सिंह यादव जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि किरण विश्वकर्मा प्रशिक्षिका के निर्देशन में जीवन कौशल विकास के प्रशिक्षण के अंतर्गत ग्राम मोहनपुरवा में सिलाई/कढाई प्र्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण में निशा महाजन, खुशबू सेन, सोनिया यादव, तुलसी यादव कन्नू, यादव रमा, यादव दिप्ती, महाजन प्रशिक्षण उदघाटन अवसर पर उपस्थित रहीं।     इस अवसर पर लेखाधिकारी नेह़रू युवा केन्द्र पन्ना टी.आर. डडसेना ने कहा सिलाई /कढाई के अलावा प्रशिक्षणार्थी को महिला सशक्तीकरण एवं क्षमता वृद्वि कोशल विकास आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी है। श्री राम किशोर पटेल स्वंय सेवक ने कहा कि महिलाएं तीन माह तक नियमित प्रशिक्षिण केन्द्र में उपस्थ्ति रहें। समय समय पर कार्यालय द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। प्रशिक्षण उपरांत टेस्ट होंगे। जिसमें प्रशिक्षिणार्थी का पास होना जरूरी है और आचार, मुरब्बा, बारी आदि भी सिखाया जायेगा। समाचार क्रमांक 431-2682

मंत्री श्री भार्गव आज आएंगे देवेन्द्रनगर

पन्ना 31 अगस्त 18/मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण श्री गोपाल भार्गव 01 सितंबर 2018 को दोपहर 12 देवेन्द्रनगर जिला पन्ना पहुंचेंगे। वे देवेन्द्रनगर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मंत्री श्री भार्गव दोपहर बाद 3 बजे देवेन्द्रनगर से गढाकोटा जिला सागर के लिए प्रस्थान करेंगे। समाचार क्रमांक 432-2683

भारतीय डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ आज

Image
पन्ना 31 अगस्त 18/अधीक्षक डाकघर छतरपुर संभाग छतरपुर ने बताया है कि भारतीय डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक प्रारंभ किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 01 सितंबर 2018 को नई दिल्ली में किया जा रहा है। इसी तारतम्य में छतरपुर शहर में भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास श्रीमती ललिता यादव द्वारा नगरपालिका प्रांगण में दोपहर 2.30 बजे किया जाएगा। इसके साथ ही टीकमगढ, बल्देवगढ़ एवं नौगांव में भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में सभी सम्मानीयजनों से उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 433-2684                                           

एक अक्टूबर से मनाया जाएगा वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/प्रदेश में इस वर्ष भी एक से 7 अक्टूबर, 2018 तक वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जायेगा। ल¨ग¨ं में वन अ©र वन्य-प्राणिय¨ं के प्रति लगाव अ©र जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सप्ताह के द©रान विभिन्न आय¨जन के लिये अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आल¨क कुमार ने प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, राष्ट्रीय उद्यान के संचालक, समस्त वन मण्डलाधिकारिय¨ं क¨ निर्देश जारी कर दिये हैं। वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के द©रान प्रदेश में स्कूली छात्र-छात्राअ¨ं के लिये वन्य-प्राणी संरक्षण पर व्याख्यान, निबंध, पेंटिंग आदि विभिन्न प्रतिय¨गिताएँ ह¨ंगी। प्रत्येक परिक्षेत्र में 2 से अधिक संयुक्त वन प्रबंध समितियाँ कार्यक्रम आय¨जित करेंगी। कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय अ©र सांस्कृतिक धर¨हर का भी समावेश ह¨गा। स्थानीय भजन मण्डलिय¨ं द्वारा संरक्षण संबंधी गीत¨ं का गायन, स्थानीय कलाकार¨ं द्वारा गाँव के भवन¨ं की दीवार¨ं पर वन्य-प्राणिय¨ं का चित्रण अ©र वन्य-प्राणी पर केन्द्रित नाटिका का मंचन आदि कार्यक्रम भी ह¨ंगे। वन अधिकारी अ©र सेवानिवृत्त अधिकारी अपने क्षेत्र के विद्य...

जिले के विद्यार्थियों के लिए श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया भोपाल में आवश्यक दस्तावेज साथ में लाना अनिवार्य

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/श्रम पदाधिकारी ने बताया कि जिले के विद्यार्थियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल की मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जानी है। यह प्रक्रिया मुगालिया छाप नीलबड के पास स्थित विद्यालय भोपाल में 4 सितंबर 2018 से प्रारंभ होगी। दिनांक 04 सितंबर को कक्षा 6वीं के लिए, 05 सितंबर को कक्षा 7वीं एवं 9वीं के लिए तथा 06 सितंबर को कक्षा 8वीं एवं 11वीं के लिए प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी।     उन्होंने बताया कि श्रमोदय आवासीय विद्यालय मंे सभी कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज साथ में लाना अनिवार्य है। इन दस्तावेजों में पिछली कक्षा उत्तीर्ण अंकसूची, टीसी, आधार कार्ड, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग छात्र-छात्राओं का जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र, संबंधित छात्र/छात्रा के पिता/पालक का भवन एवं संनिर्माण मण्डल का श्रमिक पंजीयन कार्ड एवं पालक/अभिभावक का निवास प्रमाण हेतु वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेन्स/आधार कार्ड इन सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां एव...

जिले में अब तक 663.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 663.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 711.1 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 632.5 मि.मी., गुनौर में 550.2 मि.मी., पवई में 790.2 मि.मी., शाहनगर में 625.9 मि.मी. तथा अजयगढ में 719.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 711.1 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 806.7 मि.मी., गुनौर में 613.3 मि.मी., पवई में 749.0 मि.मी., शाहनगर में 775.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 611.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त 2018 को जिले की औसत वर्षा 11.5 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 3.0 मि.मी., गुनौर में 7.0 मि.मी. पवई में 18.4 मि.मी. तथा शाहनगर में 29.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की ग...

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक अब आज प्रातः 9 बजे से

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/संयुक्त कलेक्टर ने बताया है कि कलेक्टर महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में दिनांक 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया जाना था जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया। अब यह बैठक दिनांक 31 अगस्त 2018 को प्रातः 9 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी है।     उन्होंने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों, समस्त तहसीलदार/नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख, नजूल तहसीलदार पन्ना, मैनेजर ई-गवर्नेन्स एवं जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी को बैठक से संबंधित एजेण्डानुसार बिन्दुवार जानकारी सहित आयोजित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 402-2653

अनुसूचित जाति के बेरोजगारों को रोजगार के सुनहरे अवसर

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. पन्ना ने बताया है कि पन्ना जिले में अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए स्वरोजगार की विभिन्न योजनाएं संचालित है, जिनके तहत वर्ष 2018-19 में 314 लोगों को ऋण/मार्जिनमनी उपलब्ध कराने हेतु राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल द्वारा लक्ष्य दिये गये हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 50,000 से 10 लाख रूपये तक का ऋण 117 लोगों को, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 50,000 रूपये तक का ऋण 85 लोगों को, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में 50,000 से 2 करोड तक का ऋण 10 लोगों को, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 10 लाख से 2 करोड तक का ऋण 02 लोगों को एवं सावित्रीबाई फुले स्व सहायता समूह योजना में 20000 से 2 लाख प्रति सदस्य को 10-10 हितग्राहियों के 10 समूह को लाभांवित कराया जाना है।     उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में पूंजी लागत पर 30 प्रतिशत अधिकतम 02 लाख रुपये की मार्जिनमनी दी जाएगी एवं 5 प्रतिशत की दर से 7 वर्ष तक ब्याज अनुदान दिया जाएगा। इसी प्रकार मुख्यमंत...

छत्रसाल काॅलेज में ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी का प्रशिक्षण लोक निर्माण विभाग एवं सडक यूनिट के अधिकारी/कर्मचारी तथा गल्र्स काॅलेज की छात्राएं रही उपस्थित

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के मुख्य भवन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में 30 अगस्त 2018 को ईवीएम एवं वीवीपीएटी का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स डाॅ. एस.एस. राठौर प्राध्यापक हिन्दी एवं डाॅ. जे.के. वर्मा प्राध्यापक गणित द्वारा दिया गया। जिसमें लोक निर्माण विभाग के भवन एवं सडक यूनिट के 49 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में ईवीएम के साथ वीवीपीएटी को जोडकर मतदान प्रक्रिया के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्रायें भी उपस्थित रही।     प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में प्राचार्य छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना एवं सहायक नोडल अधिकारी डाॅ. एच.एस. शर्मा ने बताया की विभागवार निर्वाचन प्रशिक्षण दिनांक 27 अगस्त 2018 से सतत् दिया जा रहा है। जिसमें अभी तक उपसंचालक कृषि विभाग पन्ना, पशु चिकित्सा विभाग पन्ना एवं जल संसाधन विभाग पन्ना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। समाचार क्रमांक 404-2655

जिला स्तरीय विपणन कार्यदल की बैठक आज प्रातः 10 बजे से

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/नोडल एवं सचिव कृषि उपज मण्डी समिति पन्ना ने बताया है कि कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जिला स्तरीय विपणन कार्यदल की बैठक दिनांक 31 अगस्त 2018 को प्रातः 10 बजे से कलेक्टर सभागार पन्ना में आहूत की गयी है।     उन्होंने बताया कि कृषकों को एक निश्चित दूरी पर मण्डी सुविधा उपलब्ध कराने, उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने, कृषि उपज के मूल्य संर्वधन हेतु आवश्यक सुविधाओं के विकास के लिए योजना बनाने, कृषि आधिक्य का आंकलन कर मण्डियों में पहुंचाने हेतु अल्प माध्यम एवं दीर्घ अवधि में पूर्ण होने वाली कार्ययोजना प्रस्ताव के आवश्यक क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय विपणन कार्यदल की बैठक आहूत करने के निर्देश वरिष्ठालय से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 405-2656

विधानसभा क्षेत्र-58 पवई हेतु दल गठित कर दायित्व सौंपे

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने रिटर्निंग आफिसर 58 पवई के अन्तर्गत निर्वाचन प्रकोष्ठ गठित कर दायित्व सौंपे हैं। जिसमें कु. दीपा चतुर्वेदी नायब तहसीलदार पवई को प्रभारी अधिकारी एवं निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्यो का निर्वहन हेतु दायित्व सौंपे हैं। श्री संदीप सिंह नायब तहसीलदार शाहनगर को शिकायत एवं समाधान तथा निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्य, स्वीप नोडल प्रभारी (शाहनगर) का दायित्व सौंपा है। कु. आस्था चढार नायब तहसीलदार पवई को कानून व्यवस्था, फाईनल बाउंड ओवर से संबंधित कार्य वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों से संबंधित कार्य, स्वीप नोडल प्रभारी (पवई) का दायित्व सौंपा है। श्री शंकर कुशवाहा सहायक गे्रड-2 पवई को आयोग के नियमों-निर्देशों का संधारण एवं प्रस्तुतीकरण एवं कार्यवाही तथा श्री संजीव पटेल शिक्षक को मतदाता सूची से संबंधित समस्त कार्य का दायित्व सौंपा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि गठित दल विधानसभा क्षेत्र पवई-58 से संबंधित समस्त दायित्वों का निर्वहन करेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्रमांक 406-2657

आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 क्रय समिति गठित

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 से संबंधित विभिन्न प्रकार की निविदाएं जारी की गयी हैं। निविदा प्राप्त कर लिफाफा खोलने एवं तुलनात्मक पत्रक तैयार कर स्वीकृति संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु क्रय समिति गठित की गयी है। क्रय समिति में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पन्ना को रखा गया है। क्रय समिति के कार्य में सहयोग करने हेतु श्री देवेन्द्र सिंह सहायक कोषालय अधिकारी एवं श्री राजेश कुमार अहिरवार सहायक पेंशन अधिकारी पन्ना की ड्यूटी लगाई गयी है। समाचार क्रमांक 407-2658

शालाओं में ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम आज

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/जिले की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम का आयोजन 31 अगस्त 2018 को किया जाएगा। जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, पंजीकृत वालेन्टियर, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।      इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम की निर्धारित रूपरेखा के अनुसार शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं वालेन्टियर्स प्रातः 10 बजे संबंधित शालाओं में उपस्थित होंगे। उनके स्वागत के बाद प्रातः 10.30 बजे से 11.30 बजे तक वालेन्टियर्स द्वारा बच्चों से संवाद किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत संबंधित शाला की न्यूनतम कक्षा की पाठ्य पुस्तक से अथवा शाला पुस्कालय में उपलब्ध किसी रूचिकर पुस्तक के एक अंश/पाठ का वाचन कराया जाएगा। पढे गए अंश पर रूचिकर प्रश्न, सामूहिक परिचर्चा, पढने की कला से संबंधित बातचीत की जा सकती है। इसके अतिरिक्त वालेन्टियर्स कोई छोटी कहानी, किसी महापुरूष के प्रेरक प्रसंग, स्वयं के अनुभव, जीवन में सफलता हेतु पढाई के महत्व आदि...

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में आवेदन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 30 अगस्त 2018/ मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में किसानों को लाभान्वित करने के लिये आवेदन की अंतिम तिथि को 31 अगस्त तक बढाया गया है।     प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के डिफाल्टर कृषक सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे के लिये लागू की गई मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना की अवधि 31 अगस्त 2018 को समाप्त हो रही है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के किसान भाईयों से अंतिम तिथि का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए योजना का पूर्ण लाभ उठाने की अपील की है। समाचार क्रमांक 409-2660

निर्वाचक नामावली में दावे अ©र आपत्ति लिये जाने की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आय¨ग ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश की निर्वाचक नामावलिय¨ं में चल रहे द्वितीय विशेष सार पुनरीक्षण के लिए प्रदेश के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र¨ं के लिए दाव¨ं अ©र आपत्तिय¨ं क¨ प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त 2018 तक निर्धारित की है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके जिले के सभी युवाओं से अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से आज ही जुडवाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने जिले के सभी महत्वपूर्ण व्यक्तियों, भूतपूर्व निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आगामी चुनाव में खडे होने के इच्छुक सभी व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा है कि मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि अनिवार्य रूप से कर लेवें। मतदाता सूची में नाम नही होने पर अथवा किसी तरह के दावा-आपत्ति के संबंध में तत्काल अपना आवेदन संबंधित बीएलओ अथवा तहसीलदार को प्रस्तुत करें। समाचार क्रमांक 410-2661

रैपुरा तहसील में दिया गया मतदाता संतुष्टि पर्ची मषीन का प्रषिक्षण

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/सहायक संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन भट्ट एवं मास्टर ट्रेनर प्रमोद शुक्ला द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिये 30 अगस्त 2018 को रैपुरा तहसील में स्कूल परिसर, तहसील परिसर एवं अस्पताल परिसर में बहुतायत संख्या में युवक, युवतियों सहित सभी मतदाताओं को चुनाव हेतु वीवीपेट (वोटर वेरीफाई पेपर अॅाडिट ट्रायल) मषीन का प्रायोगिक प्रषिक्षण दिया गया। साथ ही बेलिट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट की जानकारी भी दी गई। जिसमें बताया गया कि वीवीपेट को कन्ट्रोल यूनिट से साथ ही वेलिट यूनिट को वीवीपेट से कनेक्ट किया जाता है।     सहायक संचालक उद्यान श्री भट्ट ने बताया कि सी (क्लोज) आर (रीजेल्ट) एवं सी (क्लीयर) को एक साथ दबाकर मषीन की पूर्व कमांड को रिसेट किया जाता है तथा वोटिंग के लिये मषीन जब तैयार हो जाती है तो कमांड बटन दबाने के बाद वोटर अपना मनचाहा मतदान कर सकते है। साथ ही वोटर जब अपना वोट करता है तो वो अपना वोट वीवीपेट मषीन मंे 7 सैकेन्ड तक देख सकता है। साथ ही वोटर द्वारा की गई वोटिंग की पर्ची भी निकलती है जो वीवीपेट मषीन के अंदर कट कर गिर जाती है। समाचार क्रमांक 411-2662 ...

खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य योजना फसलों का नया पंजीयन तीन चरणों मंे एक साथ

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य योजना अन्तर्गत नियत फसले धान, ज्वार, सोयाबीन, उडद, मक्का, कपास, मूंग, मूंगफली, तिल एवं रामतिल का नया पंजीयन तीन चरणों में एक साथ किया जाना है।     उन्होंने बताया कि प्रथम चरण 10 अगस्त से 21 अगस्त तक पूर्ण किया जा चुका है। द्वितीय चरण में 23 अगस्त से 04 सितंबर 2018 तक एवं तृतीय चरण में 05 से 11 सितंबर 2018 तक पंजीयन किया जाना है। इस वर्ष किसान पंजीयन को भू-अभिलेख के डाटाबेस पर आधारित किया गया है। पंजीयन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सभी कार्य दिवस मेें (रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोडकर) किया जाएगा। पंजीयन हेतु कृषकों को पंजीयन केन्द्रों पर दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा। जिसमें आधार नम्बर की छायाप्रति, समग्र परिवार आईडी तथा स्वयं का मोबाईल नम्बर। राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का एकल खाता (संयुक्त खाता मान्य नही) बैंक की ब्रान्च का नाम, आईएफएससी कोड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति इसके अतिरिक्त जिला सहकारी बैंक के खाते का विवरण उपलब्ध कराना होगा। भूमि खाते की जानकारी -...

बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु द्वितीय किश्त की राशि जारी

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला खनिज प्रतिष्ठान अन्तर्गत प्रा./मा. शाला हीरापुर में बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु 4 लाख 80 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गयी है। जिसमंे प्रथम किश्त 2 लाख 40 हजार रूपये की राशि पूर्व में जारी की गयी है।     उन्होंने बताया कि जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा प्रस्तुत उपयोगिता प्रमाण पत्र में प्रतिवेदित किया गया है कि कार्य प्रगतिरत है कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु राशि की आवश्यकता है जिसके अनुक्रम में प्राथमिक/माध्यमिक शाला हीरापुर में बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु एक लाख 92 हजार रूपये की द्वितीय किश्त जारी की गयी है। निर्माण एजेन्सी ग्राम पंचायत हीरापुर को बनाया गया है। यह राशि जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अन्तर्गत जिला स्तर पर उपलब्ध राशि से विकलनीय होगी। समाचार क्रमांक 413-2664

सशक्तवाहिनी योजना महिलाओं एवं बालिकाओं को पुलिस भर्ती परीक्षा तैयारी का प्रशिक्षण योग्य शिक्षक/कोचिंग संचालक कर सकते हैं आवेदन

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सशक्तवाहिनी योजनान्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस भर्ती परीक्षा की विशेष तैयारी के लिए निःशुल्क लिखित एवं शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाना है। निःशुल्क प्रशिक्षण में गणित, सामान्य ज्ञान एवं तर्क शक्ति आदि की तैयारी कराई जाती है।     सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास ने बताया है कि नये बैच का संचालन 01 सितंबर से 31 दिसंबर 2018 तक किया जा रहा है। नये बैच के अध्यापक कार्य हेतु अध्यापक कार्य में संलग्न योग्य शिक्षकों/कोचिंग संचालकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक शिक्षक/ कोचिंग संस्थान कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण महिला एवं बाल विकास मुख्य डाकघर के पास पन्ना में सम्पर्क कर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अध्यापक कार्य हेतु निर्धारित मानदेय भुगतान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर जिला कार्यक्रम अधिकारी / सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास जिला पन्ना के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 414-2665

वैज्ञानिकों द्वारा अरहर प्रदर्शन का भ्रमण एवं संगोष्ठी

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ0 बी0 एस0 किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, के निर्देशन में श्री डी0पी0 सिंह, डाॅ0 आर0के0 जायसवाल एवं वैज्ञानिकों द्वारा अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन अरहर का ग्राम रामपुर, हरदी एवं सिद्धपुर में विगत दिवस भ्रमण एवं कृषकांे के साथ संगोष्ठी की गई। अरहर प्रदर्शन में किस्म टी.जे.टी. 501, जैव उर्वरक, जैविक फफूंदनाशी दवाऐं एवं नींदा नियंत्रण हेतु क्यूजालोफाॅप पी इथाईल एवं कीट नियंत्रण हेतु जैविक दवा बिवेरिया बेसियाना दवाऐं प्रदाय की गई। वैज्ञानिकों ने कृषकों के साथ प्रदर्शन खेतों का भ्रमण किया और नींदाओं से होने वाले नुकसान से अवगत कराया।     वैज्ञानिकों ने बताया कि नींदा फसल बुवाई के 15-20 दिन के अंदर नियंत्रण करने से फसल की वृद्धि बहुत अच्छी होती है जिससे उत्पादन अधिक होता है। कृषकों को अरहर के प्रमुख कीट फली मक्खी, फली छेदक इल्ली, फली का मत्कुण, प्लूम मोथ एवं ब्रिस्टल भृंग आदि कीट अरहर को हानि पहुंचाते हैं। फल मक्खी फली का मत्कुण प्लूम मौथ के नियंत्रण हेतु डायमिथोएट 30 ई. सी. 300 मिली. मिथाईल इमेटान 25 ई. सी. 250 मिली. प्रति एक...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 20 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि ग्राम रानीपुरा निवासी श्री कमलेश कुमार को उपचार के लिए 20 हजार रूपये की सहायता दी गयी। समाचार क्रमांक 416-2667

मतदाता जागरूकता के लिए जिला स्तरीय वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के निर्देशन में जिले में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत 30 अगस्त 2018 को छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में जिले के 7 महाविद्यालयों से 12 प्रतियोगियों ने भाग लिया जबकि निबंध प्रतियोगिता में जिले से 15 प्रतियोगियों ने भाग लिया।     जिले के स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम कुमारी खुशबू मिश्रा छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, पक्ष में द्वितीय कुमारी प्रियंका मिश्रा शासकीय महाविद्यालय पवई, तथा पक्ष में तृतीय कुमारी बीनू द्विवेदी शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़ रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता के अंतर्गत विपक्ष में प्रथम श्री कौशलेंद्र खरे छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, विपक्ष में द्वितीय कुमारी खुशबू सेन शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना तथा विपक्ष में तृतीय श्री कमरु प्रसाद प्रजापति शासकीय महाविद्यालय अ...

पत्रकार¨ं की श्रद्धानिधि हुई 7 हजार गैर अधिमान्य पत्रकार¨ं का भी ह¨गा बीमा

Image
पन्ना 30 अगस्त 18/राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार अब प्रदेश के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकार¨ं की श्रद्धानिधि 6 हजार रूपये से बढ़ाकर 7 हजार रूपये प्रतिमाह कर दी गई है। श्रद्धानिधि के लिए न्यूनतम आयु सीमा 62 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष कर दी गई है। शासन ने पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा य¨जना में शामिल करने का निर्णय लिया है। य¨जना में प्रीमियम राशि का 50 प्रतिशत शासन द्वारा दिया जायेगा।

आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 अधिकारियों को सौंपे दायित्व

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए नोडल अधिकारी एवं सहयोगी नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।     उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा को आदर्श आचरण संहिता का पालन, व्हीएसटी, व्हीव्हीटी, एस.एस.टी, उड़नदस्ता से संबंधी समस्त कार्य, मतगणना स्थल एवं मतगणना व्यवस्था, निर्वाचन संबंधी बैठक/स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक, व्यय लेखा से संबंधित समस्त कार्य एवं एम्पलाई डाटाबेस फीडिंग एवं वेबकास्टिंग दायित्व सौंपते हुए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री बी.बी. पाण्डेय उप जिला निर्वाचन अधिकारी, श्रीमती ज्योति पाण्डेय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी पन्ना, सुश्री सरिता अग्रवाल सहायक आपूर्ति अधिकारी पन्ना, श्री राजीव सिंह जिला प्रबंधक तेजस्वनी परियोजना पन्ना, श्री ए.बी. साहू कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना, श्री ओ.पी. गुप्ता जिला कोषालय अधिकारी पन्ना, श्री मुकेश वर्मा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पन्ना, श्री पुष्पेन्द्र तिवारी मैनेजर ई-गवर्नेन्स...

अब बुसरा का दिल भी सामान्य धड़कता है

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/स्वस्थ जीवन के लिये दिल का धड़कना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी उसका सामान्य गति से धड़कना है। कई बार तनाव भरी दिनचर्या और अनियमित खान-पान के कारण इसकी गति असामान्य हो जाती है। लेकिन बुसरा अली को दिल की असामान्य धड़कन जन्म के साथ ही मिली।         पन्ना शहर के रानीगंज मोहल्ला निवासी श्री साकिर अली के यहां लगभग 07 वर्ष पूर्व बुसरा अला का जन्म हुआ। साकिर अली ने बताया कि बुसरा का जन्म नजदीकी जिले छतरपुर के मिषन अस्पताल में हुआ। जन्म के बाद ही उसकी मां उसकी आवाज सुनने के लिए उत्साहित थीं, लेकिन कुछ परेषानियों के कारण बुसरा को तीन दिन वेन्टीलेटर में रखने के बाद वह पहली बार रोई। डाॅक्टर्स ने बताया कि बुसरा के हार्ट में कुछ परेषानी है, बाहर जांच कराएं। जब बच्ची 3 माह की हुई तो झांसी के अस्पताल में उसकी जांच कराई। वहां डाॅक्टर्स ने बताया कि बुसरा के हृदय में छेद है। पर इसका इलाज 3-4 साल बाद करेंगे, तब तक छेद खुद से ही भर सकता है।       चार-पांच साल की उम्र में जब फिर से बच्ची की जांच कराई तो पता चला कि छेद भरने के बजाय धीरे-धीरे...

गुमशुदा बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम घोषित

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम अथवा अपहृत बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम की राशि घोषित की है। यह ईनाम की राशि बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग एवं संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी कराने में सहयोग देने वालों को दिया जाएगा।     पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना पवई अन्तर्गत गुमशुदा बालक भूरा उर्फ अनिल वंशकार पिता कन्छेदी उम्र 11 साल के अपराध में आरोपी संदेही सत्यप्रकाश चैधरी निवासी मुडवारी, जाहर चैधरी निवासी कुदरा पर 5-5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। इसी प्रकार थाना पवई अन्तर्गत कु. पार्वती बाई पिता मिहीलाल उम्र 13 साल के अपराध में आरोपी संदेही हकोली लोधी पर 5 हजार रूपये, कु. शीला बाई पिता प्राण सिंह उम्र 15 साल एवं कु. ममता बाई पिता कुट्टू पटेल उम्र 14 साल के अपराध में अज्ञात आरोपियों पर 5-5 हजार रूपये, कु. रचना बसोर उम्र 17 साल एवं कु. सविता पिता भगवान दास उम्र 16 साल के अपराध में अज्ञात आरोपियों पर 4-4 हजार रूपये, कु. ज्योति बसोर पिता पुन्नू बसोर उम्र 16 साल के अपरा...

शालाओं में ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम 31 अगस्त को

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया कि जिले की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार अपरिहार्य कारणों से ’’मिल बाॅंचें मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम की पूर्व निर्धारित तिथि 17 अगस्त 2018 की जगह 31 अगस्त 2018 तय की गयी है। कार्यक्रम दिवस की गतिविधियां 17 अगस्त की ही तरह निर्धारित समय पर की जाएगी। उन्होंने शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं से आशा की है कि ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम 31 अगस्त 2018 की तैयारी उत्सव की भांति अच्छी तरह से करेंगे। समाचार क्रमांक 391-2642

विभागीय परीक्षा वर्ष 2018 परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र पोर्टल से डाउनलोड कर प्राप्त करें

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/समस्त संबंधित अनुत्र्तीण परिवीक्षाधीन अधीनस्थ सेवा अधिकारियों एवं लेखा प्रशिक्षण शाला के परिक्षार्थियों की विभागीय परीक्षा वर्ष 2018 की परीक्षा (यूआईटी) आरजीपीव्ही परिसर में रविवार 9 सितंबर 2018 को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जा रही है।     प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला सागर ने समस्त परिक्षार्थियों को सूचित किया है कि संबंधितों के प्रवेश पत्र विभागीय पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र ूूूण्उचजतमंेनतलण्वतह से अपने नाम के समक्ष अंकित रोल नं. के लिंक पर क्लिक कर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र क्मअसले 010 फोन्ट में उपलब्ध हैं। प्रवेश पत्र पृथक से प्रेषित नहीं किए जाएंगे। समाचार क्रमांक 392-2643

आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 जिले में जेंडर रेशो बढ़ाने हेतु की जा रही विभिन्न कार्यवाहियां

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। जिसके तहत दिनांक 31 अगस्त 2018 तक दावा/आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जा रहा है जिसकी निरंतर माॅनीटरिंग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जा रही है। दिनांक 31 जुलाई 2018 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में मतदाताओं की कुल संख्या 683901 थी तथा जेंडर रेशो 878.52 एवं ईपी रेशो 60.47 था। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के अन्तर्गत प्राप्त दावे/आपत्ति की प्रतिदिन समीक्ष की जा रही है तथा अभी तक विधानसभा क्षेत्र  पवई-58 में 4250, गुनौर-59 में 4478 तथा पन्ना-60 में 5065 कुल 13793 दावे/आपत्ति के फार्म प्राप्त हुए हैं।     उन्होंने बताया कि जेंडर रेशो बढ़ाने हेतु जिले में स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत दिनांक 24 अगस्त 2018 को जिला स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गयी। जिसमें लगभग 2000 छात्र/छात्राओं/मतदाताओं ने भा लिया। इसी के साथ तहसील मुख्यालयों पर भी रैलियां आयोजित कर ...

विधानसभा क्षेत्र-60 पन्ना हेतु दल गठित कर दायित्व सौंपे

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने रिटर्निंग आफिसर 60 पन्ना के अन्तर्गत निर्वाचन प्रकोष्ठ गठित कर दायित्व सौंपे हैं। जिसमें कु. दिव्या जैन नायब तहसीलदार पन्ना को प्रभारी अधिकारी एवं निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्यो का निर्वहन हेतु दायित्व सौंपे हैं। इसी प्रकार श्री इन्द्रकुमार गौतम राजस्व निरीक्षक को शिकायत एवं समाधान तथा निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्य, श्री रज्जब मोहम्मद सहायक ग्रेड-3 को आयोग के नियमों-निर्देशों का संधारण एवं प्रस्तुतीकरण एवं कार्यवाही, श्री आशीष कुमार रैकवार सहायक गे्रड-3 को कानून व्यवस्था, फाईनल बाउंड ओवर से संबंधित कार्य वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों से संबंधित कार्य तथा श्री आदित्य नायक सहायक गे्रड-3 को मतदाता सूची से संबंधित समस्त कार्य का दायित्व सौंपा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि गठित दल विधानसभा क्षेत्र पन्ना-60 से संबंधित समस्त दायित्वों का निर्वाहन करेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्रमांक 394-2645

श्रमोदय आवासीय विद्यालय की मेरिट सूची अनुसार प्रवेश प्रक्रिया 4 सितंबर से

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/श्रम पदाधिकारी ने बताया है कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय की मेरिट सूची अनुसार दिनांक 04 सितंबर 2018 से प्रवेश प्रक्रिया हो रही है। दिनांक 4 सितंबर को कक्षा 6वीं, 5 सितंबर को कक्षा 7वीं, 6 सितंबर को कक्षा 8वीं 7 सितंबर को कक्षा 9वीं तथा 8 सितंबर को कक्षा 11वीं के विद्यालयों की प्रवेश प्रक्रिया मेरिट सूची के आधार पर सम्पन्न की जाएगी।     उन्होंने कहा है कि चयनित उम्मीदवार संबंधित दिनांक को प्रवेश हेतु पण्डित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय, ग्राम मुगालिया छाप भोपा में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी श्रमोदय विद्यालय की बेवसाईट ीजजचरूध्ध्ूूूण्ेीतंउवकंलअपकलंसंसण्उचण्हवअण्पद से एवं दूरभाष क्रमांक 0755-2552663 से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। समाचार क्रमांक 395-2646

मतदाता जागरूकता हेतु वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के दिशा निर्देशन में पन्ना जिले में महाविद्यालय एवं विद्यालय स्तर पर वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी अनुक्रम में आज छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाताओं की जागरूकता के संबंध में निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता का विषय था -’’लोकतंत्र के विकास में निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया कितनी सहायक है।’’ जबकि वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय था-’’निष्पक्ष मतदान से ही समर्थ भारत का निर्माण होगा।’’     इन प्रतियोगिताओं के संयोजक डॉ. एसएन त्रिपाठी थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर उषा मिश्रा ने की। निर्णायक के रुप में डॉक्टर उषा मिश्रा एवं डॉक्टर मनोरमा गुप्ता उपस्थित थे। स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय स्तर पर विजेता छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। महाविद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी खुशबू मिश्रा, द्वि...

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन आज पन्ना में

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने के अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी अनुक्रम में 29 अगस्त को पन्ना जिले के समस्त महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन संपन्न हुआ। स्थानीय स्तर पर इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 30 अगस्त को जिला स्तरीय वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला मुख्यालय पन्ना आना होगा।     जिले के स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय स्तर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता डाइट पन्ना में होगी जबकि छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय स्तर की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन दोपहर 12 से 4 बजे के मध्य होगा। पन्ना की विभिन्न तहसीलों के तहसीलदार एवं विभिन्न तहसीलों के क्षेत्रीय स्वीप नोडल अधिकारियों का यह दायित्व होगा कि वह तहसील स्तर पर विजेताओं को लेकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लें। एसडीएम पन्ना श्री बी.बी. पांडे ने समस्त अधिकारियों को...

विकासखण्ड स्तर पर मुख्यमंत्री कप खेलों का आयोजन शुरू खेल दिवस पर गुनौर में मुख्यमंत्री कप खेलों का हुआ आयोजन

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/खेल और युवा कल्याण विभाग जिला पन्ना के तत्वाधान में वर्ष 2018-19 में युवा अभियान अंतर्गत मुख्यमंत्री कप खेलों का आयोजन चार चरणों में किया जा रहा है। जिसमें विकासखण्ड स्तरीय आयोजन 29 अगस्त 2018 को खेल दिवस के अवसर पर विकासखण्ड गुनौर के उत्कृष्ट शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित कराया गया।     जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि विकासखण्ड शाहनगर में 01 सितंबर को, अजयगढ में 4 सितंबर को, पवई में 6 सितंबर को तथा विकासखण्ड पन्ना में 8 सितंबर को मुख्यमंत्री कप खेलांे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 वर्ष के अंदर के बालक/बालिका वर्ग आयु के खिलाडियों ने भाग लिया। इस आयोजन में 06 खेलों में खिलाडियों की सहभागिता कराई गई। जिसमें फुटबाल, ऐथलेटिक्स, कबड्डी, बाॅलीबाल, एवं कुश्ती, कराते खेल सम्मिलित है। विकासखण्ड स्तर पर चयनित खिलाडियों को जिला स्तर पर सम्मिलित कराया जायेगा, जिसके पश्चात स्थान प्राप्त खिलाडियों को संभाग एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भेजा जायेगा। खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।  समाचार क्रमांक...

उत्कृष्ट छात्रावासों में कोचिंग हेतु आवेदकों की काउन्सलिंग 01 सितंबर को

Image
पन्ना 29 अगस्त 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना ने बताया है कि उत्कृष्ट छात्रावासों में कोचिंग हेतु आवेदकों की काउन्सलिंग 01 सितंबर आयोजित की गयी है। जिला एवं खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट बालक/कन्या छात्रावासों में कोचिंग हेतु शिक्षकों की काउन्सलिंग जिला स्तरीय चयन समिति अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना के निर्देशानुसार जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गयी है। उन्होंने कहा है कि कोचिंग हेतु आवेदककर्ता निर्धारित तिथि व समय पर जिला पंचायत सभाकक्ष में काउन्सलिंग के लिए 01 सितंबर को दोपहर 12 तक उपस्थित होंवे। समाचार क्रमांक 399-2650