अब बुसरा का दिल भी सामान्य धड़कता है

पन्ना 29 अगस्त 18/स्वस्थ जीवन के लिये दिल का धड़कना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी उसका सामान्य गति से धड़कना है। कई बार तनाव भरी दिनचर्या और अनियमित खान-पान के कारण इसकी गति असामान्य हो जाती है। लेकिन बुसरा अली को दिल की असामान्य धड़कन जन्म के साथ ही मिली।

        पन्ना शहर के रानीगंज मोहल्ला निवासी श्री साकिर अली के यहां लगभग 07 वर्ष पूर्व बुसरा अला का जन्म हुआ। साकिर अली ने बताया कि बुसरा का जन्म नजदीकी जिले छतरपुर के मिषन अस्पताल में हुआ। जन्म के बाद ही उसकी मां उसकी आवाज सुनने के लिए उत्साहित थीं, लेकिन कुछ परेषानियों के कारण बुसरा को तीन दिन वेन्टीलेटर में रखने के बाद वह पहली बार रोई। डाॅक्टर्स ने बताया कि बुसरा के हार्ट में कुछ परेषानी है, बाहर जांच कराएं। जब बच्ची 3 माह की हुई तो झांसी के अस्पताल में उसकी जांच कराई। वहां डाॅक्टर्स ने बताया कि बुसरा के हृदय में छेद है। पर इसका इलाज 3-4 साल बाद करेंगे, तब तक छेद खुद से ही भर सकता है।

      चार-पांच साल की उम्र में जब फिर से बच्ची की जांच कराई तो पता चला कि छेद भरने के बजाय धीरे-धीरे और बड़ा होता जा रहा है। डाॅक्टर ने बताया कि इसका आॅपरेषन करना पडे़गा जिसका खर्च लगभग 2 लाख रूपये आएगा। यह सुनकर मेरी हिम्मत टूटने लगी। मैं छोटी सी किराने की दुकान चलाकर जैसे-तैसे अपना परिवार चला रहा था। आॅपरेषन का इतना मंहगा खर्च नहीं उठा सकता था, पर दूसरी तरफ बच्ची की तकलीफ भी नहीं देखी जा रही थी। दुखी मन से मैं वापिस घर आ गया। लेकिन जनवरी 2018 में मुझे पता चला कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य षिविर लगने वाला है। इसकी पूरी जानकारी के लिये मैं जिला अस्पताल गया, जहां डाॅ. सुबोध खम्परिया ने मुझे विस्तार पूर्वक जानकारी दी और षिविर में आकर परीक्षण कराने की सलाह भी दी। षिविर में बड़े-बड़े अस्पताल से डाॅक्टरों द्वारा मषीन से बुसरा का परीक्षण किया गया और कहा कि मेरी बच्ची का आॅपरेषन होगा। उन्होंने सभी प्रकार के जरूरी कागजात दिये, जिन्हें मैंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में अपने आवेदन के साथ जमा कर दिया। दो-तीन दिन के अंदर मेरी बच्ची के उपचार के लिए स्वीकृति मिल गयी। पन्ना जिला अस्पताल कार्यालय से आदेष प्राप्त कर शैलवी हाॅस्पिटल जबलपुर में 30 मार्च 2018 को मेरी बच्ची का सफल आॅपरेषन डाॅक्टर्स की टीम द्वारा किया गया। आज मेेरी बच्ची आॅपरेषन के बाद पूरी तरह स्वस्थ्य है। साकिर अली और उनका परिवार इसके लिए शासन द्वारा चलाई जा रही इस कल्याणकारी योजना और डाॅक्टर्स की पूरी टीम का सहर्ष धन्यवाद करते हैं।
समाचार क्रमांक 389-2640

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति