खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य योजना फसलों का नया पंजीयन तीन चरणों मंे एक साथ

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण 10 अगस्त से 21 अगस्त तक पूर्ण किया जा चुका है। द्वितीय चरण में 23 अगस्त से 04 सितंबर 2018 तक एवं तृतीय चरण में 05 से 11 सितंबर 2018 तक पंजीयन किया जाना है। इस वर्ष किसान पंजीयन को भू-अभिलेख के डाटाबेस पर आधारित किया गया है। पंजीयन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सभी कार्य दिवस मेें (रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोडकर) किया जाएगा। पंजीयन हेतु कृषकों को पंजीयन केन्द्रों पर दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा। जिसमें आधार नम्बर की छायाप्रति, समग्र परिवार आईडी तथा स्वयं का मोबाईल नम्बर। राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का एकल खाता (संयुक्त खाता मान्य नही) बैंक की ब्रान्च का नाम, आईएफएससी कोड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति इसके अतिरिक्त जिला सहकारी बैंक के खाते का विवरण उपलब्ध कराना होगा। भूमि खाते की जानकारी - खसरा, ऋणपुस्तिका, वनाधिकार पट्टे आदि के दस्तावेजी साक्ष्य की प्रति। भूमि स्वयं के नाम न होने पर भू-स्वामी के साथ निर्धारित प्रारूप में सिकमी, बटाई अनुबंध की प्रति। बैंक खाता, मोबाईल नम्बर एवं समग्र आईडी अनिवार्य है अर्थात यह नम्बर पंजीयन होने के बाद किसी दूसरे कृषक के लिए दर्ज नही हो पाएगा।
समाचार क्रमांक 412-2663
Comments
Post a Comment