गुमशुदा बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम घोषित
पन्ना 29 अगस्त 18/पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम अथवा अपहृत बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम की राशि घोषित की है। यह ईनाम की राशि बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग एवं संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी कराने में सहयोग देने वालों को दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना पवई अन्तर्गत गुमशुदा बालक भूरा उर्फ अनिल वंशकार पिता कन्छेदी उम्र 11 साल के अपराध में आरोपी संदेही सत्यप्रकाश चैधरी निवासी मुडवारी, जाहर चैधरी निवासी कुदरा पर 5-5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। इसी प्रकार थाना पवई अन्तर्गत कु. पार्वती बाई पिता मिहीलाल उम्र 13 साल के अपराध में आरोपी संदेही हकोली लोधी पर 5 हजार रूपये, कु. शीला बाई पिता प्राण सिंह उम्र 15 साल एवं कु. ममता बाई पिता कुट्टू पटेल उम्र 14 साल के अपराध में अज्ञात आरोपियों पर 5-5 हजार रूपये, कु. रचना बसोर उम्र 17 साल एवं कु. सविता पिता भगवान दास उम्र 16 साल के अपराध में अज्ञात आरोपियों पर 4-4 हजार रूपये, कु. ज्योति बसोर पिता पुन्नू बसोर उम्र 16 साल के अपराध में सन्देही लल्लू कुम्हार पिता जीवन कुम्हार तथा कु. भारती पिता राजकुमार कोरी उम्र 17 साल के अपराध में अज्ञात आरोपियों पर 2-2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। आरोपियों को जो कोई विधि संगत शक्तियों का प्रयोग कर गिरफ्तार कराएगा या बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग करेगा या गिरफ्तार करने एवं बालक/बालिकाओं की सूचना देगा उसे पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। ईनाम वितरण पर पुलिस अधीक्षक पन्ना का अंतिम निर्णय होगा। इस निर्णय के विरूद्ध किसी भी न्यायालय में अपीलीय कार्यवाही का अधिकारी वादियों को नहीं होगा।
समाचार क्रमांक 390-2641
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना पवई अन्तर्गत गुमशुदा बालक भूरा उर्फ अनिल वंशकार पिता कन्छेदी उम्र 11 साल के अपराध में आरोपी संदेही सत्यप्रकाश चैधरी निवासी मुडवारी, जाहर चैधरी निवासी कुदरा पर 5-5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। इसी प्रकार थाना पवई अन्तर्गत कु. पार्वती बाई पिता मिहीलाल उम्र 13 साल के अपराध में आरोपी संदेही हकोली लोधी पर 5 हजार रूपये, कु. शीला बाई पिता प्राण सिंह उम्र 15 साल एवं कु. ममता बाई पिता कुट्टू पटेल उम्र 14 साल के अपराध में अज्ञात आरोपियों पर 5-5 हजार रूपये, कु. रचना बसोर उम्र 17 साल एवं कु. सविता पिता भगवान दास उम्र 16 साल के अपराध में अज्ञात आरोपियों पर 4-4 हजार रूपये, कु. ज्योति बसोर पिता पुन्नू बसोर उम्र 16 साल के अपराध में सन्देही लल्लू कुम्हार पिता जीवन कुम्हार तथा कु. भारती पिता राजकुमार कोरी उम्र 17 साल के अपराध में अज्ञात आरोपियों पर 2-2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। आरोपियों को जो कोई विधि संगत शक्तियों का प्रयोग कर गिरफ्तार कराएगा या बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग करेगा या गिरफ्तार करने एवं बालक/बालिकाओं की सूचना देगा उसे पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। ईनाम वितरण पर पुलिस अधीक्षक पन्ना का अंतिम निर्णय होगा। इस निर्णय के विरूद्ध किसी भी न्यायालय में अपीलीय कार्यवाही का अधिकारी वादियों को नहीं होगा।
समाचार क्रमांक 390-2641
Comments
Post a Comment