मतदाता जागरूकता हेतु वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

इन प्रतियोगिताओं के संयोजक डॉ. एसएन त्रिपाठी थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर उषा मिश्रा ने की। निर्णायक के रुप में डॉक्टर उषा मिश्रा एवं डॉक्टर मनोरमा गुप्ता उपस्थित थे। स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय स्तर पर विजेता छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। महाविद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी खुशबू मिश्रा, द्वितीय कुमारी शिवानी जरिया, एवं तृतीय श्री नितिन कुमार यादव रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम स्थान कुमारी खुशबू मिश्रा ने प्राप्त किया जबकि विपक्ष में प्रथम स्थान श्री कौशलेंद्र खरे को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन प्रो0 एसएन त्रिपाठी ने किया।
समाचार क्रमांक 396-2647
Comments
Post a Comment