तेंदूपत्ता संग्राहकों को 11.35 करोड़ रूपये की बोनस राशि वितरित मुख्य अतिथि श्री यादव ने मोबाईल पर क्लिक कर भेजी राशि

पन्ना 31 अगस्त 18/तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2017 का बोनस वितरण कार्यक्रम प्रदेशभर के साथ-साथ जिले में भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय स्थित पाॅलीटेक्निक ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले के 20 हजार 616 तेंदूपत्ता संग्राहकों को कुल 11.35 करोड़ रूपये की बोनस राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री यादव द्वारा मोबाइल पर क्लिक कर राशि आॅनलाईन समितियों के खाते में भेजी गयी।

    कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती की चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री यादव ने दोनों वन मण्डल अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके प्रयासों से ही जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस की इतनी बडी राशि मिली है। शासन ने एक ओर जहां आपकी परेशानियों को समझकर चरण पादुका, पानी की बोतल और साडियां दी हैं वहीं तेंदूपत्ता का लाभांश बोनस के रूप में दिया जा रहा है। उन्होंने इस राशि का उपयोग परिवार के कल्याण के लिए करने की अपील करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम गुनौर विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि का वितरण अन्त्योदय की अवधारणा का ही एक हिस्सा है। जिसके माध्यम से जरूरतमंद और विकास की धारा से छूटे हुए लोगों को विकास की मुख्यधारा में जोडने का प्रयास किया जा रहा है।

    कार्यक्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने सभी हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह हर्ष का विषय है कि लगभग सवा साल के अन्दर मध्यप्रदेश शासन द्वारा बोनस की बडी राशि का वितरण तेंदूपत्ता संग्राहकों को किया गया है। शासन का पूरा प्रयास है कि वन में रहने वाले तथा वनों पर आश्रित लोगांे को भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। इस उद्देश्य से शासन द्वारा आपके कल्याण के लिए अनेकों नई योजनाएं लायी गयी हैं। इन्ही में एक मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना है। अब तक जिन्होंने अपना पंजीयन नही कराया है वे यथाशीघ्र पंचायत सचिव से सम्पर्क कर अपना पंजीयन कराएं और योजना का लाभ उठाएं। साथ ही उन्होंने बोनस की राशि का सद्प्रयोग करने की अपील की।

    कार्यक्रम में वन मण्डलाधिकारी उत्तर श्री एन.एस. यादव एवं वन मण्डलाधिकारी दक्षिण श्रीमती मीना कुमारी मिश्रा द्वारा अपने-अपने वन मण्डल के अन्तर्गत लाभान्वित हितग्राहियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही वनों पर आश्रित लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह द्वारा हितग्राहियों से बोनस में मिली राशि का उपयोग परिवार के जीवन स्तर सुधार में करने का आग्रह किया गया। जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम ने कहा कि आज तेंदूपत्ता संग्राहकों को मूल राशि से ज्यादा राशि का बोनस मिल रहा है। शासन अमीर और गरीब के बीच की खाई को पाटने हेतु निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहक तभी तक हैं जब तक तेंदूपत्ता तथा अन्य उपयोगी वृक्ष वनों में मौजूद हैं। इस तरह उन्होंने सभी से वन को बचाने की अपील की। जिला सहकारी प्रेस के अध्यक्ष श्री बृजेन्द्र गर्ग ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा शासन द्वारा प्रदाय की जा रही चरण पादुकाओं के संबंध में भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही हैं इनसे सतर्क रहें और अफवाहों से बचें। श्री आशुतोष महदेेले ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों की तकलीफ को संवेदनशीलता से समझ कर शासन ने आपके लिए योजनाएं लायी है और बोनस राशि का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्या. उत्तर एवं दक्षिण वन मण्डल के अध्यक्ष, भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी श्री सलिल गर्ग, एसडीओ वन श्री नरेन्द्र सिंह सहित वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण एवं बडी संख्या में हितग्राही मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन श्री राजकुमार वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मौजूद हितग्राहियों के समक्ष नवीन वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन भी किया गया।
समाचार क्रमांक 421-2672    

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति