मतदाता जागरूकता के लिए जिला स्तरीय वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

जिले के स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम कुमारी खुशबू मिश्रा छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, पक्ष में द्वितीय कुमारी प्रियंका मिश्रा शासकीय महाविद्यालय पवई, तथा पक्ष में तृतीय कुमारी बीनू द्विवेदी शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़ रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता के अंतर्गत विपक्ष में प्रथम श्री कौशलेंद्र खरे छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, विपक्ष में द्वितीय कुमारी खुशबू सेन शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना तथा विपक्ष में तृतीय श्री कमरु प्रसाद प्रजापति शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़ रहे। जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय था,-’’निष्पक्ष मतदान से ही समर्थ भारत का निर्माण होगा।’’ जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में कुल 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिन में प्रथम स्थान कुमारी खुशबू मिश्रा छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना तथा द्वितीय स्थान कुमारी शिवानी जरिया छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना एवं तृतीय स्थान कुमारी सुमन वर्मा शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना का रहा। प्रतियोगिताओं के निर्णायक दल में जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव, पन्ना तहसील के स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर एस.एन. त्रिपाठी एवं हिंदी के प्रोफेसर राजीव सिंह शामिल रहे।
समाचार क्रमांक 417-2668
Comments
Post a Comment