
पन्ना 31 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के मार्गदर्शन में आज जिला पंचायत में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त इंजीनियरों ने वीवीपैट का तकनीकी एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण जिले के अधिकारियों को प्रदान किया। भोपाल से आए इंजीनियर श्री अखिलेश सिंह चैहान एवं श्री हेमंत घोष जो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए थे उन्होंने ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण देते हुए उसकी तकनीकी बारीकियों एवं उसकी संपूर्ण कार्य प्रणालियों से जिले के अधिकारियों को अवगत कराया. कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह वीवीपैट का बारीकी से प्रशिक्षण ले और अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत समस्त शासकीय कर्मियों एवं अलग-अलग समूहों में इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करवाएं. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, ैक्ड श्री बीबी पांडे, विभिन्न तहसीलों के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, उच्च शिक्षा विभाग के प्रोफेसर, स्कूली शिक्षा विभाग के व्याख्याता उपस्थित हुए। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी प्रोफेसर एच.एस. शर्मा एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक 430-2681
Comments
Post a Comment