ग्राम मोहनपुरवा में सिलाई/कढ़ाई केन्द्र का शुभारंभ
पन्ना 31 अगस्त 18/श्री अरविन्द सिंह यादव जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि किरण विश्वकर्मा प्रशिक्षिका के निर्देशन में जीवन कौशल विकास के प्रशिक्षण के अंतर्गत ग्राम मोहनपुरवा में सिलाई/कढाई प्र्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण में निशा महाजन, खुशबू सेन, सोनिया यादव, तुलसी यादव कन्नू, यादव रमा, यादव दिप्ती, महाजन प्रशिक्षण उदघाटन अवसर पर उपस्थित रहीं। इस अवसर पर लेखाधिकारी नेह़रू युवा केन्द्र पन्ना टी.आर. डडसेना ने कहा सिलाई /कढाई के अलावा प्रशिक्षणार्थी को महिला सशक्तीकरण एवं क्षमता वृद्वि कोशल विकास आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी है। श्री राम किशोर पटेल स्वंय सेवक ने कहा कि महिलाएं तीन माह तक नियमित प्रशिक्षिण केन्द्र में उपस्थ्ति रहें। समय समय पर कार्यालय द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। प्रशिक्षण उपरांत टेस्ट होंगे। जिसमें प्रशिक्षिणार्थी का पास होना जरूरी है और आचार, मुरब्बा, बारी आदि भी सिखाया जायेगा।
समाचार क्रमांक 431-2682
Comments
Post a Comment