धुंआ रहित होगी किचिन शेड

पन्ना 31 अगस्त 18/जिले में भ्रमण के दौरान आयुक्त सागर संभाग सागर द्वारा समस्त विद्यालयों में गैस कनेक्सन उपलब्ध कराने के निर्देष दिये गये थे। जिसके पालन में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा राज्य समन्वयक मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम परिषद भोपाल को अर्द्धषासकीय पत्र प्रेषित किया गया था। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना की ब्याज की राषि से गैस कनेक्सन उपलब्ध कराने हेतु शासन से स्वीकृति चाही गयी थी। स्वीकृति प्राप्त होने पर जिले की 1650 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में गैस उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 31 अगस्त 2018 को जिला पंचायत में गैस डीलर्स की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें गैस कनेक्सन उपलब्ध कराने हेतु दरें चाही गयी।

    बैठक में डायमण्ड गैस एजेन्सी पन्ना द्वारा 6977 रू0 तथा अन्य समस्त डीलर्स द्वारा 6980 रू0 में गैस कनेक्सन उपलब्ध कराने हेतु दरें प्रस्तुत की गयी। न्यूनतम दर 6977 होेने के कारण जिला आपूर्ति अधिकारी ने समस्त गैस डीलर्स को 6977 रू0 में गैस उपलब्ध कराने के निर्देष दिये है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मिश्रा द्वारा दिनांक 08 सितम्बर 2018 को विकासखण्ड मुख्यालय (जनपद षिक्षा केन्द्र) पर गैस कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र लेते हुये डाक्यूमेन्टेषन पूर्ण कराने के निर्देष दिये हैं। इस दिन संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक गैस कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र (जिसमें विद्यालय की सील लगी हो तथा प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर हो), प्रधानाध्यापक का वोटर आईडी तथा शाला प्रबंधन समिति के बैंक खाते की पासबुक की फोटो काॅपी खाता नम्बर हेतु प्रस्तुत करना होगा। डाक्यूमेन्टेषन के पष्चात तीन दिवस बाद संबंधित विद्यालयों को गैस कनेक्सन उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें दो रिफिल किये हुये गैस सिलेन्डर, रेगूलेटर, गैस पाईप, चूल्हा आईएसआई मार्क वाला बडी साईज का प्रदाय किया जावेगा। उपरोक्त दरों मे इन्सटालेषन चार्ज तथा बुकलेट का चार्ज भी सम्मिलित है। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीष कुमार मिश्रा सहित जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, प्रभारी अधिकारी मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी तथा गैस डीलर्स उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 437-2688

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति