कलेक्टर श्री खत्री पहुंचे प्राथमिक शाला सुकरात बच्चों से किया संवाद, रोचक प्रश्न पूछे, स्वच्छता से रहने के फायदे बताए और बांटी टाॅफियां

उन्होंने बच्चों से हिन्दी पाठ्य पुस्तक के एक अंश का वाचन कराया जिसका विषय स्वच्छता से संबंधित था। अंश को रोचक तरीके से समझाते हुए उन्होंने बच्चों को नियमित साफ-सफाई रखने की समझाईश दी, स्वच्छता से रहने के फायदे बताए। उन्होंने बच्चों से विभिन्न रोचक प्रश्न भी पूछे जिनका सही उत्तर देने वाले बच्चों को गिफ्ट तथा रूचिकर किताबें प्रदाय की गयी। कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि नियमित पढाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य गतिविधियां भी महत्वपूर्ण हैं। उनमें भी अपनी सहभागिता दिखाएं। बच्चों से जाना कि बडे होकर क्या बनना चाहते हैं। उनके सपनों को पूरा करने के लिए मन लगाकर पढने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा या बडा नही होता, उसे कितने बेहतर ढंग से किया जा सकता है यह विशेष होता है। उन्होंने सभी बच्चों को टाॅफियां भी वितरित की। साथ ही शाला प्रभारी एवं शिक्षकांे को अपना शैक्षणिक स्तर भी नियमित सुधारने के निर्देश दिए और कहा कि तभी बच्चों का शैक्षणिक स्तर सुधरेगा। उन्होंने बच्चों के पालकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने एवं बच्चों के साथ समय बिताने की अपील की। इस दौरान जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी, प्रो. श्री प्रमोद अवस्थी, शाला की प्राचार्य, बच्चों के पालक एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 434-2685
Comments
Post a Comment