विकासखण्ड स्तर पर मुख्यमंत्री कप खेलों का आयोजन शुरू खेल दिवस पर गुनौर में मुख्यमंत्री कप खेलों का हुआ आयोजन
पन्ना 29 अगस्त 18/खेल और युवा कल्याण विभाग जिला पन्ना के तत्वाधान में वर्ष 2018-19 में युवा अभियान अंतर्गत मुख्यमंत्री कप खेलों का आयोजन चार चरणों में किया जा रहा है। जिसमें विकासखण्ड स्तरीय आयोजन 29 अगस्त 2018 को खेल दिवस के अवसर पर विकासखण्ड गुनौर के उत्कृष्ट शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित कराया गया।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि विकासखण्ड शाहनगर में 01 सितंबर को, अजयगढ में 4 सितंबर को, पवई में 6 सितंबर को तथा विकासखण्ड पन्ना में 8 सितंबर को मुख्यमंत्री कप खेलांे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 वर्ष के अंदर के बालक/बालिका वर्ग आयु के खिलाडियों ने भाग लिया। इस आयोजन में 06 खेलों में खिलाडियों की सहभागिता कराई गई। जिसमें फुटबाल, ऐथलेटिक्स, कबड्डी, बाॅलीबाल, एवं कुश्ती, कराते खेल सम्मिलित है। विकासखण्ड स्तर पर चयनित खिलाडियों को जिला स्तर पर सम्मिलित कराया जायेगा, जिसके पश्चात स्थान प्राप्त खिलाडियों को संभाग एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भेजा जायेगा। खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।
समाचार क्रमांक 398-2649
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि विकासखण्ड शाहनगर में 01 सितंबर को, अजयगढ में 4 सितंबर को, पवई में 6 सितंबर को तथा विकासखण्ड पन्ना में 8 सितंबर को मुख्यमंत्री कप खेलांे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 वर्ष के अंदर के बालक/बालिका वर्ग आयु के खिलाडियों ने भाग लिया। इस आयोजन में 06 खेलों में खिलाडियों की सहभागिता कराई गई। जिसमें फुटबाल, ऐथलेटिक्स, कबड्डी, बाॅलीबाल, एवं कुश्ती, कराते खेल सम्मिलित है। विकासखण्ड स्तर पर चयनित खिलाडियों को जिला स्तर पर सम्मिलित कराया जायेगा, जिसके पश्चात स्थान प्राप्त खिलाडियों को संभाग एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भेजा जायेगा। खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।
समाचार क्रमांक 398-2649
Comments
Post a Comment